.

विराट कोहली समेत टीम इंडिया के प्लेयर्स ने लगाई झाड़ू, देखें VIDEO

ईडन गार्डन में भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। रविवार को इसका तीसरा दिन था।

News Nation Bureau
| Edited By :
02 Oct 2016, 11:55:50 PM (IST)

कोलकाता:

टीम इंडिया ने गांधी जयंती के मौके पर रविवार को स्वच्छ भारत अभियान में हिस्सा लिया। प्लेयर्स ने ईडन गार्डन में झाड़ू लगाई और साफ-सफाई की। वहीं, बीसीसीआई अनुराग ठाकुर ने भी इसमें हिस्सा लिया।

अनुराग ठाकुर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर सफाई अभियान की फोटोज़ और वीडियो शेयर की। इसमें टीम इंडिया का कैप्टन विराट कोहली, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा और अन्य प्लेयर्स स्टेडियम की सफाई करते नज़र आ रहे हैं। टीम इंडिया के कोच अनिल कुंबले ने भी इसमें हिस्सा लिया।

On the appeal of PM @narendramodi ji, Indian Cricket team lead by @imVkohli participated in Swachh Bharat Abhiyan at iconic Eden Gardens. pic.twitter.com/Zb2ykcVU8z

— Lt. Anurag Thakur (@ianuragthakur) October 2, 2016

बता दें कि ईडन गार्डन में भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। रविवार को इसका तीसरा दिन था। वहीं, देशभर में 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की 147वीं जयंती मनाई गई। साथ ही पीएम मोदी के स्वच्छ भारत अभियान का 2 साल पूरा हो गया। इस अवसर पर पूरे देश में लोगों ने साफ-सफाई की।