.

IND Vs AUS: कोलकाता वनडे में गेंदबाजों ने दिलाई टीम इंडिया को शानदार जीत, कुलदीप यादव ने लिया हैट्रिक

टीम इंडिया ने ईडन गार्डन्स स्टेडियम में जारी दूसरे वनडे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 253 रनों का लक्ष्य रखा है।

News Nation Bureau
| Edited By :
21 Sep 2017, 09:45:19 PM (IST)

highlights

  • भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में टीम इंडिया 2-0 से आगे
  • दूसरे वनडे में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 50 रनों से हराया
  • कुलदीप यादव और भुवनेश्वर कुमार ने लिए तीन-तीन विकेट

नई दिल्ली:

टीम इंडिया ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को 50 रनों से हरा दिया है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 253 रनों का लक्ष्य रखा था। लेकिन इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 43.1 ओवर में 202 रनों पर सिमट गई।

इस जीत के साथ ही पांच मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया 2-0 से आगे हो गई है। 

भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार और कुलदीप यादव ने तीन-तीन जबकि हार्दिक पांड्या और युजवेंद्र चहल ने 2-2 विकेट निकाले। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और भुवनेश्वर कुमार ने 10 रनों के अंदर ही दोनों सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और हिल्टन कार्टराइट को पवेलियन भेज दिया।

एक समय 138 रनों पर पांच विकेट गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया की मुश्किल कुलदीप यादव ने 33वें ओवर में और बढ़ा दी जब उन्होंने मैथ्यू वेड, एस्टन एगर और पैट कमिंस को पवेलियन भेज हैट्रिक विकेट हासिल किया। कुलदीप वनडे के इतिहास में हैट्रिक लेने वाले तीसरे भारतीय गेंदबाज हैं। 

लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें

इससे पहले टॉस टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था।  

टीम इंडिया का आखिरी विकेट 50वें ओवर की आखिरी गेंद पर गिरा। युजवेंद्र चहल 1 रन बनाकर आउट हुए। भारत की ओर से कोहली ने सबसे ज्यादा 92 रनों की पारी खेली। कोहली ने 107 गेंदों की पारी में 8 चौके लगाए।

वह अपने वनडे करियर का 31वां शतक जड़ने से चूक गए। कोहली के अलावा, अजिक्य रहाणे ने 55 रनों की पारी खेली।  

ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन कॉल्टर नाइल और केन रिचर्डसन ने तीन-तीन हासिल किए। वहीं, एस्टन एगर और पैट कमिंस को एक-एक सफलता मिली है। पांच वनडे मैचों की इस सीरीज में भारत ने 1-0 की बढ़त बना रखी है। उसे चेन्नई में जीत हासिल की थी।

लाइव अपडेट्स:-

# भारत की 50 रनों से जीत। ऑस्ट्रेलिया 202 रनों पर ऑलआउट। भुवनेश्वर ने लिया केन रिचर्डसन का आखिरी विकेट

मार्कस स्टोइनिस ने छक्का लगाकर अर्धशतक पूरा किया। केन रिचर्डसन अब भी खाता नहीं खोल सकते हैं। 42 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 196/9

# ऑस्ट्रेलिया को 9वां झटका, 40वें ओवर की चौथी गेंद पर हार्दिक पांड्या ने कल्टर-नाइल (8) को पवेलियन भेजा। 40 ओवर के बाद स्कोर- 182/9

# 36 ओवर के बाद स्कोर- 158/8.

कुलदीप यादव ने लिया हैट्रिक, मैथ्यू वेड, एस्टन एगर और पैट कमिंस को भेजा पवेलियन। कुलदीप ने 33ओवर की दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद पर विकेट लिए। 33 ओवर के बाद स्कोर 148/8. कुलदीप के इंटरनेशनल करियर का यह पहला हैट्रिक है। साथ ही वनडे में हैट्रिक लेने वाले वह तीसरे भारतीय गेंदबाज हैं। 

# 33वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया को लगातार तीन झटके. 

# 30वें ओवर की आखिरी गेंद पर स्टीव स्मिथ हुए हार्दिक पांड्या का शिकार, रविंद्र जडेजा ने लिया कैच। स्मिथ ने 76 गेंदों पर 59 रन बनाए। अब बल्लेबाजी के लिए मैथ्यू वेड आए हैं। मार्कस स्टोइनिस 13 रन बनाकर खेल रहे हैं। ओवर की समाप्ति के बाद स्कोर- 138/5. 

