.

कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में सरकार को 42 लाख रुपये की आर्थिक मदद देगा सौराष्ट्र क्रिकेट संघ

एससीए ने कोरोनावायरस के लिए बनाए गए प्रधानमंत्री राहत कोष और गुजरात मुख्यमंत्री राहत कोष में 42 लाख रुपये की मदद देने का ऐलान किया है.

IANS
| Edited By :
27 Mar 2020, 04:03:37 PM (IST)

अहमदाबाद:

सौराष्ट्र क्रिकेट संघ (एससीए) ने कोरोनावायरस के लिए बनाए गए प्रधानमंत्री राहत कोष और गुजरात मुख्यमंत्री राहत कोष में 42 लाख रुपये की मदद देने का ऐलान किया है. दोनों राहत कोष में 21-21 लाख रुपये दिया जाएगा. एससीए ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी.

ये भी पढ़ें- कपिल देव को उम्मीद, कोरोना वायरस से जंग जीत जाएगा भारत

एससीए को है देश के नागरिकों की चिंता
बयान में कहा गया है, "कोरोनावायरस के इस भयंकर समय में एससीए देश के नागरिकों की चिंता करती है. हम सभी भारतीयों से घर में रहने की अपील करते हैं." एससीए से पहले बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने भी राज्य सरकार को 25 लाख रुपये की मदद देने का ऐलान किया था. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी 50 लाख रुपये के चावल मुहैया कराने की बात कही थी.