.

अंबेडकर पर कथित विवादित टिप्पणी करने को लेकर हार्दिक पर हुआ FIR दर्ज

जोधपुर की एक अनुसूचित जाति-जनजाति अदालत ने पुलिस को हार्दिक पांड्या के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दिया है।

News Nation Bureau
| Edited By :
22 Mar 2018, 03:22:06 PM (IST)

नई दिल्ली:

डॉ. भीमराव अंबेडकर पर  कथित विवादित टिपण्णी को लेकर क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की मुश्किलें बढ़ती जा रही है।

खबरों की माने तो जोधपुर की एक अनुसूचित जाति-जनजाति अदालत ने पुलिस को हार्दिक पंड्या के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दिया है। इस मामले पर पांड्या के खिलाफ दायर हुई एक याचिका के बाद कोर्ट ने यह आदेश दिया।

डी.आर. मेघवाल ने क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के खिलाफ याचिका दायर की थी।

याचिकाकर्ता मेघवाल ने अपनी याचिका में कहा था कि हार्दिक पांड्या जैसे बड़े खिलाड़ी ने ऐसी टिपण्णी कर दलित समुदाय की भावनाओं को भी आहत किया है।

क्या था ट्वीट?

याचिकाकर्ता के मुताबिक पांड्या ने 26 दिसंबर, 2017 को अपने ट्विटर अकाउंट पर आंबेडकर को लेकर विवादित ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था कि 'कौन अंबेडकर? वह व्यक्ति जिसने देश के संविधान का ड्राफ्ट तैयार किया या फिर वह जिसने देश को आरक्षण नाम की बीमारी दे दी।

हालांकि, इस ट्वीट को डिलीट कर दिया गया है।

और पढ़ें: फेसबुक डेटा लीक: CEO मार्क जुकरबर्ग ने मानी गलती, दिया सुरक्षा का भरोसा