.

Ind Vs Aus: पांड्या, रहाणे और रोहित की तिकड़ी का कमाल, ऑस्ट्रेलिया को हराकर सीरीज पर कब्जा

भारत के सामने जीत के लिए 294 रनों का लक्ष्य था जिसे उसने 13 गेंद शेष रहते पांच विकेट खोकर हासिल किया। इसके साथ ही भारत ने सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

News Nation Bureau
| Edited By :
24 Sep 2017, 09:58:34 PM (IST)

highlights

  • भारत ने पांच विकेट से जीत दर्ज की 3-0 की बनाई अजेय बढ़त
  • रोहित शर्मा ने 71 और रहाणे ने बनाए 70 रन
  • हार्दिक पांड्या के बल्ले से निकले 78 रन

नई दिल्ली:

इंदौर के होल्कर स्टेडियम में रविवार को खेले गए तीसरे वनडे में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराकर पांच मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

भारत के सामने जीत के लिए 294 रनों का लक्ष्य था जिसे उसने 13 गेंद शेष रहते पांच विकेट खोकर हासिल किया।

भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और अजिक्य रहाणे ने पहले विकेट के लिए 139 रनों की साझेदारी की। रोहित ने 71 रन बनाए जबकि रहाणे 70 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 

मध्यक्रम में हार्दिक पांड्या ने एक बार फिर कमाल की पारी खेली। उन्होंने 72 गेंदों में 4 छक्कों और पांच चौकों की मदद से 78 रन बनाए। इससे पहले टॉस मेहमान टीम ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 293 रन बनाए। 

ऑस्ट्रेलिया की ओर से एरॉन फिंच ने सबसे ज्यादा 124 रनों की पारी खेली। उन्होंने 125 गेंदों में 12 चौके और पांच छक्के लगाए। कप्तान स्टीव स्मिथ ने 71 गेंदों में 63 रन बनाए। स्मिथ ने अपनी पारी में पांच चौके जमाए। डेविड वॉर्नर ने 42 रन बनाए।

भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए। युजवेंद्र चहल और हार्दिक पांड्या को एक-एक सफलता मिली।

भारत Vs ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में जारी मैच का लाइव स्कोरकार्ड

LIVE UPDATES

# भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराया, 48वें ओवर की आखिरी गेंद पर जीता भारत

# 46 ओवर की पांचवीं गेंद पर हार्दिक पांड्या 78 रन बनाकर आउट। पांड्या ने 72 गेंदों की पारी में चार छक्के और पांच चौके लगाए। अब धोनी क्रीज पर। 46 ओवर के बाद स्कोर- 285/5

# 45वें ओवर की पहली और दूसरी गेंद पर मनीष पांडे ने लगातार दो चौके लगाए। इसके बाद चौथी और पांचवीं गेद पर पांड्या ने भी दो चौके जड़े। ओवर से 18 रन आए। भारत का स्कोर-  283/4

# 42 ओवर के बाद स्कोर- 250/4

# 39वें ओवर में हार्दिक पांड्या का अर्धशतक, पांड्या अब तक इस पारी में चार छक्के और एक चौका लगाया है। भारत का स्कोर- 235/4

# 38वें ओवर में मनीष पांडे के बल्ले से निकले दो चौके, नाथन कल्टर-नाइल के इस ओवर से 10 रन आए। भारत का स्कोर- 227/4

# 36वें ओवर की दूसरी गेंद पर केदार जाधव दो रन बनाकर आउट, केन रिचर्डसन ने लिया विकेट। अब मनीष पांडे क्रीज पर

# 35वें ओवर की तीसरी गेंद पर भारत को तीसरा झटका, कप्तान विराट कोहली 35 गेंदों में 28 रन बनाकर पवेलियन लौटे। एस्टन एगर ने कोहली का विकेट लिया है। 35 ओवर के बाद स्कोर- 205/3. कोहली के बाद बल्लेबाजी के लिए केदार जाधव आए हैं। हार्दिक पांड्या 30 रनों पर नाबाद

# 34वें ओवर की तीसरी गेंद पर हार्दिक पांड्या ने एक रन लिया, भारत के 200 रन पूरे। 34 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 202/2. कोहली 28 और पांड्या 29 रनों पर नाबाद। दोनों के बीच 55 रनों की साझेदारी हो चुकी है 

