.

Ind Vs Aus: पहले वनडे में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दी 26 रनों से शिकस्त, सीरीज में 1-0 की बढ़त

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 26 रनों से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया को 21 ओवर में 164 रनों का लक्ष्य मिला था।

News Nation Bureau
| Edited By :
17 Sep 2017, 11:04:52 PM (IST)

highlights

  • चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज का पहला मैच
  • शिखर धवन नहीं है टीम का हिस्सा, अक्षर पटेल के चोटिल होने के बाद जडेजा की हुई वापसी

नई दिल्ली:

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चेन्नई के एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 26 रनों से हरा दिया। भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 281 रन बनाए थे लेकिन डकवर्थ लुइस नियम के तहत ऑस्ट्रेलिया को 21 ओवर में 164 रनों का लक्ष्य मिला था। पांच मैचों की सीरीज का यह पहला मैच बारिश की वजह से काफी देर तक बाधित रहा।

भारतीय पारी के जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम तेज गति से रन बनाने के चक्कर जल्दी-जल्दी कई विकेट खो दिए। भारत की ओर से यजुवेन्द्र चहल ने 3, कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या ने दो-दो, साथ ही भुवनेश्वर और बुमराह ने 1-1 विकेट लिए।

भारत को पहली पारी के दौरान शुरुआत में लगे झटकों के बाद हार्दिक पांड्या के 83 रन और महेंद्र सिंह धोनी के 79 रन की तूफानी पारी की बदौलत टीम इंडिया ने 281 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया था।

विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने हाल ही में श्रीलंका को उसके घर में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-0, पांच वनडे मैचों की सीरीज में 5-0 और एक मात्र टी-20 मैच में करारी शिकस्त दी थी।

श्रीलंका के खिलाफ भारी जीत से टीम इंडिया का मनोबल सातवें आसमान पर था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे के दौरान विराट कोहली शून्य पर आउट हो गए, लेकिन बाद में पांड्या और धोनी ने पारी को संभाल लिया।

Ind Vs Aus मैच का लाइव स्कोरकार्ड यहां देखें

दूसरी ओर, आस्ट्रेलिया के खिलाड़ी हिल्टन कार्टराइट इस मैच के जरिए इंटरनेशनल वनडे में कदम रख रहे हैं। इसके अलावा, ऑस्ट्रेलिया टीम में जेम्स फॉकनर और नाथन कल्टर-नाइल की वापसी हुई है।

लाइव अपडेट- 

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 26 रनों से हराया

अंतिम ओवर में ऑस्ट्रेलिया को चाहिए 34 रन

18 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 118/8

बुमराह ने झटका ऑस्ट्रेलिया का 8वां विकेट, कमिंस आउट

ऑस्ट्रेलिया को 24 बॉल में 55 रनों की जरूरत

हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव और यजुवेन्द्र चहल ने झटके दो- दो विकेट

16 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 95/7

ऑस्ट्रेलिया का सातवां विकेट गिरा, चहल ने मैथ्यू वेड को किया आउट

15 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 91/6

# 13 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 78/6,

# मार्कस स्टोइनिस 3 रन बनाकर आउट, कुलदीप यादव ने लिया विकेट

मैक्सवेल 39 रन बनाकर आउट हुए 

11 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 69/4

मैक्सवेल ने कुलदीप यादव को लगाया हैट्रिक छक्का

9 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 45/4

कुलदीप यादव ने लिया चौथा विकेट, डेविड वॉर्नर 25 रन बनाकर आउट

ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका, पांड्या ने ट्रेविस हेड को किया आउट, स्कोर- 35/3

हार्दिक पांड्या ने किया कप्तान स्टीव स्मिथ को आउट, स्कोर- 25/2

ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा, कार्टराइट 1 रन बनाकर आउट, स्कोर- 20/1

बारिश के बाद ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरु, डकवर्थ लुइस के तहत 164 रनों को मिला लक्ष्य

बारिश की वजह से खेल रुका, ऑस्ट्रेलियाई पारी शुरु होने में देरी

भुवनेश्वर कुमार (32) और कुलदीप यादव (0) रन बनाकर नाबाद लौटे

पहली पारी समाप्त, 50 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 281/7

आखिरी ओवर में धोनी 79 रन बनाकर हुए आउट

48 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 262/6

धोनी और भुवनेश्वर के बीच 50 रन की साझेदारी पूरी, धोनी ने लगाया शानदार छक्का

महेन्द्र सिंह धोनी ने लगाया अर्धशतक, भुवनेश्वर 24 रन बनाकर साथ दे रहे हैं

45 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 228/6

42 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 206/6

भुवनेश्वर कुमार क्रीज पर पहुंचे

हार्दिक पांड्या 83 रन बनाकर आउट, जड़े पांच तूफानी छक्के

38 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर- 178/5

पांड्या ने जमाये हैट्रिक छक्के, अर्धशतक पूरा

# 24 ओवर के बाद स्कोर- 102/5

# भारत को पांचवां झटका, 22वें ओवर की तीसरी गेंद पर केदार जाधव कैच आउट। हार्दिक पांड्या अब बल्लेबाजी के लिए आए हैं। 22 ओवर के बाद स्कोर भारत का स्कोर- 90/5

# 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर भारत को चौथा झटका। रोहित शर्मा 44 गेंदों पर 28 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अब बल्लेबाजी के लिए महेंद्र सिंह धोनी आए हैं। केदार जाधव 26 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद

The King returns to Chennai #TeamIndia #IndvAus pic.twitter.com/p8sd5RtamH

— BCCI (@BCCI) September 17, 2017

# 13 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 51/3. केदार जाधव 21 रन जबकि रोहित शर्मा 20 रन बनाकर क्रीज पर

# 12 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 41/3

# 10 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर- 34/3. केदार जाधव 14 रनों पर जबकि रोहित शर्मा 12 रनों पर खेल रहे हैं

# 8 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 24/3

# सात ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर- 23/3. रोहित शर्मा 6 और केदार जाधव 9 रन बनाकर खेल रहे हैं

# मनीष पांडे भी बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। छह ओवर के बाद स्कोर- 16/3. केदार जाधव बल्लेबाजी के लिए उतरे

टीम इंडिया को दूसरा झटका, विराट कोहली बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। छठे ओवर की पहली गेंद पर गिरा विकेट। अब मनीष पांडे बल्लेबाजी के लिए आए हैं। रोहित शर्मा 4 रनों पर नाबाद

# भारत को पहला झटका, अजिंक्य रहाणे 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे, नाथन कल्टर-नाइल ने लिया विकेट। अब बल्लेबाजी के लिए विराट कोहली आए हैं

# तीन ओवर के बाद भारत का स्कोर 10 रन

# दो ओवर के बाद भारत का स्कोर- 4/0

# एक ओवर के बाद भारत का स्कोर- 3/0. रोहित शर्मा 2 रनों पर जबकि रहाणे एक रन बनाकर खेल रहे हैं

# रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करने पहुंचे

#TeamIndia Playing XI for the 1st @Paytm ODI #INDvAUS pic.twitter.com/iNgFCBjwlk

— BCCI (@BCCI) September 17, 2017

# दोनों टीमें मैदान पर पहुंची

यह भी पढ़ें: झूलन गोस्वामी ने की विराट कोहली की तारीफ, बताया दुनिया का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर

टीमें (संभावति):

भारत: रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली (कप्तान), मनीष पांडे, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, हिल्टन कार्टराइट, स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रेविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), जेम्स फॉल्कनर, पैट कमिंस, नाथन कल्टर-नाइल, एडम जाम्पा