.

SL vs AUS: पैट कमिंस की गेंद पर चोटिल हुए करुणारत्ने, अस्पताल में भर्ती

पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया (Australia) की ओर से दिए गए 543 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम 30 ओवर में बिना विकेट खोए 80 रन बना चुकी थी. कप्तान टिम पेन ने 31वें ओवर की जिम्मेदारी तेज गेंदबाज पैट कंमिंस (Pat Cummins) को सौंपी.

News Nation Bureau
| Edited By :
02 Feb 2019, 03:27:09 PM (IST)

नई दिल्ली:

ऑस्ट्रेलिया (Australia) दौरे पर पहुंची श्रीलंका टीम कैनबरा में अपना दूसरा टेस्ट मैच खेल रही है. इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन श्रीलंका टीम के सलामी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने (Dimuth Karunaratne) बेहद गंभीर तरीके से चोटिल हो गए हैं. पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया (Australia) की ओर से दिए गए 543 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम 30 ओवर में बिना विकेट खोए 80 रन बना चुकी थी. कप्तान टिम पेन ने 31वें ओवर की जिम्मेदारी तेज गेंदबाज पैट कंमिंस (Pat Cummins) को सौंपी. पहली 3 गेंद खाली निकालने के बाद पैट पैट कंमिंस (Pat Cummins) ने चौथी गेंद बाउंसर डाली, पैट कंमिंस (Pat Cummins) की एक गेंद टप्पा खाने के बाद तेजी से उठी, जो सीधा बल्लेबाजी कर रहे दिमुथ करुणारत्ने (Dimuth Karunaratne) को गर्दन के पीछे जा लगी. गेंद इतनी तेज दिमुथ करुणारत्ने (Dimuth Karunaratne) के हेलमेट से टकराई की वह तुरंत ही मैदान पर गिर पड़े.

दिमुथ करुणारत्ने (Dimuth Karunaratne) ने बचने की कोशिश की लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए. गेंद उनकी गर्दन के थोड़ा सा ऊपर लगी. 

और पढ़ें: IND vs NZ: वेलिंगटन में धोनी की वापसी, जीत के साथ सीरीज का अंत करना चाहेगी भारतीय टीम 

दिमुथ करुणारत्ने (Dimuth Karunaratne) को तुरंत अस्पताल ले जाया गया है जहां उनकी जांच चल रही है. जब यह घटना घटी उस वक्त बाएं हाथ का यह बल्लेबाज 85 गेंदों पर 46 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहा था.

जब मैदान पर टीम फिजियो दिमुथ करुणारत्ने (Dimuth Karunaratne) को देखने आए उस वक्त वह होश में थे और उन्हें स्ट्रेचर पर बाहर लेकर गए. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने अपनी पहली पारी में 534/5 रन बना कर पारी घोषित की. वहीं दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक श्रीलंका की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 123 रन बना लिए हैं.

और पढ़ें: कुछ इस तरह से वैलेंटाइन डे की तैयारी कर रहे हैं 'विरुष्का', फैन्स के साथ शेयर की तस्वीर 

दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका के लिए कुशल परेरा (11) और धनंजय डि सिल्वा (1) रन बनाकर मैदान पर टिके हुए थे. श्रीलंका की टीम अभी भी 411 रनों से पीछे है.