.

IND vs WI 2nd Test: तीसरे दिन का खेल खत्म, जीत से महज 8 विकेट दूर टीम इंडिया

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मैच जमैका के सबीना पार्क में खेला जा रहा है. आज वेस्टइंडीज 87/7 के स्कोर से आगे खेलना शुरू करेगी.

02 Sep 2019, 03:18:37 AM (IST)

New Delhi:

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मैच जमैका के सबीना पार्क में खेला जा रहा है. वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 416 रनों पर ढेर हो गई. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज का स्कोर 87/7 है. आज तीसरे दिन जहमर हैमिल्टन और रहकीम कॉर्नमॉल विंडीज की पारी को आगे बढ़ाएंगे.

03:37 (IST)
03:33 (IST)

तीसरे दिन का खेल खत्म, 13 ओवर के बाद वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में बने 45-2. डैरेन ब्रावो- 18 और शामर्ह ब्रूक्स- 04 रन बनाकर नाबाद लौटे.

03:30 (IST)

डैरेन ब्रावो के हेलमेट पर लगी जसप्रीत बुमराह की खतरनाक बाउंसर, नेक गार्ड नीचे गिरा. चिंता की कोई बात नहीं, वापस क्रीज पर लौटे ब्रावो.

03:18 (IST)
03:17 (IST)

10 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर- 41/2. डैरेन ब्रावो- 18 और शामर्ह ब्रूक्स- 00 पर खेल रहे हैं.

03:16 (IST)

जॉन कैम्पबैल के आउट होने के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं शामर्ह ब्रूक्स.

03:16 (IST)

वेस्टइंडीज का दूसरा विकेट गिरा, जॉन कैम्पबैल 16 रन बनाकर आउट. मोहम्मद शमी ने विंडीज को दिया दूसरा झटका.

02:39 (IST)

क्रेग ब्रैथवेट का विकेट गिरने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं डैरेन ब्रावो.

02:38 (IST)

वेस्टइंडीज का पहला विकेट गिरा, क्रेग ब्रैथवेट 3 रन बनाकर आउट. इशांत शर्मा ने विंडीज को दूसरी पारी में दिया पहला झटका.

02:26 (IST)
02:26 (IST)
02:26 (IST)
02:25 (IST)

टीम इंडिया के लिए पहला ओवर कराएंगे इशांत शर्मा, सामने क्रीज पर हैं जॉन कैम्पबैल.

02:25 (IST)

468 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी वेस्टइंडीज की सलामी जोड़ी. जॉन कैम्पबैल और क्रेग ब्रैथवेट करेंगे पारी की शुरुआत.

02:15 (IST)

अजिंक्य रहाणे- 64 और हनुमा विहारी- 53 रन बनाकर नाबाद लौटे.

02:14 (IST)

168/4 के स्कोर पर भारत ने घोषित की दूसरी पारी. वेस्टइंडीज को मिला 468 रनों का लक्ष्य.

02:14 (IST)

विराट कोहली ने भारत की दूसरी पारी के 55वें ओवर के बीच में ही अजिंक्य रहाणे और हनुमा विहारी को वापस बुलाया.

02:06 (IST)

5वें विकेट के लिए अजिंक्य रहाणे और हनुमा विहारी के बीच पूरी हुई 100 रनों की साझेदारी.

01:54 (IST)

वेस्टइंडीज पर टीम इंडिया की बढ़त पहुंची 450 के पार.

01:53 (IST)
01:53 (IST)
01:52 (IST)
01:51 (IST)

अजिंक्य रहाणे के चौके के साथ ही 50.1 ओवर में भारत का स्कोर पहुंचा 150 के पार.

01:51 (IST)

अजिंक्य रहाणे ने चौके के साथ पूरा किया अपने टेस्ट करियर का 19वां अर्धशतक.

01:50 (IST)

50 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर- 146/4. अजिंक्य रहाणे- 49 और हनुमा विहारी- 50 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

01:49 (IST)

हनुमा विहारी ने जड़ा अपने टेस्ट करियर का तीसरा अर्धशतक. विहारी ने 67 गेंदों में पूरे किए अपने 50 रन.

01:45 (IST)

अजिंक्य रहाणे को 43 रन के स्कोर पर मिला जीवनदान. रॉस्टन चेज की गेंद पर शैनन गैब्रील ने छोड़ा रहाणे का कैच.

01:30 (IST)

अजिंक्य रहाणे और हनुमा विहारी के बीच 5वें विकेट के लिए पूरी हुई 50 रनों की पार्टनरशिप.

01:25 (IST)

भारत ने वेस्टइंडीज पर अभी तक कुल 403 रनों की बढ़त बना ली है.

01:25 (IST)

अजिंक्य रहाणे के चौके के साथ ही 43.2 ओवर में 100 के पार पहुंचा टीम इंडिया का स्कोर.

02:02 (IST)

जमैका टेस्ट के तीसरे दिन के तीसरे सत्र का खेल शुरू. अजिंक्य रहाणे और हनुमा विहारी क्रीज पर हैं.

01:03 (IST)

चायकाल के बाद वापस मैदान पर लौटीं भारत और वेस्टइंडीज की टीमें.