# 32 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 193/2. विराट कोहली 22 रनों पर जबकि हार्दिक पांड्या 26 रनों पर खेल रहे हैं

# 28 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 180/2

# 26 ओवर के बाद स्कोर- 162/2. कोहली 7 रन पर जबकि पांड्या 10 रनों पर नाबाद

# 25 ओवर के बाद स्कोर- 157/2. हार्दिक पांड्या ने ओवर की पहली ही गेंद पर लगाया छक्का। एस्टन एगर के इस ओवर से 9 रन आए

# 24वें ओवर की तीसरी गेंद पर टीम इंडिया को दूसरा झटका, अजिंक्य रहाणे 70 रन बनाकर आउट। अब बल्लेबाजी के  लिए हार्दिक पांड्या आए हैं। 24 ओवर के बाद स्कोर- 148/2

# 22वें ओवर की चौथी गेंद पर रोहित शर्मा 71 रन बनाकर कैच आउट, रोहित ने 62 गेंदों की पारी में चार छक्के और छह चौके लगाए। 22 ओवर के बाद स्कोर- 141/1. अब बल्लेबादी के लिए विराट कोहली आए हैं। अजिंक्य रहाणे 66 रनों पर नाबाद

# 20 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 132/0, रहाणे 58 रनों पर जबकि रोहित शर्मा 70 रनों पर नाबाद

# 17 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 116/0

.@ajinkyarahane88 celebrates as he brings up his Fifty. This is his 21st in ODIs #INDvAUS pic.twitter.com/8GuTuRLVQn

— BCCI (@BCCI) September 24, 2017

# 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर भारत के सौ रन पूरे। रहाणे 40 रनों पर जबकि रोहित शर्मा 57 रनों पर खेल रहे हैं। 15वें ओवर से आए 10 रन

# 14 ओवर के बाद स्कोर- 90/0

# 13वें ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित शर्मा ने जमाया चौथा छक्का, इसी के साथ रोहित शर्मा का अर्धशतक भी पूरा हुआ। भारत का स्कोर 84/0. रहाणे 33 रनों पर खेल रहे हैं

FIFTY! @ImRo45 brings up his 33rd ODI 50 Paytm #INDvAUS pic.twitter.com/8dAGd96PJz

— BCCI (@BCCI) September 24, 2017

# 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 68/0. रोहित शर्मा 39 जबकि अजिंक्य रहाणे 26 रनों पर नाबाद

# नौवें ओवर की तीसरी गेंद पर रोहित शर्मा ने छक्का लगाकार भारत के 50 रन पूरे किए। केन रिचर्डसन की इस ओवर से आए 9 रन। नौ ओवर के बाद भारत का स्कोर- 55/0

# 8 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 46/0. रहाणे 13 रनों पर जबकि रोहित शर्मा 30 रनों पर खेल रहे हैं

# छठे ओवर की दूसरी गेंद पर रोहित शर्मा ने पहले चौका और फिर पांचवीं गेंद पर जड़ा छक्का। कल्टर-नाइल के इस ओवर से 11 रन आए। भारत का स्कोर- 34/0 

# 5 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 23/0. पैट कमिंस की इस ओवर की तीसरी गेंद पर रोहित शर्मा ने लगाया छक्का। दोनों बल्लेबाज 10-10 रनों पर खेल रहे हैं

# तीन ओवर के बाद भारत का स्कोर- 8/0. अजिंक्य रहाणे चार रनों पर जबकि रोहित शर्मा 2 रनों पर खेल रहे हैं

# एक ओवर के बाद भारत का स्कोर दो रन

# भारत की पारी शुरू, अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा ओपनिंग करने पहुंचे

# ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवरों में 6 विकेट खोकर बनाए 293 रन

Innings Break! Australia 293/6 (Finch 124, Smith 63). Follow the game here - https://t.co/hnXraHLePi #INDvAUS pic.twitter.com/WKq0c2UsOT

— BCCI (@BCCI) September 24, 2017

# 48वें ओवर की पांचवीं गेंद पर ऑस्ट्रेलिया को छठा झटका, जसप्रीत बुमराह ने पीटर हैंड्सकॉम्ब (3) को भेजा पवेलियन। बाउंड्री लाइन पर मनीष पांडे ने लिया शानदार कैच। 48 ओवर के बाद स्कोर- 276/6

