.

IPL 2017 DD Vs KKR: मनीष पांडे की विस्फोटक पारी, कोलकाता नाइट राइडर्स की 4 विकेट से जीत

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-10 के 18वें मैच में आज कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान जहीर खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।

News Nation Bureau
| Edited By :
17 Apr 2017, 07:50:43 PM (IST)

नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-10 के 18वें मैच में सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स को रोमांचक मैच में चार विकेट से हरा दिया। कोलकाता को जीत के लिए 169 रनों का लक्ष्य मिला था जिसे टीम ने आखिरी ओवर में एक गेंद शेष रहते हासिल किया।

शुरुआती झटकों के बाद कोलकाता के लिए युसूफ पठान और मनीष पांडे ने मैच जीताने वाली पारी खेली। पठान ने 39 गेंदों में छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 59 रन बनाए। वहीं, मनीष पांडे आखिर तक क्रीज पर जमे रहे और 49 गेंदों में नाबाद 69 रन बनाए। मनीष ने अपनी पारी में चार चौके और तीन छक्के लगाए।

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली डेयरडेविल्स ने संजू सैमसन (39) और ऋषभ पंत (38) की धमाकेदार पारी की बदौलत 20 ओवरों में सात विकेट पर 168 रन बनाए थे। 

IPl Live Score: Delhi Daredevils Vs Kolkata Knight Riders

लाइव अपडेट, DD Vs KKR

# कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली डेयरडेविल्स को चार विकेट से हरा दिया है। मनीष पांडे ने नाबाद 69 रनों की पारी खेली

# आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर क्रिस वोक्स स्टंप आउट, कोलकाता का छठा विकेट गिरा। जीत के लिए अब भी टीम को 9 रनों की जरूरत

# अमित मिश्रा डाल रहे हैं आखिरी ओवर, पहली गेंद पर कोई रन नहीं

# 19 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 160/5, आखिरी ओवर में जीत के लिए चाहिए 9 रन। मनीष पांडे और क्रिस वोक्स क्रीज पर

# 18वें की पांचवीं गेंद पर कोलकाता को लगा पांचवां झटका, सूर्यकुमार यादव हुए पैट कमिंस का शिकार। 18 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर- 153/5

# मनीष पांडे की फिफ्टी, 16 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 141/4. मनीष पांडे ने 37 गेंदों में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से पूरा किया अपना अर्धशतक

# 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर यूसुफ पठान आउट, क्रिस मोरिस ने लिया विकेट। 15 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर- 135/4, सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी के लिए आए। कोलकाता को जीत के लिए भी 34 रन और चाहिए।

# 14 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर- 125/3, यूसुफ पठान ने इसी ओवर की चौथी गेंद पर छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। पठान अब तक 35 गेंदों में पांच चौकों और दो छक्कों के साथ 54 रन बना चुके हैं। मनीष पांडे और पठान के बीच अब तक 104 रनों की साझेदारी हो चुकी है। मनीष पांडे 33 गेंदों पर 43 रन बनाकर खेल रहे हैं। इसमें दो चौके और दो छक्के शामिल हैं।

# 10 ओवर के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स का स्कोर- 88/3, यूसुफ पठान 21 गेंदों में 35 रन बना चुके हैं। इसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल है। मनीष पांडे 27 रनों पर खेल रहे हैं

# शुरुआती तीन झटकों के बाद युसूफ पठान और मनीष पांडे क्रीज पर, दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए अब तक 19 गेंदों पर 30 रनों की साझेदारी हो चुकी है। सात ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर- 52/3

# तीसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर गौतम गंभीर भी आउट, 14 रन बनाकर जहीर खान का दूसरा शिकार बने। तीन ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर- 21/3

# दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर पैट कमिंस की गेंद पर रोबिन उथप्पा आउट, उथप्पा केवल चार रन बना सके। उथप्पा के बाद मनीष पांडे बल्लेबाजी करने उतरे हैं। गौतम गंभीर भी क्रीज पर

# पहले ही ओवर की पांचवीं गेंद पर जहीर खान ने दिया कोलकाता को पहला झटका, कोलिन डे ग्रैंडहोम आउट, सैम बिलिंग्स ने पकड़ा कैच।  दो ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर- 19/2

# कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी शुरू, गौतम गंभीर और कोलिन डे ग्रैंडहोम बल्लेबाजी के लिए आए। 

# 20 ओवर के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स ने 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 168 रन बनाए

# दिल्ली को छठा झटका, 19वें ओवर की पहली गेंद पर ऋषभ पंत आउट। कोल्टर नाइल को तीसरी सफलता, 19 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर- 157/6. आउट होने से पहले पंत ने 16 गेंदों में 38 रनों की धमाकेदार पारी खेली

# दिल्ली का पांचवां विकेट गिरा, 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर सुनील नरेन ने एंजेलो मैथ्यूज को किया बोल्ड। 18 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर- 152/5

