.

महिला क्रिकेट टीम पर हुई इनामों की बारिश

आईसीसी महिला विश्व कप में भारतीय महिला क्रिकेट टीम हार से निराश तो है लेकिन जिस तरह से टीम ने फाइनल में जगह बनाई और पूरे विश्वकप में खेल का प्रदर्शन किया।

News Nation Bureau
| Edited By :
25 Jul 2017, 02:16:22 PM (IST)

नई दिल्ली:

आईसीसी महिला विश्व कप में भारतीय महिला क्रिकेट टीम हार से निराश तो है लेकिन जिस तरह से टीम ने फाइनल में जगह बनाई और पूरे विश्वकप में खेल का प्रदर्शन किया। टीम इंडिया के प्रदर्शन को देखते हुए जहां बीसीसीआई उनके जोरदार स्वागत की तैयारी कर रही है तो वहीं इन खिलाड़ियों पर इनाम हर तरफ से इनामों की भी बारिश हो रही है।

बीसीसीआई द्वारा भारतीय टीम की प्रत्येक खिलाड़ी को पचास-पचास लाख रुपए दिए जाने की घोषणा की गई।

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने भारतीय रेलवे में नौकरी कर रही हर खिलाड़ी का प्रमोशन किए जाने की घोषणा की है।

रेलवे स्पोर्ट प्रमोशन बोर्ड की सेक्रेटरी ने कहा कि टीम की मौजूदा नीति के तहत हर खिलाड़ी को नकद पुरस्कार भी दिया जाएगा। भारतीय रेलवे में टीम की कप्तान मिताली राज, हरमनप्रीत कौर, एकता बिष्ट, पूनम राउत, पूनम यादव, सुषमा वर्मा, मोना मेश्राम, वेदा कृष्णमूर्ति, राजेश्वरी गायकवाड़ और नुजहत प्रवीन नौकरी करती हैं।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के इस बल्लेबाज ने लगाए एक ओवर में छह छक्के, ऐसा करने वाले छठे खिलाड़ी (वीडियो)

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हरमनप्रीत को पंजाब पुलिस में डीएसपी पद की पेशकश की है। इसके अलावा हरमनप्रीत के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री ने पांच लाख रुपये के नकद पुरस्कार की भी घोषणा की है।

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की हार पर ब्रिटिश पत्रकार ने उड़ाया मजाक तो सहवाग ने ऐसे की बोलती बंद

इसके अलावा सुषमा वर्मा को हिमाचल प्रदेश सरकार ने डीएसपी पद की पेशकश की है।