# 26 ओवर के बाद स्कोर- 141/4

# 23 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 106/4

# 23वें ओवर की पांचवीं गेंद पर ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका, युजवेंद्र चहल की गेंद पर धोनी ने ग्लेन मैक्सवेल को स्टंप किया। मैक्सवेल ने 18 गेंदों में 14 रन बनाए। अब बल्लेबाजी के लिए मार्कस स्टोइनिस आए हैं। स्मिथ 42 रन बनाकर खेल रहे हैं।

# 19 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 89/3

# 18 ओवर के बाद स्कोर- 88/3

# 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका, युजवेंद्र चहल की गेंद पर मनीष पांडे ने ट्रेविस हेड का लिया विकेट। ट्रेविस हेड 39 गेंदों पर 39 रन बनाकर आउट हुए। 

# 15 ओवर के बाद स्कोर- 76/2

# 12 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 61/2

# 10 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर- 47/2

# 9 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 40/2. भुवनेश्वर ने पांच ओवर में अब तक 7 रन देकर दो विकेट लिए हैं।

5-2-7-2 @BhuviOfficial so far... #TeamIndia #INDvAUS pic.twitter.com/VOu77yyLHR

— BCCI (@BCCI) September 21, 2017

# 6 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 22/2

# पांचवें ओवर की 5वीं गेंद पर भुवनेश्वर को दूसरी सफलता, सेकेंड स्लिप में रहाणे ने लिया डेविड वॉर्नर (1) का कैच। अब बल्लेबाजी के लिए ट्रेविस हेड आए हैं। स्टीव स्मिथ भी 6 रन बनाकर क्रीज पर

# तीसरे ओवर की ओवर आखिरी गेंद पर ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका, भुवनेश्वर कुमार ने कार्टराइट को पवेलियन भेजा। तीन ओवर के बाद स्कोर- 2/1

# ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरू, हिल्टन कार्टराइट और डेविड वॉर्नर क्रीज पर

# टीम इंडिया 50वें ओवर की आखिरी गेंद पर ऑलआउट, आखिरी गेंद पर युजवेंद्र चहल एक रन बनाकर रन आउट। भारत का स्कोर- 252/10. जसप्रीत बुमराह ने नाबाद 10 रन बनाए 

Innings break! #TeamIndia - 252 all out in 50 overs ( Kohli 92, Rahane 55) #INDvAUS pic.twitter.com/2s2m6HBcd1

— BCCI (@BCCI) September 21, 2017

# 49 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 246/8. पांड्या 20 रन जबकि जसप्रीत बुमराह 5 रन बनाकर क्रीज पर

# 48वें ओवर की तीसरी गेंद के बाद बारिश के कारण मैच को रोका गया। इस दौरान तीसरी गेंद पर हार्दिक पांड्या के आउट होने को लेकर संशय की स्थिति पैदा हो गई है। दरअसल, केन रिचर्डसन की गेंद कमर से ऊपर से थी और इसे अंपायर ने नो बॉल करार दिया। भुवनेश्वर ने इस गेंद पर हवा में शॉट खेला था जिसे स्टीव स्मिथ ने कैच किया। पांड्या इस दौरान बारिश के कारण पांड्या फील्ड छोड़कर जा रहे थे लेकिन स्मिथ की गेंद पर गेंदबाज ने बॉल विकेट पर दे मारी 

# 47 ओवर के बाद स्कोर- 233/6

# 47 ओवर की चौथी गेंद पर नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े हार्दिक पांड्या को लगी चोट। दरअसल, नाथन कल्टर-नाइल की गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने एक जोरदार शॉट मारा और गेंद सीधे पांड्या के हेलमेट पर जा टकराई। पांड्या को हालांकि ज्यादा चोट नहीं लगी। वह एक बार फिर तैयार हैं।

