.

IND vs NZ 1st T20: कीवी गेंदबाजों के सामने ढेर हुई भारतीय बल्लेबाजी, 23 रन से हराया

IND vs NZ 1st T20 Live: न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार को यहां वेस्टपैक स्टेडियम में भारत के खिलाफ खेले जा रहे पहले टी-20 मैच में पूरे ओवर खेलने के बाद चार विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए हैं.

News Nation Bureau
| Edited By :
06 Feb 2019, 11:46:57 AM (IST)

नई दिल्ली:

न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार को यहां वेस्टपैक स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टी20 मैच में भारतीय टीम को 23 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. इससे पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार को यहां वेस्टपैक स्टेडियम में खेले जा रहे तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. 

न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार को यहां वेस्टपैक स्टेडियम में भारत के खिलाफ खेले जा रहे पहले टी-20 मैच में पूरे ओवर खेलने के बाद चार विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए हैं। न्यूजीलैंड के लिए सोफी डेविने ने सबसे ज्यादा 62 रन बनाए। अपनी पारी में सोफी ने 48 गेंदों का सामना किया और छह चौकों के अलावा दो छक्के भी मारे। कप्तान एमी सैटर्थवर्ट ने 33 रनों की पारी खेली। 

भारत के लिए अरुं धति रेड्डी, पूनम यादव, दीप्ती शर्मा, राधा यादव ने एक-एक विकेट लिया। 

भारतीय टीम इस मैच में वनडे सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज करने के बाद आ रही है. उसकी कोशिश टी-20 सीरीज में भी कब्जा जमाने की होगी. वहीं किवी टीम टी-20 सीरीज में वनडे की हार का बदला लेना चाहेगी. भारत ने इस मैच में वनडे टीम की कप्तान मिताली राज को अंतिम एकादश में नहीं चुना है. 

टीमें-
भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, प्रिया पूनिया, जेम्मिाह रोड्रिगेज, डायलान हेमलता, दीप्ति शर्मा, अनुजा पाटिल, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), अरूंधती रेड्डी, राधा यादव, पूनम यादव.

न्यूजीलैंड : एमी सैटर्थवेट (कप्तान), सूजी बेट्स, सोफी डेविने, केटलिन गुरी, कैटी माíटन (विकेटकीपर), फ्रांसेस मैक्के, लेघ कास्पेरक, हनाह रोवे, एमेलिया केर, ली ताहूहू, रोजमैरी माइर.

11:43 (IST)

न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार को यहां वेस्टपैक स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टी20 मैच में भारतीय टीम को 23 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

11:17 (IST)

भारत के लिए मंधाना और रोड्रिगेज के आउट होते ही विकेटों की झड़ी लग गई है. 102 रन पर भारत ने सिर्फ 1 विकेट खोया था और अब 111 के स्कोर पर पांचवा विकेट गिर गया है. महज 9 रन के अंदर भारत ने 4 विकेट खो दिए हैं.

11:03 (IST)

भारत के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रही स्मृति मंधाना एमिलिया केर की गेंद पर 58 रन बनाकर आउट हो गई. यहां पर हना रो ने जबरदस्त कैच पकड़ टीम को वापसी दिलाई. 12 ओवर के बाद भारत का स्कोर 103 रन पर 2 विकेट हो गया है. मंधाना ने रोड्रिगेज के साथ मिलकर 98 रन की साझेदारी की, मैदान पर बल्लेबाजी करने अब हेमलता आई है.

10:50 (IST)

भारत के लिए स्मृति मंधाना ने सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड बनाते हुए महज 24 गेंदों में 50 रन पूरे कर लिए है. मंधाना ने छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने अपने ही एक पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा है. मंधाना ने पहले 25 गेंदों में अर्धशतक लगाया था. 9 ओवर के बाद भारत का स्कोर 87/1

10:38 (IST)

पहला पावर प्ले खत्म! 6 ओवर के बाद भारत का स्कोर 58 रन एक विकेट के नुकसान पर. मंधाना 4 चौके और 2 छक्के लगा चुकी हैं वहीं रोड्रिगेज ने 4 चौके लगाए हैं.