# ऋषभ पंत 14 गेंदों में 37 रन बना चुके हैं। इसमें चार छक्के और दो चौके शामिल हैं।

# उमेश यादव द्वारा डाले गए 17वें ओवर में ऋषभ पंत ने तीन छक्के और दो चौके लगाए। इस ओवर से कुल 26 रन आए। 17ओवर के बाद स्कोर- 145/4

# 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर कोल्टर नाइल ने करुण नायर (21) को बोल्ड किया। एंजेलो मैथ्यूज बल्लेबाजी के लिए आए, 15 ओवर के बाद स्कोर- 110/4

# 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर श्रेयष अय्यर रन आउट। 17 गेंदों में 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे अय्यर। ऋषभ पंत बल्लेबाजी के लिए आए हैं।

Match 18. 13.2: WICKET! S Iyer (26) is out, run out (Colin de Grandhomme/Robin Uthappa), 106/3 https://t.co/BuA8leHVsm #DDvKKR

— IndianPremierLeague (@IPL) April 17, 2017

# 12 ओवर के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स का स्कोर- 98/2. श्रेयष अय्यर और करुण नायर ने लगातार दो झटकों के बाद तीसरे विकेट के लिए अब तक 25 गेंदों में 35 रनों की साझेदारी की है

# 10 ओवर के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स का स्कोर- 83/2

# दिल्ली के दो विकेट गिरने के बाद करुण नायर और श्रेयष अय्यर क्रीज पर। दोनों ओपनर पवेलियन लौटे

# आठवें ओवर की पांचवी गेंद पर उमेश यादव ने संजू सैमसन को पवेलियन की राह दिखाई। विकेट के पीछे रोबिन उथप्पा ने लिया कैच। आठ ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर- 63/2, सैमसन 39 रन जबकि बिलिंग्स 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे। पहले विकेट के लिए दोनों बल्लेबाजों के बीच 6.1 ओवर में 53 रनों की साझेदारी हुई

Match 18. 7.5: WICKET! S Samson (39) is out, c Robin Uthappa b Umesh Yadav, 63/2 https://t.co/BuA8leHVsm #DDvKKR

— IndianPremierLeague (@IPL) April 17, 2017

# सातवें ओवर की पहली गेंद पर दिल्ली डेयरडेविल्स को लगा पहला झटका, नाथन कोल्टर नाइल ने लिया सैम बिलिंग्स का विकेट। सात ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर- 59/1

यह भी पढ़ें: IPL 2017: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के हार पर फूटा विराट का गुस्सा कहा, 'टीम जीत की हकदार नहीं'

# छह ओवर के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स का स्कोर- 53/0, संजू सैमसन अब तक छह जबकि सैम बिलिंग्स दो चौके लगा चुके हैं।

# चार ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर- 41/0, केकेआर के कप्तान गौतम गंभीर ने गेंदबाजी में किया बदलाव। सुनील नरेन ने यह ओवर डाला और इस ओवर से कुल पांच रन आए। 

# उमेश यादव की ओर से डाले गए तीसरे ओवर में संजू सैमसन ने लगाए तीन चौके। तीसरे, चौथे और छठे गेंद पर सैमसन के बल्ले से निकला चौका। बिलिग्स ने ओवर की पहली गेंद पर लगाया था चौका। तीन ओवर के बाद स्कोर- 36/0, तीसरे ओवर से कुल 17 रन आए। 

Match 18. 2.6: U Yadav to S Samson, 4 runs, 36/0 https://t.co/BuA8leHVsm #DDvKKR

— IndianPremierLeague (@IPL) April 17, 2017

# एक ओवर के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स का स्कोर- 10/0. कोलकाता की ओर से नाथन कोल्टर नाइल ने डाला पहला ओवर, दूसरी और तीसरी गेंद पर संजू सैमसन ने लगाए लगातार दो चौके। दिल्ली की ओर से संजू सैमसन और सैम बिलिंग्स ओपनिंग करने उतरे हैं।

# थोड़ी देर में शुरू होगा दोनों टीमें को बीच मैच

#IPL Match 18 - Here are the Playing XIs of @DelhiDaredevils & @KKRiders #DDvKKR pic.twitter.com/UAYm7olmZa

— IndianPremierLeague (@IPL) April 17, 2017

टीमें:

दिल्ली डेयरडेविल्स: संजू सैमसन, सैम बिलिंग्स, श्रेयष अय्यर, करुण नायर, ऋषभ पंत, एंजेलो मैथ्यूज, क्रिस मोरिस, पैट कमिंस, अमित मिश्रा, जहीर खान, मोहम्मद शमी

कोलकाता नाइट राइडर्स: गौतम गंभीर, सुनील नरेन, रोबिन उथप्पा, मनीष पांडे, युसूफ पठान, कोलिन डे ग्रैंडहोम, सुर्यकुमार यादव, क्रिस वोक्स, नाथन कोल्टर नाइल, कुलदीप यादव, उमेश यादव

यह भी पढ़ें: IPL 2017: बेन स्टोक्स और शर्दुल ठाकुर ने रॉयल चैलेंजर्स का किया बंटाधार, पुणे सुपरजाएंट की 27 रनों से जीत