.

IND vs WI: भारत ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया, टी-20 के बाद वनडे में भी किया क्लीन स्वीप

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का आज आखिरी मैच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जा रहा है. वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

15 Aug 2019, 03:46:16 AM (IST)

New Delhi:

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का आज आखिरी मैच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जा रहा है. वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. 3 मैचों की वनडे सीरीज में भारत 1-0 से आगे चल रहा है. पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था, जबकि दूसरे मैच में भारत ने मेजबान वेस्टइंडीज को डकवर्थ लुइस नियम के मुताबिक हरा दिया था.

लाइव स्कोर देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें-

04:07 (IST)
03:44 (IST)

भारत ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराकर 2-0 से जीती वनडे सीरीज.

03:44 (IST)

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने जड़ा अपने वनडे करियर का 43वां शतक.

03:44 (IST)

श्रेयस अय्यर का विकेट गिरने के बाद 6ठें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं केदार जाधव.

03:43 (IST)

भारत का चौथा विकेट गिरा, 41 गेंदों में 65 रनों की शानदार पारी खेलकर आउट हुए श्रेयस अय्यर. केमार रोच को मिला पहला विकेट. 

03:14 (IST)

27वें ओवर में 200 के पार पहुंचा टीम इंडिया का स्कोर. विराट कोहली और श्रेयस अय्यर क्रीज पर मौजूद.

03:06 (IST)

श्रेयस अय्यर ने शानदार चौके के साथ पूरा किया अपने वनडे करियर का चौथा अर्धशतक. अय्यर ने अपनी फिफ्टी पूरी करने में सिर्फ 33 गेंदों का सामना किया.

02:42 (IST)

20 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर- 142/3. विराट कोहली- 55 और श्रेयस अय्यर- 32 रन बनाकर खेल रहे हैं.

02:42 (IST)

चौथे विकेट के लिए विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के बीच 44 गेंदों में पूरी हुई 50 रनों की पार्टनरशिप.

02:39 (IST)

श्रेयस अय्यर ने फेबियन ऐलेन की दो गेंदों पर जड़े लगातार दो छक्के.

02:34 (IST)

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने जड़ा अपने वनडे करियर का 55वां अर्धशतक. कोहली ने अर्धशतक पूरा करने के लिए खेलीं 48 गेंदें.

02:28 (IST)

15वें ओवर में 100 के पार पहुंचा टीम इंडिया का स्कोर. कप्तान विराट कोहली और श्रेयस अय्यर क्रीज पर हैं.

02:28 (IST)

रिषभ पंत का विकेट गिरने के बाद 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं श्रेयस अय्यर.

02:27 (IST)

टीम इंडिया का तीसरा विकेट गिरा, पहली ही गेंद पर खराब शॉट खेलकर बिना खाता खोले आउट हुए रिषभ पंत.

02:26 (IST)

शिखर धवन का विकेट गिरने के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं रिषभ पंत.

02:26 (IST)

टीम इंडिया का दूसरा विकेट गिरा, 36 रन बनाकर आउट हुए शिखर धवन. फेबियन ऐलेन को मिला पहला विकेट.

02:05 (IST)

10 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर- 83/1. शिखर धवन- 34 और विराट कोहली- 31 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

02:01 (IST)

रोहित शर्मा का विकेट गिरने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली.

02:01 (IST)

टीम इंडिया का पहला विकेट गिरा, 10 रन बनाकर रन आउट हुए रोहित शर्मा.

02:00 (IST)

रोहित शर्मा के बाद अब शिखर धवन ने जड़े लगातार दो चौके. होल्डर के ओवर में आए कुल 11 रन.

02:00 (IST)

वेस्टइंडीज के लिए दूसरा ओवर कराने के लिए आए हैं कप्तान जेसन होल्डर.

01:59 (IST)

केमार रोच का पहला ओवर खत्म, रोहित शर्मा और धवन ने मिलकर बटोरे कुल 10 रन.

01:59 (IST)

रोहित शर्मा के बल्ले से निकला दूसरा चौका. केमार रोच के पहले ही ओवर की दो गेंदों पर आ चुके हैं 2 चौके.

01:58 (IST)

रोहित शर्मा ने स्टाइल में खोला खाता, केमार रोच की पहली ही गेंद पर जड़ा चौका.

01:58 (IST)

वेस्टइंडीज के लिए केमार रोच कराएंगे पहला ओवर, सामने क्रीज पर हैं रोहित शर्मा.

01:57 (IST)

255 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी टीम इंडिया की सलामी जोड़ी. शिखर धवन और रोहित शर्मा करेंगे पारी की शुरुआत.

