.

Mumbai T-20 League: सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को नॉर्थ मुंबई पैंथर्स ने खरीदा, नीलामी में मिली इतनी राशि

कई टीमों ने बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को खरीदने की कोशिश की लेकिन नॉर्थ मुंबई पैंथर्स ने अर्जुन के लिए पांच लाख रुपये की आखिरी बोली लगाई.

IANS
| Edited By :
05 May 2019, 06:54:14 AM (IST)

मुंबई:

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारत के पूर्व कप्तान सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई टी-20 लीग में आकाश टाइगर्स मुंबई वेस्टर्न सबर्ब ने पांच लाख रुपये की बोली लगाकर खरीद लिया है. लीग के दूसरे सीजन की नीलामी में अर्जुन तेंदुलकर एक लाख रुपये के बेस प्राइस के साथ उतरे थे. कई टीमों ने बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को खरीदने की कोशिश की लेकिन नॉर्थ मुंबई पैंथर्स ने अर्जुन के लिए पांच लाख रुपये की आखिरी बोली लगाई.

ये भी पढ़ें- ICC CWC 2019: युवराज सिंह ने इन दो देशों को बताया विश्व कप का प्रबल दावेदार, देखें युवी की TOP 3 टीम

इसके बाद नीलामी करा रहे चारू शर्मा ने दो नई टीमें आकाश टाइगर्स और इगल ठाणे स्ट्राइकर्स को अपॉर्च्यूनिटी टू मैच (ओटीएम) का इस्तेमाल करने का मौका दिया. दोनों टीमों ने इसका फायदा उठाया. इसलिए एक बैग में दो कार्ड रखे गए. मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) की एड हॉक समिति के सदस्य उन्मेष खानविल्कर ने एक कार्ड उठाया जिसमें आकाश टाइगर्स का नाम था. अर्जुन के पिता सचिन इस लीग के ब्रैंड एम्बेसडर हैं.