.

अश्विन ने लगाया काउंटी क्रिकेट का अपना पहला अर्धशतक, रणजी में ले सकते हैं हिस्सा

अश्विन ने मंगलवार को ही इंग्लैंड में वॉर्सेस्टशायर के लिए खेलते हुए अर्धशतकीय पारी खेली है। काउंटी क्रिकेट में अश्विन की यह पहली हाफ सेंचुरी है।

News Nation Bureau
| Edited By :
27 Sep 2017, 10:10:10 AM (IST)

नई दिल्ली:

इन दिन काउंटी क्रिकेट में व्यस्त भारत के स्टार गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन 6 अक्टूबर से चिन्नास्वामी स्टेडियम में आंध्र के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में तमिलनाडु की ओर खेल सकते हैं।

अश्विन फिलहाल इंग्लैंड में हैं और माना जा रहा है कि एक अक्टूबर को भारत लौटेंगे।

अश्विन ने मंगलवार को ही इंग्लैंड में वॉर्सेस्टशायर के लिए खेलते हुए अर्धशतकीय पारी खेली है। काउंटी क्रिकेट में अश्विन की यह पहली हाफ सेंचुरी है। 

अश्विन ने डरबन के खिलाफ डिविजन टू मैच के दौरान 130 गेंदों में 82 रनों की पारी खेली। वॉर्सेस्टरशायर की 335 रनों की पारी में अश्विन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।

यह भी पढ़ें: भारत ने 2019 फीफा अंडर-20 वर्ल्ड कप के लिए पेश की दावेदारी

अगले साल टीम इंडिया इंग्लैंड के दौर पर जा रही है। इस लिहाज से अश्विन को काउंटी के बहाने वहां की परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ होने का मौका मिला है। 

भारतीय टीम अगले साल जुलाई-सितंबर के बीच इंग्लैंज में होगी। इस दौरान टीम इंडिया को वहां तीन टी-20, तीन वनडे, और पांच टेस्ट खेलने हैं।

यह भी पढ़ें: सुंदरकांड-2: हनुमान का लंका दहन और अक्षय कुमार का वध, देंखें तस्वीर