# 46वें ओवर की तीसरी गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने किया ट्रेविस हेड को बोल्ड। ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका। 46 ओवर के बाद स्कोर- 263/5 

# 45 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 259/4

# 44 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 255/4

# 43वें ओवर की पहली ही गेंद पर ऑस्ट्रेलिया छठा झटका, युजवेंद्र चहल ने ग्लेन मैक्सवेल (5) को भेजा पवेलियन। महेंद्र सिंह धोनी ने किया स्टंप। अब क्रीज पर मार्कस स्टोइनिस (1) और ट्रेविस हेड (1) मौजूद। 43 ओवर के बाद स्कोर- 245/4

# 42वें ओवर की आखिरी गेंद पर ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका, स्मिथ 63 रन बनाकर पवेलियन लौटे। कुलदीप यादव ने लिया विकेट। 42 ओवर के बाद स्कोर- 243/3

# 40 ओवर के बाद स्कोर- 234/2

# 39 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 232/2

# 38वें ओवर की पांचवीं गेंद पर कुलदीप यादव ने एरॉन फिंच का लिया विकेट। फिंच का कैच डीप मिड विकेट पर केदार जाधव ने पकड़ा। फिंच ने 124 गेंदों पर 125 रन बना लिए। 38 ओवर के बाद स्कोर- 224/2. अब बल्लेबाजी के लिए ग्लेन मैक्सवेल आए हैं। 

# 37वें ओवर की आखिरी गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने सिंगल लेकर 55 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया। 37 ओवर के बाद स्कोर- 221/1 

# 36वें ओवर की आखिरी गेंद पर फिंच ने जमाया छक्का। ओवर से आए 10 रन। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 216/1

# 35 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 206/1

# 33वें ओवर की दूसरी गेंद पर एरॉन फिंच ने शतक पूरा किया। फिंच के करियर का यह 8वां शतक। 34 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 197/1 

# ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 134 रन पूरे। 1 विकेट गिरा। मौजूदा बल्लेबाजों के बीच 64 रन की सांझेदारी हुई।

# 22 ओवर का खेल खत्म ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 122 रन। गिरा 1 विकेट।

# 20 ओवर का खेल खत्म हुआ। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 106 रन 1 विकेट के नुकसान पर।

ऑस्ट्रेलिया के 100 रन पूरे हुए।

यह भी पढ़ें: Ind Vs Aus: वन-डे के लिए इंदौर में पुख्ता सुरक्षा, नकली टिकट के आरोप में 5 गिरफ्तार

# 17 ओवर का खेल खत्म। स्कोर 89 रन 1 विकेट के नुकसान पर।

# 15 ओवर का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 77 रन। ऑस्ट्रेलिया का एक मात्र विकेट डेविड वार्नर के रूप में गिरा है।

# डेविड वार्नर 40 रन बनाकर आउट, ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा

# 12 ओवर के बाद टीम ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 64 रन। सलामी बल्लेबाज क्रीज पर डटे।

# 10 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 50 रन.

# डेविड वार्नर- एरॉन फिंच क्रीज पर, ऑस्ट्रेलिया के 50 रन पूरे

# 8 ओवर का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया की सधी शुरूआत। बिना विकेट खोए ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 35 रन। डेविड वार्नर 21 और एरॉन फिंच 19 रन बनाकर नाबाद है।

# 4 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 19 रन बिना किसी नुकसान के। 

# 3 ओवर का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 7 रन बने।

# 1 ओवर का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया ने 1 ओवर में बनाए 5 रन बिना किसी विकेट के नुकसान के।

# डेविड वार्नर- एरॉन फिंच क्रीज पर, ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरू

ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला

#TeamIndia Playing XI for the 3rd Paytm ODI #INDvAUS pic.twitter.com/7FcJo1xyVP

— BCCI (@BCCI) September 24, 2017

टीमें : 

भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह।

ऑस्ट्रेलिया : स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर, एरॉन फिंच, ट्रेविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, पीटर हैंड्सकॉम्ब (विकेटकीपर), केन रिचडर्सन, एस्टन एगर, पैट कमिंस, नाथन कल्टर-नाइल। 

यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी की डिनर पार्टी में छाया बॉलीवुड का ग्लैमर, देखें फोटो