.

जब 'सचिन-सचिन' की आवाज से गूंज उठा हॉकी विश्व का फाइनल

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने इस मौके पर कहा भारत में हॉकी विश्व कप के सफल आयोजन की सराहना की और भारत के नहीं होने के बावजूद पूरी तादाद में स्टेडियम में पहुंचे दर्शकों को धन्यवाद दिया.

News Nation Bureau
| Edited By :
17 Dec 2018, 09:25:28 AM (IST)

नई दिल्ली:

क्रिकेट के मैदान पर ‘सचिन-सचिन’ का शोर कोई नई बात नहीं है, लेकिन रविवार को हॉकी विश्व कप फाइनल के दौरान यहां कलिंगा स्टेडियम पर मास्टर ब्लास्टर के आते ही यह नारा गूंज उठा. नीदरलैंड्स और बेल्जियम के बीच फाइनल मैच देखने आए सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) मैच शुरू होने से करीब आधा घंटा पहले वीवीआईपी गैलरी में नजर आए तो उनकी तस्वीरें लेने की दर्शकों में होड़ लग गई.

इसके बाद मैच के हाफटाइम के दौरान जब वह मैदान पर उतरे तो कलिंगा स्टेडियम मानों वानखेड़े स्टेडियम में तब्दील हो गया और चारों तरफ ‘सचिन-सचिन’ का शोर सुनाई देने लगा. सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने इस मौके पर कहा भारत में हॉकी विश्व कप के सफल आयोजन की सराहना की और भारत के नहीं होने के बावजूद पूरी तादाद में स्टेडियम में पहुंचे दर्शकों को धन्यवाद दिया.

और पढ़ें: हॉकी विश्वकप: नीदरलैंड्स को हराकर बेल्जियम पहली बार बना विश्व चैंपियन

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने कहा, ‘इस तरह के टूर्नामेंट का भारत में होना और इतना सफल रहना काफी अच्छा है. इससे खेलों को बढ़ावा मिलेगा. मुझे यहां का माहौल देखकर बहुत अच्छा लग रहा है.’

उन्होंने कहा, ‘मैंने भारत और नीदरलैंड्स का क्वॉर्टर फाइनल मैच देखा. भारत की टीम युवा है, लेकिन उसने अच्छी चुनौती दी. मुझे यकीन है कि आने वाले समय में हम पदक जरूर जीतेंगे.’

और पढ़ें: बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने सादगी भरे अंदाज़ में पी कश्यप संग रचाई शादी, देखें PHOTOS 

दर्शक दीर्घा में मौजूद विदेशी जहां यह नजारा देखकर हैरान थे तो ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से हॉकी कवरेज के लिए आए खेल पत्रकारों को इसका तजुर्बा था. इंग्लैंड से आए रॉड गिलमोर ने कहा, ‘सचिन वाकई भारत में क्रिकेट का ही नहीं खेलों का भगवान हैं. रिटायर होने के इतने साल बाद भी उनका क्रेज बरकरार है.’