.

क्या संन्यास लेने वाले हैं महेंद्र सिंह धोनी? इस वायरल वीडियो ने लगाए कयास

वनडे सीरीज में धोनी का प्रदर्शन औसत रहा। वहीं, धीमी बल्लेबाजी की वजह से एक बार फिर वह निशाने पर आ गए। हालांकि, बाद में विराट कोहली और सुनील गावस्कर ने 'कैप्टन कूल' का बचाव भी किया।

News Nation Bureau
| Edited By :
18 Jul 2018, 01:24:47 PM (IST)

मुंबई:

17 जुलाई को तीसरे वनडे मैच में मेजबान इंग्लैंड ने भारतीय टीम को 8 विकेट से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली। सोशल मीडिया पर भारत की हार की चर्चा तो हो ही रही है, लेकिन एक वीडियो ने महेंद्र सिंह धोनी के फैंस को बुरी तरह डरा दिया है।

दरअसल, मैच हारने के बाद धोनी ने अंपायर से बात कर उनसे क्रिकेट बॉल ले ली। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। लोग माही के संन्यास को लेकर कयास लगा रहे हैं, क्योंकि कुछ ऐसा ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने से भी पहले किया था।

ये भी पढ़ें: Ind Vs Eng : इंग्लैंड ने भारत को 8 विकेट से हराकर जीती सीरीज

साल 2014 में धोनी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उस वक्त ऑस्ट्रेलिया के साथ मैच खेला गया था और टेस्ट ड्रॉ हो गया था। मैच के बाद धोनी ने एक स्टंप उखाड़ा और अपने साथ लेकर चले गए।

Plzz Don't do this again @msdhoni 💔😳 pic.twitter.com/T2nitmxOAc

— ADITYA (@Aditya__17) July 17, 2018

बता दें कि वनडे सीरीज में धोनी का प्रदर्शन औसत रहा। वहीं, धीमी बल्लेबाजी की वजह से एक बार फिर वह निशाने पर आ गए। हालांकि, बाद में विराट कोहली और सुनील गावस्कर ने 'कैप्टन कूल' का बचाव भी किया।

वहीं, धोनी के फैंस भी बुरी तरह डर गए हैं। कई यूजर्स ने ट्विटर पर इसकी चर्चा की है। यहां देखें धोनी के फैंस के ट्विट्स:

I am scared now....it is not the time for DHONI to retire ...please Dhoni ...stay ...
Dont make any announcement ...please please ...it will be end of my Childhood ...

— abhishek dwivedi (@abhishek_srkfan) July 17, 2018

I am scared now....it is not the time for DHONI to retire ...please Dhoni ...stay ...
Dont make any announcement ...please please ...it will be end of my Childhood ...

— abhishek dwivedi (@abhishek_srkfan) July 17, 2018

ये भी पढ़ें: विराट कोहली ने धोनी का किया बचाव, आलोचकों को कुछ इस तरह दिया जवाब