.

कानपुर वनडे: टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 6 रनों से हराया, सीरीज पर 2-1 से कब्जा

आखिरी वनडे में न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 338 रनों का लक्ष्य था लेकिन किवी टीम 50 ओवरों में सात विकेट खोकर केवल 331 रन ही बना सकी।

News Nation Bureau
| Edited By :
29 Oct 2017, 09:42:18 PM (IST)

highlights

  • कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत ने न्यूजीलैंड को हराया
  • कानपुर वनडे से पहले दोनों टीमें सीरीज में 1-1 से बराबर थीं
  • कोहली ने वनडे करियर के 9000 रन पूरे किए, रोहित शर्मा ने भी लगाई सेंचुरी

नई दिल्ली:

टीम इंडिया ने कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में रविवार को खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में न्यूजीलैंड को 6 रनों से हरा दिया है। इसके साथ ही भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज पर भी 2-1 से कब्जा कर लिया है। 

आखिरी वनडे में न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 338 रनों का लक्ष्य था लेकिन किवी टीम 50 ओवरों में सात विकेट खोकर केवल 331 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड के लिए कोलिन मुनरो ने सबसे ज्यादा 75 रन बनाए। टॉम लाथम ने 52 गेंदों में 65 रनों की पारी खेली। कप्तान केन विलियमसन ने 64 रन बनाए। 

भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने तीन, युजवेंद्र चहल ने दो विकेट लिए। भुवनेश्वर को एक सफलता मिली। 

इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा (147) और विराट कोहली (113) के बेहतरीन शतकों के दम पर पूरे 50 ओवर खेलते हुए छह विकेट खोकर 337 रन बनाए। 

रोहित और कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 230 रनों की साझेदारी की। रोहित ने अपनी पारी में 138 गेंदों का सामना किया और 18 चौकों सहित दो छक्के लगाए। वहीं कोहली ने 106 गेंदें खेलीं और नौ चौके तथा एक छक्का लगाया। 

न्यूजीलैंड के लिए मिशेल सैंटनर, टिम साउदी, एडम मिलने ने दो-दो विकेट लिए। 

SCORE CARD

LIVE UPDATES:

टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 6 रनों से हराया, सीरीज पर 2-1 से कब्जा

न्यूजीलैंड को सातवां झटका, सैंटनर आखिरी ओवर में कैच आउट। दो गेंदों में 12 रनों की जरूरत

# आखिरी ओवर में न्यूजीलैंड को जीतने के लिए 15 रनों की जरूरत

# 48वें ओवर की पांचवीं गेंद पर न्यूजीलैंड को छठा झटका, जसप्रीत बुमराह ने अपने ही ओवर में धोनी से मिले थ्रो की बदौलत टॉम लेथम को किया रन आउट। 48 ओवर के बाद स्कोर- 313/6

# 47वें ओवर की पांचवें गेंद पर भुवनेश्वर ने हेनरी निकोलस को किया बोल्ड, न्यूजीलैंड को पांचवां झटका। 47 ओवर के बाद स्कोर- 308/5

# 41 ओवर के बाद स्कोर- 248/4

# 41वें ओवर की पहली गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने रॉस टेलर (39 रन) को भेजा पवेलियन, न्यूजीलैंड को चौथा झटका 