01:10 (IST)

वेस्टइंडीज ने 35 ओवर में बनाए 240/7. टीम इंडिया को मैच जीतने के लिए डकवर्थ लुइस नियम के मुताबिक 255 रन बनाने होंगे.

01:06 (IST)

कार्लोस ब्रैथवेट का विकेट गिरने के बाद 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं कीमो पॉल.

01:05 (IST)

वेस्टइंडीज का 7वां विकेट गिरा, कार्लोस ब्रैथवेट 16 रन बनाकर आउट हुए. खलील को मिला तीसरा विकेट.

00:58 (IST)

जेसन होल्डर का विकेट गिरने के बाद 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं फेबियन ऐलेन.

00:57 (IST)

वेस्टइंडीज का 6ठां विकेट गिरा, 14 रन बनाकर आउट हुए जेसन होल्डर. खलील अहमद को मिला दूसरा विकेट गिरा.

00:46 (IST)

निकोलस पूरन का विकेट गिरने के बाद 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं कार्लोस ब्रैथवेट.

00:46 (IST)

वेस्टइंडीज का 5वां विकेट गिरा, निकोलस पूरन 30 रन बनाकर आउट. मोहम्मद शमी को मिला दूसरा विकेट. 

00:43 (IST)

30 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर- 211/4. निकोलस पूरन- 30 और जेसन होल्डर- 08 रन बनाकर खेल रहे हैं.

00:42 (IST)

रविंद्र जडेजा के ओवर में निकोलस पूरन ने लगाया दूसरा छक्का. 14 गेंदों में 29 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं पूरन.

00:41 (IST)

पूरन के छक्के के साथ ही 30वें ओवर में 200 के पार पहुंचा वेस्टइंडीज का स्कोर.

00:41 (IST)

आतिशबाजी पर उतरे निकोलस पूरन, युजवेंद्र चहल के बाद अब रविंद्र जडेजा की गेंद पर जड़ा खूबसूरत छक्का.

00:25 (IST)
00:24 (IST)

शे होप का विकेट गिरने के बाद 6ठे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं जेसन होल्डर.

00:24 (IST)

वेस्टइंडीज का चौथा विकेट गिरा, 24 रन बनाकर आउट हुए शे होप. रविंद्र जडेजा को मिला पहला विकेट.

00:23 (IST)

शिमरॉन हेटमायर का विकेट गिरने के बाद 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं निकोलस पूरन.

00:22 (IST)

वेस्टइंडीज का तीसरा विकेट गिरा, 25 रन बनाकर आउट हुए शिमरॉन हेटमायर. मोहम्मद शमी को मिला पहला विकेट.

00:19 (IST)

तीसरे विकेट के लिए शे होप और शिमरॉन हेटमायर के बीच 79 गेंदों में पूरी हुई 50 रनों की साझेदारी.

00:08 (IST)
00:08 (IST)
00:07 (IST)

मैदान में उतरी दोनों टीमें, भारत के लिए 23वां ओवर कराने के लिए आए हैं मोहम्मद शमी.

00:07 (IST)

बारिश की वजह से हुई देरी की वजह से अब मैच को 35-35 ओवर का कर दिया गया है. वेस्टइंडीज अपनी पारी के 22 ओवर खेल चुकी है. यानि अब कैरेबियाई टीम को 13 ओवर और खेलना है.

22:42 (IST)

पोर्ट ऑफ स्पेन में बारिश रुक गई है और मैदान से कवर्स हटा लिए गए हैं.

21:36 (IST)
21:02 (IST)

एक बार फिर बारिश की वजह से रोका गया खेल. 22 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर- 158/2.

20:58 (IST)

20 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर- 148-2. शे होप- 11 और शिमरॉन हेटमायर- 16 रन बनाकर खेल रहे हैं.

20:40 (IST)

15 ओवर के बाद एक बार फिर से गेंदबाजी में बदलाव किया गया है. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने दूसरे छोर से भी स्पिन अटैक के लिए केदार जाधव को बुलाया है.

20:25 (IST)

क्रिस गेल का विकेट गिरने के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं शिमरॉन हेटमायर.

20:23 (IST)

वेस्टइंडीज का दूसरा विकेट गिरा, 41 गेंदों में 72 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर आउट हुए क्रिस गेल. खलील अहमद को मिला अहम विकेट.

20:18 (IST)

इविन लुइस का विकेट गिरने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं शे होप.

20:18 (IST)

वेस्टइंडीज का पहला विकेट गिरा, 43 रन बनाकर आउट हुए इविन लुइस. युजवेंद्र चहल ने अपने पहले ही ओवर में टीम इंडिया को दिलाया ब्रेक-थ्रू.

