.

राजकोट टेस्ट : भारत ने 649 रनों पर पारी घोषित की, जाडेजा, कोहली ने लगाया शानदार शतक

अपने बल्लेबाजों की बेहतरीन पारियों के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को अपनी पहली पारी नौ विकेट के नुकसान पर 649 रनों पर घोषित कर दी।

IANS
| Edited By :
05 Oct 2018, 02:37:08 PM (IST)

नई दिल्ली:

अपने बल्लेबाजों की बेहतरीन पारियों के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को अपनी पहली पारी नौ विकेट के नुकसान पर 649 रनों पर घोषित कर दी। इसके साथ ही चायकाल की घोषणा कर दी गई। भारत ने इस पारी में कुल नौ विकेट गंवाए और 649 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करने के बाद अपनी पारी को घोषित कर दिया। रवींद्र जडेजा (100) और मोहम्मद शमी (2) नाबाद रहे।

सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में जारी इस मैच में भारत के इस विशाल स्कोर को खड़ा करने में जडेजा के अलावा, पृथ्वी शॉ (134) और कप्तान विराट कोहली (139) की शतकीय पारियों ने अहम भूमिका निभाई है।

इसके अलावा ऋषभ पंत और चेतेश्वर पुजारा भी शतक के करीब पहुंचे। पंत ने 92 और पुजारा ने 86 रन बनाए।

वेस्टइंडीज के लिए इस पारी में देवेंद्र बिशू ने सबसे अधिक चार विकेट लिए। शेरमन लेविस को दो सफलताएं मिली। शेनन गेब्रिएल, रोस्टन चेस और क्रेग ब्राथवैट को एक-एक विकेट मिला।