.

IPL 2017: वार्नर, सैमसन, अमला स्टोक्स के बाद आईपीएल 10 में भुवनेश्वर ने जड़ा ‘शतक’

इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक 4 शतक लग चुके है लेकिन सभी बल्लेबाज़ों ने मारा था। अगर आपको बताया जाए कि अब शकतों के इस सूची में तेज गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार भी शामिल हो गए हैं।

News Nation Bureau
| Edited By :
03 May 2017, 07:48:43 PM (IST)

नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक 4 शतक लग चुके है लेकिन सभी बल्लेबाज़ों ने मारा था। अगर आपको बताया जाए कि अब शकतों के इस सूची में तेज गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार भी शामिल हो गए हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने इस सीजन में स्पेशल ‘शतक’ लगा दिया है। दरअस भुवनेश्वर कुमार ने इस सीजन में 100 से ज्यादा डॉट गेंद फेंक दी हैं, मतलब उन्होंने 100 से ज्यादा गेंदों पर एक भी रन नहीं दिया है जो कि अपने आप में ही एक बड़ी उपलब्धि हैं।

और पढ़ें: IPL 2017- जानिए कैसे दिल्ली डेयरडेविल्स, किंग्स इलेवन पंजाब, सनराईजर्स हैदराबाद भी पहुंच सकती है IPL 10 के प्ले ऑफ में

आईपीएल 10 में भुवनेश्वर ने 10 मुकाबले में 105 डॉट गेंद फेंक चुके हैं। दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल मैक्लेनेघन हैं जिन्होंने अबतक 97 गेंदों पर रन नहीं दिए हैं। आईपीएल 10 में भुवनेश्वर ने सबसे ज्या विकेट भी लिए हैं।

आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें