.

राष्ट्रीय चयनकर्ता देवांग को बंगाल ड्रेसिंग रूम से निकाला गया, जानें पूरा मामला

बीसीसीआई (BCCI) राष्ट्रीय चयनकर्ता देवांग गांधी (National selector Devang Gandhi) को गुरुवार को बंगाल की ड्रेसिंग रूम (Bengal dressing room) में अनाधिकृत रूप से प्रवेश करने पर बाहर निकाल दिया गया.

IANS
| Edited By :
26 Dec 2019, 02:48:53 PM (IST)

kolkata:

बीसीसीआई (BCCI) राष्ट्रीय चयनकर्ता देवांग गांधी (National selector Devang Gandhi) को गुरुवार को बंगाल की ड्रेसिंग रूम (Bengal dressing room) में अनाधिकृत रूप से प्रवेश करने पर बाहर निकाल दिया गया. देवांग गांधी को यहां ईडन गार्डन्स मैदान (Eden Gardens ground) पर बंगाल और आंध्र के खिलाफ जारी रणजी ट्रॉफी मैच के दूसरे दिन मेजबान टीम के ड्रेसिंग रूम से बाहर किया गया. उन्हें रणजी ट्रॉफी मैच के बीसीसीआई भ्रष्टाचार निरोधक अधिकारी सौमेन कर्माकर ने बाहर निकाला. यह घटना उस समय की है जब बंगाल के सीनियर खिलाड़ियों ने देवांग के ड्रेसिंग रूम में प्रवेश करने को लेकर भ्रष्टाचार निरोधक प्रोटोकॉल पर सवाल उठाए.

यह भी पढ़ें ः साल 2020 का टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल यहां जान लीजिए

भ्रष्टाचार निरोधक प्रोटोकॉल के अनुसार मैच के लिए चुने गए खिलाड़ी और टीम सपोर्ट स्टाफ ही ड्रेसिंग रूम में मौजूद रह सकते हैं. पूर्व कप्तान मनोज तिवारी ने संवाददाताओं से कहा, हमें भ्रष्टाचार निरोधक प्रोटोकॉल की बातों को मानना होगा. एक राष्ट्रीय चयनकर्ता बिना अनुमति के टीम के ड्रेसिंग रूम में नहीं जा सकता. उन्होंने कहा, केवल चुने हुए खिलाड़ी और अधिकारी ही ड्रेसिंग रूम में प्रवेश कर सकते हैं. मनोज तिवारी की शिकायत पर देवांग को भ्रष्टाचार निरोधक अधिकारी द्वारा बंगाल की ड्रेसिंग रूम से बाहर कर दिया गया.