.

IND Vs NZ : मंधाना-मिताली की जोड़ी ने दिलाई भारत को 8 विकेट से जीत

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मंगलवार को बे ओवल मैदान पर खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड को 44.2 ओवरों में 161 रनों पर ढेर कर दिया. न्यूजीलैंड के लिए उसकी कप्तान एमी स्टाथवेट ने सबसे ज्यादा 71 रन बनाए.

News Nation Bureau
| Edited By :
29 Jan 2019, 12:30:07 PM (IST)

नई दिल्‍ली:

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मंगलवार को बे ओवल मैदान पर खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड को 44.2 ओवरों में 161 रनों पर ढेर कर दिया. न्यूजीलैंड के लिए उसकी कप्तान एमी स्टाथवेट ने सबसे ज्यादा 71 रन बनाए. उसकी कोई और बल्लेबाज ज्यादा देर विकेट पर पैर नहीं जमा सकी.भारत के लिए झूलन ने तीन विकेट लिए. एकता, दीप्ती, पूनम ने दो-दो विकेट अपने नाम किए. शिखा पांडो को एक विकेट मिला.

भारतीय कप्तान मिताली राज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनकी गेंदबाजों ने इस फैसले को सही ठहराया.अनुभवी गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने पहले ही ओवर की चौथी गेंद पर सुजी बेट्स (0) को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई. शिखां पांडे ने सोफी डेविने (7) को आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई.

यहां कप्तान ने क्रिज पर कदम रखा लिया था और वह लगातार रन बनाकर स्कोरबोर्ड चालू रखे हुए थीं. लॉरेन डाउन (15) उनका अच्छा साथ देती दिख रहीं थीं, लेकिन 33 के कुल स्कोर पर ही एकता बिष्ट ने उन्हें पवेलियन की राह दिखाई. एमेला केर सिर्फ एक रन ही बना सकीं.

मैडी ग्रीन (9) ने एमी का साथ देने की कोशिश की लेकिन झूलन ने इस साझेदारी को 62 के स्कोर से आगे नहीं जाने दिया. लेह कास्पेरेक (21) के साथ कप्तान ने एक बार फिर टीम का संभालने की कोशिश की और छठे विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी की. दीप्ती शर्मा ने एमी को 120 के कुल स्कोर पर आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा. कप्तान ने अपनी पारी में 87 गेंदों का सामना किया और नौ चौके मारे. यहां से बर्नाडिने बेजुइडेनहाउट (13) और कास्पेरेक ने टीम के लिए रन बनाए. अंत में ली तेहुहु ने 12 रन जोड़ कर टीम को 150 के पार पहुंचने में मदद की.

टीमें-

भारत: मिताली राज (कप्तान), स्मृति मंधाना, दीप्ती शर्मा, हरमनप्रीत कौर, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), जेम्मीह रोड्रीगेज, डायलान हेमलता, शिखा पांडे, झूलन गोस्वामी, एकता बिष्ट, पूनम यादव.

न्यूजीलैंड: एमी स्टाथवेट (कप्तान), सुजी बेट्स, लॉरेन डाउन, सोफी डेविने, एमेला केर, मैड्री ग्रीन, बर्नाडिने बेजुइडेनहाउट (विकेटकीपर), लेघ कास्पेरेक, हनाह रोवे, होली हडल्सटन, ली तेहुहु.