10:36 (IST)

जेमी रोड्रिगेज ने ऑफ पर चौका लगाकर टीम के 50 रन पूरे किए. भारतीय महिला टीम रुकने का नाम नही ले रही है. 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए लगातार बड़े-बड़े शॉट खेल रही है. पहले सिर्फ मंधाना ही बड़े शॉट लगा रही थी अब रोड्रिगेज ने भी हाथ खोलने शुरू कर दिए हैं.

10:33 (IST)

5 ओवर के बाद भारत का स्कोर 46 रन 1 विकेट के नुकसान पर

10:33 (IST)

5 ओवर के बाद भारत की शुरुआत मजबूत रही है. स्मृति मंधाना के ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 4 चौके ओर 2 छक्के लगा चुकी हैं. 

10:30 (IST)

प्रिया पुनिया और स्मृति मंधाना ने भारतीय पारी का आगाज किया. वहीं एमी सथर्वेट ने पारी की शुरुआत की. अपने पहले ही ओवर में सथर्वेट भारत को झटका और अपनी टीम को कामयाबी दिलाने में सफल रही. प्रिया पुनिया के रूप में भारत को पहला झटका लगा. पुनिया 4 रन बनाकर आउट

10:03 (IST)

सोफी बेट्स (62), एमी सथर्वेट (33), केटी मार्टिन (27) नाबाद और मकाय (10) की तेज और मजबूत पारियों की बदौलत न्यूजीलैंड ने भारत के सामनेे 160 रनों का एक बड़ा लक्ष्य रखा है. 20 ओवर के खेल में न्यूजीलैंड ने 4 विेकेट खोकर 159 रन बनाए.

09:55 (IST)

भारत के लिए मुश्किल का सबब बन रही सोफी बेट्स को अरुंधती रेड्डी ने 62 रन के निजी स्कोर पर आउट किया. लगातार 2 चौके लगा चुकी सोफी तीसरा बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में कैच उठा बैठी. 

09:51 (IST)

सोफी डिवाइन ने कीवी की लड़खड़ाती पारी को संभाला और अपने करियर का 9वां अर्धशतक पूरा किया.

09:50 (IST)

न्यूजीलैंड का पहला विकेट 11 रन पर गिरा. पूनम यादव ने 47 रन के कुल स्कोर पर कीवी टीम का दूसरा विकेट गिरा दिया.

09:48 (IST)

भारत को अच्छी शुरुआत दिलाते हुए राधा यादव ने न्यूजीलैंड का पहला विकेट सूजी बेट्स के रूप में लिया है. सूजी बेट्स ने 7 रन बनाए हैं.

09:39 (IST)

न्यूजीलैंड के लिए सूजी बेट्स और सोफी डिवाइन बल्लेबाजी करने आए हैं.

09:38 (IST)

हरमनप्रीत टी-20 में अपने 2000 रन पूरे करने से केवल 114 रन दूर हैं।

09:34 (IST)

वहीं न्यूजीलैंड की ओर से रोजमैरी माइर और केटलिन गुरी अपना डेब्यू करने जा रही है.

09:32 (IST)

भारत ने इस मैच में वनडे टीम की कप्तान मिताली राज को अंतिम एकादश में नहीं चुना है। 

09:32 (IST)

 भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार को यहां वेस्टपैक स्टेडियम में खेले जा रहे तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। 

09:32 (IST)

भारतीय टीम इंग्लैंड में खेले गए टी-20 विश्व कप के बाद से अपना पहला मैच खेलेगी। विश्व कप के सेमीफाइनल में उसे इंग्लैंड के हाथों शिकस्त खानी पड़ी थी। हालांकि उस मैच में वनडे कप्तान मिताली राज को बाहर रखा गया था और टीम प्रबंधन के इस फैसले ने एक बड़ा विवाद खड़ा कर दिया था। इस विवाद के बाद कोच रमेश पोवार को अपना पद गंवाना पड़ा था। 

09:31 (IST)

भारतीय महिला टीम ने न्यूजीलैंड दौरे पर पुरुषों की सफलता को दोहराते हुए वनडे सीरीज अपने नाम की है। हालांकि तीसरे मैच में उसे आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। 

09:30 (IST)

भारतीय महिला क्रिकेट टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम करने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंगटन में बुधवार से शुरू हो रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भी विजयी शुरुआत करने के इरादे से उतरेगी.