.

IPL 2018: बॉल टेंपरिंग मामले में फंसे डेविड वॉर्नर ने छोड़ी सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में गेंद से छेड़छाड़ विवाद में घिरे डेविड वॉर्नर ने बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद टीम की कप्तानी से पद छोड़ दिया है।

News Nation Bureau
| Edited By :
02 Apr 2018, 12:07:05 PM (IST)

नई दिल्ली:

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में गेंद से छेड़छाड़ विवाद में घिरे डेविड वॉर्नर ने बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद टीम की कप्तानी से पद छोड़ दिया है।

सनराइजर्स टीम ने ट्विटर पर यह जानकारी दी। सनराइजर्स हैदराबाद के सीईओ शानमुगम ने ट्वीट कर कहा, 'मौजूदा घटनाओं के परिपेक्ष्य में डेविड वॉर्नर ने सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान ने पद छोड़ने का फैसला किया है। नए कप्तान के नाम की घोषणा जल्द ही की जाएगी।'

इससे पहले स्टीव स्मिथ ने भी राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था।

आपको बता दें कि डेविड वॉर्नर समेत स्टीव स्मिथ और कैमरन बैनक्रॉफ्ट पर भी गेंद छेड़छाड़ का आरोप लगा है।

और पढ़ेंः टेंपरिंग मामला: स्मिथ-वार्नर को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने किया सस्पेंड, कोच डैरेन लेहमन को मिली क्लीन चिट