.

VIDEO: सचिन तेंदुलकर ने बीच सड़क में महिला को पढ़ाया यातायात नियमों का पाठ, वीडियो वायरल

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सचिन बाइक पर पीछे बैठी महिला को हेलमेट पहनने की सलाह देते हुए दिख रहे हैं।

News Nation Bureau
| Edited By :
04 Nov 2017, 09:37:57 AM (IST)

नई दिल्ली:

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सचिन बाइक पर पीछे बैठी महिला को हेलमेट पहनने की सलाह देते हुए दिख रहे हैं।

सचिन तेंदुलकर ने शुक्रवार को तिरुवनंतपुरम में बाइक पर पीछे बैठी महिलाओं को हेलमेट पहनने की सलाह दी। तेंदुलकर ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो अपलोड किया है जो वायरल हो रहा है।

इसमें वह युवा युगल से हेलमेट पहनने को अपनी आदत का हिस्सा बनाने के लिये कह रहे हैं। तेंदुलकर ने अपनी कार रोककर इस महिला से कहा, पीछे बैठकर भी हेलमेट पहनो। सिर्फ बाइक चलाने वाले को ही हेलमेट क्यों पहनना चाहिए आपको भी हेलमेट पहनना चाहिए। आप भी घायल हो सकती हैं।

अपने ट्वीट में उन्होंने कहा, चालक या पीछे बैठने वाले, दोनों की जान कीमती है। कृपया हेलमेट पहनने को अपनी आदत में शुमार करो। मेरी राय में सुरक्षा के लिये हेलमेट पहनो।