.

INDW vs ENGW: भारत दौरे के लिए इंग्लैंड ने किया टीम का ऐलान, साराह टेलर टीम में शामिल

अनुभवी क्रिकेटर साराह टेलर (Sarah Tailor) और कैथरीन ब्रंट को 22 फरवरी से भारत के खिलाफ आगामी सीमित ओवर की श्रृंखला के लिये इंग्लैंड (England) की महिला क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है.

News Nation Bureau
| Edited By :
08 Feb 2019, 03:53:29 PM (IST)

नई दिल्ली:

इंग्लैंड (England) महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज साराह टेलर (Sarah Taylor) को भारत दौरे पर होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है. क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, टेलर वेस्टइंडीज में खेली गई टी-20 विश्व कप में इंग्लैंड टीम में शामिल नहीं थी. हालांकि भारत दौरे पर वह केवल वनडे सीरीज में ही खेल पाएंगी जबकि टी-20 तथा श्रीलंका दौरे से बाहर रहेंगी.

अनुभवी क्रिकेटर साराह टेलर (Sarah Taylor) और कैथरीन ब्रंट को 22 फरवरी से भारत के खिलाफ आगामी सीमित ओवर की श्रृंखला के लिये इंग्लैंड (England) की महिला क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है. भारत और इंग्लैंड (England) तीन वनडे खेलेंगे जो आईसीसी (ICC) महिला चैम्पियनशिप का हिस्सा है. 

इसके अलावा तीन T20 अंतर्राष्ट्रीय मैच भी खेले जायेंगे. सारा मुंबई में होने वाली वनडे श्रृंखला के बाद स्वदेश लौट आयेंगी जबकि कैथरीन ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिये उपलब्ध रहेंगी.

और पढ़ें: IND vs NZ: ऑकलैंड में रोहित शर्मा ने भारत को दिलाई ऐतिहासिक जीत, न्यूजीलैंड में पहली बार जीती टीम 

जेनी गुन को दोनों श्रृंखलाओं से आराम दिया गया है और वह अप्रैल में टीम में वापसी करेंगी. क्रिस्टी गोड्रन और कैटी जार्ज हालांकि चोटिल होने के कारण चयन के लिये उपलब्ध नहीं होंगी.

इंग्लैंड (England) महिला वनडे टीम इस प्रकार है : टैमी ब्यूमोंट, कैथरीन ब्रंट, केट क्रास, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टोन, जार्जिया एलविस, एलेक्स हार्टले, एमी जोन्स, हीथर नाइट, लौरा मार्श, नैट स्किवर, आन्या श्रबसोल, सारा टेलर, लौरेन विनफील्ड, दानी वाट.

और पढ़ें: INDW vs NZW: करो या मरो के मैच में 4 विकेट से हारी भारतीय टीम, न्यूजीलैंड ने जीती सीरीज 

इंग्लैंड (England) महिला टी20 टीम इस प्रकार है : टैमी ब्यूमोंट, कैथरीन ब्रंट, केट क्रास, फ्रेया डेविस, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टोन, जार्जिया एलविस, एमी जोंस, हीथर नाइट, लौरा मार्श, नैट स्किवर, आन्या श्रबसोल, लिन्से स्मिथ, लौरेन विनफील्ड, दानी वाट.