.

कश्मीरी नेता और गंभीर में तीखी बहस, कश्मीर आकर रहने का दिया था चैलेंज

जम्मू-कश्मीर में सेना को हो रही दिक्कतों पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया जाहिर कर चुके क्रिकेटर गौतम गंभीर की अब इस मुद्दे पर कश्मीर के एक नेता से तीखी बहस हो गई है।

News Nation Bureau
| Edited By :
04 Jun 2018, 10:41:21 AM (IST)

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर में सेना को हो रही दिक्कतों पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर चुके क्रिकेटर गौतम गंभीर की अब इस मुद्दे पर कश्मीर के एक नेता से तीखी बहस हो गई है।

हाल में ही कश्मीर में सीआरपीएफ पर पत्थरबाजों के हमले से नाराज गंभीर ने वहां के नोताओं को बिना सुरक्षा के अपने परिवार के साथ एक हफ्ता घाटी रहने की चुनौती दी थी।

इसी चुनौती पर नैशनल कॉन्फ्रेंस के कश्मीरी नेता तनवीर सादिक ने गंभीर को ही कश्मीर में रहने की सलाह दे डाली है। उन्होंने लिखा, 'मेरे पास भी एक हल है, आप वैसे भी क्रिकेट में कुछ खास नहीं कर रहे हो तो उसे छोड़कर कश्मीर आकर मेरे मेहमान बनकर रहो, श्रीनगर घाटी में जहां मैं रहता हूं, मेरा यकीन करें वहां कोई आपको नुकसान नहीं पहुंचाएगा, सिर्फ इसी तरीके से आप कश्मीरी लोगों की परेशानियों को समझ पाएंगे।'

तनवीर की प्रतिक्रिया पर गौतम ने जवाब देते हुए उन्हें जनता के पैसों पर मौज लेनेवाला बता दिया। उन्होंने लिखा, 'इतने सालों में आप लोगों ने कश्मीरी लोगों के लिए किया ही क्या है? आपने सिर्फ करदाताओं के पैसे पर मौज उड़ाई है और मासूम कश्मीरी लोगों को मुर्ख बनाया है।'

Whtt did u guys do for so many years for Kashmiri’s rather than living on tax payers money and enjoying all the comforts and making fool of innocent Kashmiri’s.

— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) June 2, 2018

तनवीर ने गंभीर के आरोप पर लिखा, 'गौतम हमने लोगों के लिए बहुत काम किया है, अगर आप आए तो देख सकेंगे कैसे मासूम कश्मीरियों को फंसाया जाता है।'