# 30 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- 175/3. रॉस टेलर-11 रनों पर और टॉम लेथम 3 रनों पर नाबाद

# 29वें ओवर की चौथी गेंद पर न्यूजीलैंड को दूसरा झटका। केन विलियमसन 84 गेंद पर 64 रन बनाकर पवेलियन लौटे

# 23 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 143/1

# 22 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 140/1

# 18 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 115/1

# 17 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 113/1

# 7 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 51/1

# बुमराह की पहली गेंद पर कार्तिक ने पकड़ा गप्टिल का कैच, गप्टिल 10 रन बनाकर आउट

# 5 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 44 रन

# 1 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 19 रन

# न्यूजीलैंड की पारी शुरु, मार्टिन गप्टिल और कोलिन मुनरो आए क्रीज पर

# भारत ने न्यूजीलैंड को दिया 338 रनों का लक्ष्य

# 47 ओवर के बाद भारत का स्कोर 307/4

# साउदी की चौथी गेंद पर विलियमसन ने विराट कोहली का पकड़ा कैच, कोहली 113 रन बनाकर आउट

# 45 ओवर के बाद भारत का स्कोर 285/3

# हार्दिक पांड्या को सैंटनर ने भेजा पवेलियन, 8 रन बनाकर आउट

# विराट कोहली ने 96 गेंदों में लगाया शतक

# 42 ओवर के बाद भारत का स्कोर 264/2

# सैंटनर की दूसरी गेंद पर साउदी ने पकड़ा रोहित का कैच, रोहित 147 रन बनाकर लौटे पवेलियन

# 36 ओवर के बाद भारत का स्कोर 213/1

# 33 ओवर के बाद भारत का स्कोर 185/1

# रोहित शर्मा ने 106 गेंदों में लगाया अपने वनडे करियर का 15वां शतक

# रोहित और विराट के बीच 155 गेॆदों में 151 रन की साझेदारी

# 30 ओवर के बाद भारत का स्कोर 165/1

# 27 ओवर के बाद भारत का स्कोर 144/1

# 26 ओवर के बाद भारत का स्कोर 140/1

# 25 ओवर के बाद भारत का स्कोर 134/1

# 23 ओवर के बाद भारत का स्कोर 127/1

# बोल्ट की पहली गेंद पर कोहली ने लगाया चौका

# 22 ओवर के बाद भारत का स्कोर 119/1

# 21 ओवर के बाद भारत का स्कोर 116/1

# ग्रान्होम की अंतिम गेंद पर रोहित ने लगाया चौका

# 20 ओवर के बाद भारत का स्कोर 109/1

# 19 ओवर के बाद भारत का स्कोर 104/1

# डी ग्रान्होम की पहली गेॆद पर रोहित ने लगाया चौका

18.1: C de Grandhomme to RG Sharma (57), 4 runs, 98/1 https://t.co/8l9in3gwvj #IndvNZ #TeamIndia @Paytm

— BCCI (@BCCI) October 29, 2017

# 18 ओवर के बाद भारत का स्कोर 94/1

# 17 ओवर के बाद भारत का स्कोर 91/1

# रोहित शर्मा ने लगाया 52 गेंदों में अर्धशतक

# 12 ओवर के बाद भारत का स्कोर 59/1

# 11 ओवर के बाद भारत का स्कोर 57/1 

# 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 53/1

# मिल्न की चौथी गेंद पर रोहित शर्मा ने लगाया छक्का

3rd ODI. 9.4: A Milne to RG Sharma (27), 6 runs, 53/1 https://t.co/8l9in3gwvj #IndvNZ #TeamIndia @Paytm

— BCCI (@BCCI) October 29, 2017

# 9 ओवर के बाद भारत का स्कोर 45/1

# साउदी की पहली गेंद पर विराट ने लगाया चौका

# 8 ओवर के बाद भारत का स्कोर 39/1

# 7 ओवर के बाद भारत का स्कोर 33/1

# साउदी की चौथी गेंद पर विराट ने लगाया चौका

3rd ODI. 6.4: T Southee to V Kohli (4), 4 runs, 33/1 https://t.co/8l9in3gwvj #IndvNZ #TeamIndia @Paytm

— BCCI (@BCCI) October 29, 2017

# विराट कोहली आए क्रीज पर

# साउदी की गेंद पर विलियम्सन ने धवन का पकड़ा कैच, धवन 14 रन बनाकर आउट

6.1: WICKET! S Dhawan (14) is out, c Kane Williamson b Tim Southee, 29/1

— BCCI (@BCCI) October 29, 2017

# 6 ओवर के बाद भारत का स्कोर 29 रन

# बोल्ट की तीसरी गेंद पर शिखर धवन ने लगाया चौका

# 5 ओवर के बाद भारत का स्कोर 22 रन

# साउदी की तीसरी गेंद पर रोहित ने थर्ड मैन की तरफ लगाया शानदार चौका

3rd ODI. 4.4: T Southee to RG Sharma (11), 4 runs, 21/0 https://t.co/8l9in3gwvj #IndvNZ #TeamIndia @Paytm

— BCCI (@BCCI) October 29, 2017

# 4 ओवर के बाद भारत का स्कोर  17 रन

# 3 ओवर के बाद भारत का स्कोर 12 रन

# 2 ओवर के बाद भारत का स्कोर 11 रन

# 1 ओवर के बाद भारत का स्कोर 7 रन

# रोहित शर्मा और शिखर धवन आए क्रीज पर

टीमें
भारत: शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, यजुवेंद्र चहल।

न्यूजीलैंड: मार्टिन गप्टिल, कोलिन मुनरो, केन विलियमसन (कप्तान), रोस टेलर, टॉम लेथम (विकेटकीपर), हेनरी निकल्स, कोलिन डि ग्रॉन्होम, मिचेल सैंटनर, एडम मिल्ने, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट।