.

Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 300 रनों पर ऑल आउट, पहले दिन का खेल खत्म

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले चौथे और आखिरी टेस्ट मैच से कप्तान विराट कोहली टीम से बाहर हो गये हैं।

News Nation Bureau
| Edited By :
25 Mar 2017, 04:55:02 PM (IST)

नई दिल्ली:

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धर्मशाला में खेले जाने वाले चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 300 रनों पर सिमट गई है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान स्टीवन स्मिथ ने सर्वाधिक 111 रोनं की पारी खेली तो वहीं डेविड वार्नर ने 56 और मैथ्यू वेड ने 57 रन टीम के लिए जोड़े। भारत के 'चाइनामैन' गेंदबाज कुलदीप यादव ने मेहमान टीम के सबसे ज्यादा बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। उन्होंने 4 विकेट झटके।

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतते हुए पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम को सबसे बड़ा झटका विराट कोहली के रूप में लगा। विराट इस निर्णायक टेस्ट से बाहर हो चुके हैं। रांची में खेले गए तीसरे टेस्ट में कोहली को फिल्डिंग के दौरान कंधे में चोट लगी थी। कोहली के स्थान पर अजिंक्य रहाणे को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है। वह भारतीय टेस्ट टीम के 33वें कप्तान होंगे।

लाइव क्रिकेट स्कोर: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, धर्मशाला टेस्ट

कंगारू कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। पहले सत्र में एक और दूसरे सत्र में अबतक ऑस्ट्रेलिया को चार झटके लगे। वहीं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने अपनी शानदार बल्लेबाजी का परिचय देते हुए सीरीज का तीसरा शतक जड़ा।

वहीं भारत की तरफ उमेश यादव ने टीम को पहली सफलता हासिल कराई। ऑस्ट्रेलिया को दूसरे ही ओवर में पहला झटका लगा। मैच के दूसरे ओवर में उमेश यादव ने ओपनर रेनशॉ को 1 रन पर वापस भेज दिया। वहीं भारत को दूसरी सफलता चाइना मैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने दिलाई। कुलदीप यादव ने खतरनाक साबित हो रहे वॉर्नर को 56 रन पर वापस भेजा।

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 258 रन हैं। क्रीज पर विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड(38) के साथ स्टीव ओकीफ(4) मौजूद हैं। 

यह भी पढ़ें- IndvAus:भारत के पहले 'चाइनामैन' गेंदबाज कुलदीप यादव ने छुड़ाए ऑस्ट्रेलिया के छक्के

लाइव अपडेट:

ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 300 रनों पर ऑल आउट

#जडेजा ने  मैथ्यू वेड को किया आउट, ऑस्ट्रेलिया को 9वां झटका

#ऑस्ट्रेलिया को आठवां झटका, स्टीव ओकीफे पवेलियन लौटे

# ऑस्ट्रेलिया को सातवां झटका, कुलदीप यादव ने मैट कमिंस को पवेलियन भेजा

# शतक बनाने के बाद स्मिथ हुए 111 रन पर अश्विन का शिकार।

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ सातवां और सीरीज का तीसरा शतक जड़ा।

# ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम लौटी पवेलियन,  चाइनामैन गेंदबाज की फिरकी में फंसे मेजबान

# कुलदीप यादव ने ऑस्ट्रेलिया के चौथे बल्लेबाज को भेजा पवेलियन। हैंड्सकॉब को किया आउट

# ऑस्ट्रेलिया को लगा तीसरा झटका, शॉन मार्श को उमेश यादव ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। रिद्धिमान साहा ने लिया कैच

# कुलदीप यादव ने अपने टेस्ट करियर का पहला विकेट लेते हुए वॉर्नर को भेजा पवेलियन

# पहले दिन के दूसरे सत्र का खेल शुरू

# लंच तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 131 रन पर 1 विकेट

Day 1: Australia go into lunch on 131/1 (Smith 72*, Warner 54*) https://t.co/vIbhBYFnMr #INDvAUS pic.twitter.com/i8eL73xY8U

— BCCI (@BCCI) March 25, 2017

# कुलदीप यादव की गेंद पर डेविड वॉर्नर ने लगाया अपना अर्धशतक

# कप्तान स्टीव स्मिथ ने लगाया 21वां अर्धशतक

दस ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 52/1

 सात ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 34/1, डेविड वॉर्नर और स्टीवन स्मिथ क्रीज पर

# ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका, उमेश यादव ने रेनशॉ को भेजा पवेलियन

# ऑस्ट्रेलियाई पारी की शुरुआत, वॉर्नर-मौटशॉ क्रीज पर

# ईशांत की जगह भुवनेश्वर शामिल, कुलदीप यादव करेंगे अपना टेस्ट डेब्यू

IND XI: L Rahul, M Vijay, C Pujara, A Rahane, K Nair, R Ashwin, W Saha, R Jadeja, B Kumar, K Yadav, U Yadav

— BCCI (@BCCI) March 25, 2017

# ऑस्ट्रलिया ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का लिया फैसला

Australia wins the toss, to bat first in the fourth and final Test at Dharamsala #INDvAUS pic.twitter.com/dgKns1lMMS

— BCCI (@BCCI) March 25, 2017

# चोट के कारण विराट कोहली धर्मशाला टेस्ट से बाहर, रहाणे होंगे कप्तान

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus: विराट कोहली धर्मशाला टेस्ट से बाहर, अजिंक्य रहाणे करेंगे कप्तानी

धर्मशाला में खेला जा रहा चौथा टेस्ट निर्णायक है। जहां टीम इंडिया लगातार सातवीं सीरीज जीत पर नजर गड़ाए हैं, वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम 13 साल बाद भारत में पहली सीरीज जीत के बारे में सोच रही है।

टॉस का बॉस

कोहली के कवर के लिए बुलाए गए श्रेयस अय्यर को मौका नहीं मिला है। वहीं कुलदीप यादव धर्मशाला में अपना पहला टेस्ट खेलेंगे। कुलदीप यादव को मैच से पहले टेस्ट कैप दी गई।भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में ईशांत शर्मा की जगह भुवनेश्वर कुमार को टीम में शामिल किया गया है। जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम में कोई बदलाव नहीं की गई है।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन-

भारत: मुरली विजय, के.एल. राहुल, चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर, अजिंक्य रहाणे(कप्तान), करुण नायर, आर अश्विन, रिद्धिमान साहा, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव।

ऑस्ट्रेलिया: स्टीव स्मिथ (कप्तान),  मैट रेनशॉ, डेविड वार्नर, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकोंब, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू वेड, पैट कमिंस, स्टीव ओकीफी,  नाथन लियोन और जोश हेजलवुड