.

IPL 2017: पांड्या भाइयों के बीच छिड़ा ट्विटर युद्ध, सहवाग ने दी प्रतिक्रियाएं

रविवार को भारत के दो क्रिकेटर भाईयों की जोड़ी हार्दिक और क्रुणाल पांड्या के बीच ट्विटर पर लड़ाई देखने को मिली। दोनों ने ऐसा ट्वीट किया, जिसे पढ़ने के बाद आपको भी लगेगा कि उनके बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है।

News Nation Bureau
| Edited By :
15 May 2017, 08:50:46 AM (IST)

नई दिल्ली:

रविवार को भारत के दो क्रिकेटर भाईयों की जोड़ी हार्दिक और क्रुणाल पांड्या के बीच ट्विटर पर लड़ाई देखने को मिली। दोनों ने ऐसा ट्वीट किया, जिसे पढ़ने के बाद आपको भी लगेगा कि उनके बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है।

इस झगड़े को नया मोड़ तब मिल गया, जब सोशल साइट पर काफी पॉपुलर वीरेंद्र सहवाग ने भी दोनों के लिए एक ट्वीट कर डाला। दरअसल, रविवार को हार्दिक पांड्या ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट डाला जिसपर उन्होंने लिखा 'कभी-कभार आपकी जिंदगी में जो लोग आपके बहुत करीब होते हैं वह आपको सबसे ज्यादा निराश करते हैं। यह सही नहीं है भाई।'

इसके थोड़ी ही देर बाद उनके बड़े भाई क्रुणाल ने रिट्वीट करते हुए जवाब दे दिया उन्होंने लिखा 'यह शुरुआत से ही नहीं होना चाहिए था। मैं बड़ा भाई हूं, ये जान लो। इसे बड़ा मुद्दा न बनाओ।'

@hardikpandya7 .@hardikpandya7, this shouldn't have happened in the first place. I am bade bhaiyya for a reason. Let's not make this a big issue!

— krunal pandya (@krunalpandya24) May 14, 2017

पूर्व ओपनर बैट्समैन वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट करके लिखा 'लगता है बाप बड़ा न भैया, सबसे बड़ा रुपैया। इस बात को ज्यादा सीरियसली ले लिया। लड़ो मत यार।'

Lagta hai ,"Baap Bada Na Bhaiyya, Sabse Bada Rupaiyya" - is gaane ko jyada hi seriously le liya .Lado mat yaar !#PandyaBrosFight https://t.co/VIyWjs2YnX

— Virender Sehwag (@virendersehwag) May 14, 2017


हार्दिक को मुंबई की ओर से खेलने के लिए 2015 में सिर्फ 10 लाख मिले थे, जबकि 2016 में क्रुणाल को मुंबई ने ही दो करोड़ में खरीदा था। शायद वीरू का इशारा इस ओर रहा हो। हाल ही में दोनों ने मुंबई में एक फ्लैट खरीदा है।

IPL 10 से जुड़ी हर खबर के लिए यहां क्लिक करें