01:02 (IST)
01:02 (IST)
00:33 (IST)

शैनन गैब्रील की गेंद पर अजिंक्य रहाणे के बल्ले से निकला मैच का दूसरा छक्का.

00:17 (IST)
00:11 (IST)

चेतेश्वर पुजारा का विकेट गिरने के बाद 6ठे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं हनुमा विहारी.

00:11 (IST)

टीम इंडिया का चौथा विकेट गिरा, चेतेश्वर पुजारा 27 रन बनाकर आउट. कप्तान जेसन होल्डर ने टीम इंडिया को दिया बड़ा झटका.

23:54 (IST)

विराट कोहली का विकेट गिरने के बाद 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं अजिंक्य रहाणे.

23:52 (IST)
23:52 (IST)

भारत को लगे अभी तक तीनों झटके वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज केमार रोच ने ही दिए हैं.

23:36 (IST)

भारत को तीसरा झटका लगा है. दूसरे नंबर पर केएल राहुल 63 गेंदों में 6 रन बनाकर आउट हो गए तो वहीं तीसरे विराट कोहली बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए.

22:46 (IST)

लंच ब्रेक के बाद मैदान पर लौटीं दोनों टीमें. केएल राहुल और चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर हैं.

22:11 (IST)

तीसरे दिन लंच का समय हुआ, टीम इंडिया का स्कोर- 16/1. केएल राहुल- 06 और चेतेश्वर पुजारा- 05 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

21:48 (IST)

मयंक अग्रवाल का विकेट गिरने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं चेतेश्वर पुजारा.

21:47 (IST)

टीम इंडिया का पहला विकेट गिरा, मयंक अग्रवाल महज 4 रन बनाकर केमार रोच की गेंद पर हुए आउट.

21:35 (IST)

टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करने आए मयंक अग्रवाल और केएल राहुल ने चौके के साथ खोला अपना खाता.

21:26 (IST)

वेस्टइंडीज के लिए केमार रोच कराएंगे पहला ओवर, सामने क्रीज पर हैं केएल राहुल.

21:25 (IST)
21:25 (IST)
21:24 (IST)

दूसरी पारी के लिए मैदान पर उतरी टीम इंडिया की सलामी जोड़ी. मयंक अग्रवाल और केएल राहुल करेंगे पारी की शुरुआत.

21:23 (IST)

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज से बल्लेबाजी कराने के बजाए खुद बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

21:16 (IST)

वेस्टइंडीज की टीम फॉलोऑन बचा पाने में नाकामयाब रही. लिहाजा मेजबान टीम अपनी दूसरी पारी खेलने के लिए मैदान में उतरेगी.

21:15 (IST)

पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया को 299 रनों की जबरदस्त बढ़त मिल गई है.

21:15 (IST)

117 रनों पर ढेर हुई वेस्टइंडीज की पूरी टीम. रविंद्र जडेजा ने केमार रोच को 17 रनों के स्कोर पर आउट किया.

21:10 (IST)

जहमर हैमिल्टन का विकेट गिरने के बाद 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं शैनन ग्रैबील.

21:09 (IST)

जहमर हैमिल्टन ने अपनी पारी में 59 गेंदें खेलीं और सिर्फ 5 रन ही बना पाए.

21:08 (IST)

वेस्टइंडीज का 9वां विकेट गिरा, जहमर हैमिल्टन 5 रन बनाकर आउट. इशांत शर्मा को मिला मैच का पहला विकेट.

20:50 (IST)

50 गेंदों में महज 3 रन ही बना पाए हैं जहमर हैमिल्टन.

20:37 (IST)

मोहम्मद शमी ने रहकीम कॉर्नवॉल को आउट कर अपने टेस्ट करियर में 150 विकेट पूरे किए.

20:35 (IST)

40 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर- 109/8. जहमर हैमिल्टन- 02 और केमार रोच- 12 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

20:27 (IST)

38.3 ओवर में 100 के पार पहुंचा वेस्टइंडीज का स्कोर. जहमर हैमिल्टन और केमार रोच क्रीज पर हैं.

20:21 (IST)

रहकीम कॉर्नवॉल का विकेट गिरने के बाद 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं केमार रोच.

20:20 (IST)

वेस्टइंडीज को फॉलोऑन बचाने के लिए अभी भी 119 रनों की जरूरत है. लिहाजा मेजबान टीम पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा है.

20:19 (IST)

वेस्टइंडीज का 8वां विकेट गिरा, रहकीम कॉर्नवॉल 14 रन बनाकर आउट. मोहम्मद शमी को मिला दूसरा विकेट.

20:18 (IST)
20:17 (IST)

आज तीसरे दिन जहमर हैमिल्टन और रहकीम कॉर्नमॉल विंडीज की पारी को आगे बढ़ाएंगे.

20:17 (IST)

टीम इंडिया के 416 रनों के जवाब में वेस्टइंडीज का स्कोर दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 87/7 था.

20:16 (IST)

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 416 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी.

20:16 (IST)

वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

20:16 (IST)

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मैच जमैका के सबीना पार्क में खेला जा रहा है.

20:15 (IST)

नमस्कार, न्यूज स्टेट के लाइव क्रिकेट ब्लॉग में एक बार फिर आपका स्वागत है.