20:15 (IST)

गेंदबाजी में बदलाव किया गया है, स्पिन अटैक के लिए विराट ने युजवेंद्र चहल को सौंपी गेंद.

20:14 (IST)

10 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर- 114/0. क्रिस गेल- 65 और इविन लुइस- 43 रन बनाकर खेल रहे हैं.

20:09 (IST)
20:07 (IST)

10वें ओवर में क्रिस गेल के छक्के के साथ ही 100 के पार पहुंचा वेस्टइंडीज का स्कोर. इसी के साथ पहले विकेट के लिए क्रिस गेल और इविन लुइस के बीच पूरी हुई 100 रनों की साझेदारी.

20:06 (IST)

क्रिस गेल ने महज 30 गेंदों में पूरा किया अर्धशतक. ये क्रिस गेल के वनडे करियर की 54वीं फिफ्टी है.

20:02 (IST)

क्रिस गेल के बाद अब इविन लुइस भी आतिशबाजी कर रहे हैं. लुइस अभी तक 24 गेंदों में 38 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

20:01 (IST)

खलील अहमद के पहले ओवर की जमकर हुई धुनाई, खर्च कर दिए कुल 16 रन.

19:56 (IST)

अपना पहला ओवर कराने आए खलील अहमद का जोरदार स्वागत. इविन लुइस ने पहली ही गेंद पर जड़ा छक्का, फिर दूसरी गेंद पर लगा दिया शानदार चौका.

19:55 (IST)

मोहम्मद शमी की जबरदस्त धुनाई के बाद विराट कोहली ने गेंदबाजी में किया बदलाव, अपना पहला ओवर कराने के लिए आए हैं खलील अहमद.

19:52 (IST)

6ठें ओवर में 50 के पार पहुंचा वेस्टइंडीज का स्कोर. इसी के साथ पहले विकेट के लिए क्रिस गेल और इविन लुइस के बीच पूरी हुई 50 रनों की साझेदारी.

19:51 (IST)

बारिश के बाद वापस लौटे क्रिस गेल ने शुरू की आतिशबाजी मोहम्मद शमी के ओवर में जड़ दिए 20 रन. गेल ने शमी के ओवर में 1 छक्का और 3 चौके लगाए.

19:50 (IST)

बारिश रुकने के बाद शुरू हुआ मैच, क्रिस गेल और इविन लुइस क्रीज पर मौजूद हैं.

19:11 (IST)
19:11 (IST)

क्रिस गेल आज अपना 301वां वनडे मैच खेल रहे हैं, इसलिए आज उन्होंने अपने जर्सी के पीछे भी 301 नंबर लिखवाया है.

19:09 (IST)
19:09 (IST)

1.2 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर- 8/0. क्रिस गेल- 06 और इविन लुइस- 00 पर खेल रहे हैं.

19:08 (IST)

बारिश की वजह से रोका गया मैच, ग्राउंड स्टाफ ने मैदान को कवर्स से ढका.

19:06 (IST)

फ्री हिट पर छक्के के साथ ही क्रिस गेल ने खोला अपना खाता.

19:06 (IST)

क्रिस गेल ने फ्री हिट पर उठाया पूरा फायदा, शमी की गेंद पर जड़ा जोरदार छक्का.

19:05 (IST)

दूसरा ओवर कराने के लिए आए मोहम्मद शमी ने क्रिस गेल को डाली नो बॉल, फ्री हिट मिली.

19:05 (IST)

भुवनेश्वर कुमार की धारदार शुरुआत, क्रिस गेल से निकाला मेडन ओवर.

19:01 (IST)

भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार कराएंगे पहला ओवर, सामने क्रीज पर हैं क्रिस गेल.

19:00 (IST)

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरी वेस्टइंडीज की सलामी जोड़ी. क्रिस गेल और इविन लुइस करेंगे पारी की शुरुआत.

18:58 (IST)
18:58 (IST)

वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा 300 वनडे खेल चुके क्रिस गेल का यह आखिरी वनडे मैच हो सकता है.

18:57 (IST)

टीम इंडिया के खिलाफ वेस्टइंडीज का प्लेइंग 11-

18:57 (IST)

वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया का प्लेइंग 11-

18:56 (IST)

भारत इस सीरीज में 1-0 से आगे चल रहा है. सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. दूसरे मैच में भारत ने विंडीज को हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी.

18:55 (IST)

वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

18:55 (IST)

आज भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जा रहा है.

18:54 (IST)

नमस्कार न्यूज स्टेट के लाइव क्रिकेट ब्लॉग में आपका स्वागत है.