12:29 (IST)
OVER 36 (6 RUNS) INDW 166/2 M Raj* S Mandhana
63* (111)
90* (82)
12:26 (IST)
OVER 35 (8 RUNS) INDW 160/2 M Raj* S Mandhana
57* (109)
90* (82)
12:14 (IST)

 OVER 32 (6 RUNS)INDW 136/2

मिताली राज 50* (102)मंधाना 73* (70)

12:11 (IST)
OVER 31 (4 RUNS) INDW 130/2 M Raj* S Mandhana
46* (98)
71* (68)
12:07 (IST)
12:14 (IST)
OVER 29 (12 RUNS) INDW 120/2 S Mandhana M Raj*
68* (63)
39* (91)
11:57 (IST)
OVER 28 (2 RUNS) INDW 108/2 M Raj S Mandhana*
38* (90)
57* (58)
11:54 (IST)
OVER 27 (6 RUNS) INDW 106/2 मिताली राज* मंधाना
36* (84)
57* (58)
12:14 (IST)
OVER 26 (9 RUNS) INDW 100/2 M Raj S Mandhana*
35* (81)
52* (55)
 
11:51 (IST)

L Kasperek की गेंद पर मिताली राज ने शानदार छक्‍का मारा. इसके साथ ही वह 35 रन पर पहुंच गई हैं.

11:49 (IST)

मंधाना ने 53 गेंदों पर शानदार 50 रन ठोंककर भारतीय टीम को शुरुआती झटकों से उबार लिया है. कप्‍तान मिताली राज  मंधाना का बखूबी साथ निभा रही हैं. मिताली 29 रन बना चुकीं हैं. दोनों के बीच अब तक 85 रनों की साझेदारी हो चुकी है.

11:42 (IST)

OVER 24 INDW 89/2S Mandhana 49* (52)M Raj* 27* (72)

11:40 (IST)
SMRITI MANDHANA 49 BF: 4s: SR: 6s:
508
98.000
  Partnership: 74
11:22 (IST)

भारतीय महिलाओं ने 18 ओवर में 2 विकेट खोकर 64 रन बना लिए हैं. स्मृति मंधाना शानदार बैटिंग कर रहीं हैं, वह 6 चौकों की सहायता से 39 गेंद पर 37 रन बना चुकीं हैं. कप्‍तान मिताली राज 15 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

12:15 (IST)
OVER 17 (1 RUN) INDW 54/2 M Raj S Mandhana*
14* (48)
28* (34)
 
10:35 (IST)
भारतीय टीम इस लो स्‍कोरिंग मैच के शुरुआती 5 ओवर में ही दो विकेट गंवा दिए. दूसरे ही ओवर में जेम्मीह रोड्रीगेज आउट हो गईं.  OVER 5 (2 RUNS, 1 WICKET) INDW 15/2
12:15 (IST)
4.4 दीप्‍ती शर्मा भी पवेलियन लौटीं  

 

12:15 (IST)
OVER 2 (5 RUNS, 1 WICKET) INDW 7/1 S Mandhana D Sharma*
4* (2)
1* (2)
 
12:15 (IST)
OVER 1 (2 RUNS) INDW 2/0 J Rodrigues* S Mandhana
0* (6)
0* (0)
 
09:21 (IST)
OVER 43 (2 RUNS) NZW 150/9 A Peterson L Tahuhu*
4* (16)
1* (2)
12:15 (IST)
OVER 41 (3 RUNS) NZW 146/7 B Bezuidenhout* A Peterson
11* (24)
3* (12)
 
12:16 (IST)

36 वां ओवर एकता विष्‍ट लेकर आईं. भारत की ओर से यह ओवर बेहद किफायती रहा. इसमें केवल दो रन ही न्‍यूजीलैंड की टीम बना पाई.

 

08:47 (IST)

ऐसे गिरे विकेट

1-0 (Bates, 0.4 ov) , 2-8 (Devine, 3.4 ov) , 3-33 (Down, 11.3 ov) , 4-38 (Kerr, 13.6 ov) , 5-62 (Green, 20.4 ov) , 6-120 (Satterthwaite, 33.1 ov)
08:44 (IST)

ए सैटवर्थवेत ने 33वें ओवर में बल्‍लेबाजी की. उन्‍होंने दीप्‍ती शर्मा की लगातार तीन गेंदों को बाउंड्री के पार पहुंचाया. हालांकि अगले ही ओवर में सैटवर्थवेत को पूनम यादव ने आउट कर दिया,.

08:39 (IST)