.

दूसरी बार पापा बने अश्विन, जानें क्यों 5 दिन तक दुनिया से छुपाये रखी बेटी के जन्म की खबर

भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर आर अश्विन के लिए 2016 का साल किसी बेहद खास रहा।

News Nation Bureau
| Edited By :
27 Dec 2016, 07:00:59 PM (IST)

नई दिल्ली:

भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर आर अश्विन के लिए 2016 का साल बेहद खास रहा। चाहे बात ऑन फील्ड की हो या फिर ऑफ फील्ड की हो अश्विन के लिए साल 2016 बेहतरीन साबित हुआ है। अश्विन के लिए एक और खुशखबरी आई है उनके घर से। अश्विन दूसरी बार पिता बन गये हैं। उनकी पत्नी प्रीति ने एक बेटी को जन्म दिया है।

अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर और दुनिया के नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज बनने के बाद अश्विन की पत्नी प्रीति ने उन्हें सबसे बड़ा तोहफा दिया है। प्रीति ने एक प्यारी सी बेटी को 21 दिसंबर को जन्म दिया लेकिन इस कपल ने इस बात का खुलासा 26 दिसंबर को किया।

यह भी पढ़ें- डबल धमाल, साल के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर और टेस्ट क्रिकेटर बने आर अश्विन

प्रीति ने बेटी के जन्म की जानकारी खुद ट्वीट कर दी। प्रीति ने इस खुशी के बारें में 5 दिन बाद खुलासा करने के कारण का भी ट्वीट किया। प्रीति ने जानबूझकर ये खबर पहले सार्वजनिक नहीं की क्‍योंकि वह अश्विन के आर्इसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर बनने की खबर में खलल नहीं डालना चाहती थी।

इसके पहले अश्विन ने 25 दिसंबर को ट्वीट किया, 'उनकी पत्नी को किसी भी मजाकिया ट्वीट के साथ टैग न करें, क्योंकि उनके पास देखभाल के लिए इससे बढ़कर कई चीजें हैं....' फिर उनकी पत्नी प्रीति ने अश्विन के ट्वीट में बताई गई 'चीजों' का मतलब समझाया। प्रीति ने ट्वीट किया, 'चीजों से उनका मतलब है...#2'

By 'things' he meant 👶#2 https://t.co/v8Er74Z4Eu

— Prithi Ashwin (@prithinarayanan) December 26, 2016

प्रीति ने लिखा, 'मैंने 21 तारीख को दूसरे कैरम बेबी को जन्‍म दिया। उसने(बच्‍ची) चक्रवात के चलते राज्‍य के बंद और चेपॉक में टेस्‍ट क्रिकेट के पांच दिनों के गुजर जाने का इंतजार किया।'

I delivered carrom baby #2 on the 21st. She waited out a State-wide shut down thanks to the cyclone AND 5 days of Test cricket at Chepauk👩‍👧

— Prithi Ashwin (@prithinarayanan) December 26, 2016

यह भी पढ़ें-रणजी क्वार्टर फाइनल में नहीं खेलेंगे विजय, अश्विन

इतना ही नहीं इसके बाद एक और ट्वीट कर प्रीति ने कहा, 'जब हमने मैच जीता उस समय मुझे ख्‍याल आया कि कहीं चेपॉक में ही मुझे बेबी ना हो जाए और अगर ऐसा होता तो वो कोई कहानी ना बन जाए।' 'वो (बच्‍ची) अगले दिन आई। हम अप्‍पा के क्रिकेटर ऑफ द ईयर बनने के पलों को चुराना नहीं चाहते थे इसलिए आप लोगों को अब बता रही हूं.. हां यह लड़की है।'

I thought my water would break when we won that game and I was going to have the baby at Chepauk. Now, THAT would have been some story.

— Prithi Ashwin (@prithinarayanan) December 26, 2016

She arrived the next day. We Didn't want to steal Appas 'Cricketer of the Year' moment, so telling you guys now.

— Prithi Ashwin (@prithinarayanan) December 26, 2016

भारतीय टीम को चेपॉक स्टेडियम में जीत दर्ज कराने के बाद 22 दिसंबर को आईसीसी ने अश्विन को दो अवॉर्ड से नवाजा। उन्हें बेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर की गैरी सोबर्स ट्रॉफी मिली और बेस्ट टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब भी मिला।