# 44 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर- 220/6

# 43 ओवर के बाद स्कोर- 218/6. हार्दिक पांड्या 15 जबकि भुवनेश्वर 5 रनों पर खेल रहे हैं

# 41 ओवर के बाद 208/6

# 40 ओवर के बाद स्कोर- 207/6

# 40वें ओवर की पहली गेंद पर केन रिचर्डसन ने महेंद्र सिंह धोनी का विकेट लिया। धोनी ने 10 गेंदों में 5 रन बनाए। अब बल्लेबाजी के लिए भुवनेश्वर कुमार आए हैं। हार्दिक पांड्या 7 रन बनाकर खेल रहे हैं।

# 38 ओवर के बाद स्कोर- 201/5

# 38वें ओवर की पांचवीं गेंद पर भारत को पांचवा झटका, विराट कोहली 97 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अब बल्लेबाजी के लिए हार्दिक पांड्या आए हैं। ओवर की आखिरी गेंद पर पांड्या के चौके से भारत के 200 रन भी पूरे हुए

# 36 ओवर के बाद स्कोर- 190/4

# 35वें ओवर की चौथी गेंद पर भारत को चौथा झटका, केदार जाधव 24 रन बनाकर आउट। महेंद्र सिंह धोनी बल्लेबाजी के लिए आए। कोहली 85 रनों पर खेल रहे हैं।

# 32 ओवर के बाद स्कोर- 158/3

# 31 ओवर की दूसरी गेंद पर केदार जाधव के सिंगल से भारत के 150 रन पूरे। 31 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर- 154/3. ओवर से आए 6 रन

# 30 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 148/3

# 29 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर- 141/3

# 28वें ओवर की दूसरी गेंद पर भारत को तीसरा झटका, तीन रन पर खेल रहे मनीष पांडे को एस्टन एगर ने बोल्ड किया   

# 27 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर- 131/2. मनीष पांडे- 3 जबकि विराट कोहली 58 रनों पर खेल रहे हैं। कोहली 73 गेंदों की पारी में 5 चौके लगा चुके हैं

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: कोलकाता में ऑस्ट्रेलिया को मात देकर वन-डे में भी नं 1 बन जाएगी टीम इंडिया

# 24वें ओवर की चौथी गेंद पर अजिंक्य रहाणे 64 गेंदों में 55 रन बनाकर रन आउट हुए। अब बल्लेबाजी के लिए मनीष पांडे आए हैं। कोहली 54 रन बनाकर खेल रहे हैं

FIFTY! Virat Kohli brings up his 45th ODI 50 @Paytm #INDvAUS pic.twitter.com/L679NqoCA2

— BCCI (@BCCI) September 21, 2017

# कोहली-रहाणे की 53(59) रनों की पार्टनरशिप की बदौलत भारत का स्कोर 72/1 

# 12 ओवर के बाद भारत का स्कोर 56/1,रहाणे (28) कोहली (17) क्रीज पर मौजूद

# कोहली के चौके के साथ भारत ने पूरे किये 50 रन 

# कोहली और रहाणे क्रीज पर

# भारत को लगा पहला झटका, रोहित शर्मा 7(14) आउट 

# दो ओवर के बाद भारत का स्कोर 5/0 

# भारत ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला

#TeamIndia Playing XI for the 2nd ODI. Follow the game here - https://t.co/LSefsLfMZf #INDvAUS pic.twitter.com/L47tu3NiHU

— BCCI (@BCCI) September 21, 2017

टीमें :-

भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह।

ऑस्ट्रेलिया टीम : स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर, हिल्टन कार्टराइट, ट्रेविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), केन रिचडर्सन, एस्टन एगर, पैट कमिंस, नाथन कल्टर-नाइल।

यह भी पढ़ें: जापान ओपन: ओकुहारा से हारकर पी वी सिंधु हुई टूर्नामेंट से बाहर