.

IND vs WI 2nd Test: दूसरे दिन का खेल खत्म, बुमराह ने झटके 6 विकेट, वेस्टइंडीज- 87/7

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का आज आखिरी मैच जमैका के सबीना पार्क में खेला जा रहा है. आज टीम इंडिया 264/5 के स्कोर से आगे खेलना शुरू करेगी.

01 Sep 2019, 03:36:06 AM (IST)

New Delhi:

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का आज आखिरी मैच जमैका के सबीना पार्क में खेला जा रहा है. वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई टीम इंडिया पहले दिन का खेल खत्म होने तक 264/5 रन बना लिए हैं. हनुमा विहारी और रिषभ पंत क्रीज पर हैं जो टीम इंडिया के 264/5 स्कोर को आगे बढ़ाएंगे.

03:37 (IST)
03:37 (IST)

दूसरे दिन का खेल खत्म, वेस्टइंडीज का स्कोर- 87/7. जहमर हैमिल्टन- 02 और रहकीम कॉर्नवॉल- 04 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

03:25 (IST)

00 के स्कोर पर रहकीम कॉर्नवॉल को मिला जीवनदान. जसप्रीत बुमराह की गेंद पर स्लिप में खड़े चेतेश्वर पुजारा ने छोड़ा आसान कैच.

03:22 (IST)

30 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर- 87/7. जहमर हैमिल्टन- 02 और रहकीम कॉर्नवॉल- 00 पर हैं.

03:21 (IST)

जेसन होल्डर का विकेट गिरने के बाद 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं रहकीम कॉर्नवॉल.

03:21 (IST)

वेस्टइंडीज का 7वां विकेट गिरा, जेसन होल्डर 18 रन बनाकर आउट. जसप्रीत बुमराह ने चटकाया 6ठा विकेट.

03:04 (IST)

25 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर- 67/6. जेसन होल्डर- 10 और जहमर हैमिल्टन- 02 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

03:02 (IST)

शिमरॉन हेटमायर का विकेट गिरने के बाद 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं जहमर हैमिल्टन.

03:00 (IST)

वेस्टइंडीज का 6ठां विकेट गिरा, शिमरॉन हेटमायर 34 रन बनाकर मोहम्मद शमी की गेंद पर हुए क्लीन बोल्ड.

02:50 (IST)
02:11 (IST)
02:11 (IST)
02:06 (IST)

2 रन के स्कोर पर शिमरॉन हेटमायर को मिला जीवनदान. मोहम्मद शमी की गेंद पर स्लिप में खड़े विराट कोहली ने छोड़ा आसान-सा कैच.

02:03 (IST)

क्रेग ब्रैथवेट का विकेट गिरने के बाद 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं कप्तान जेसन होल्डर.

02:01 (IST)

वेस्टइंडीज का 5वां विकेट गिरा, 10 रन बनाकर आउट हुए क्रेग ब्रैथवेट. जसप्रीत बुमराह ने चटकाया 5वां विकेट.

01:43 (IST)

10 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर- 14-4. क्रेग ब्रैथवेट- 03 और शिमरॉन हेटमायर- 01 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

01:41 (IST)
01:38 (IST)
01:36 (IST)

जसप्रीत बुमराह टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले भारत के तीसरे गेंदबाद बन गए हैं. बुमराह से पहले हरभजन सिंह और इरफान पठान ने टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए हैट्रिक ली थी.

01:36 (IST)

रॉस्टन चेज का विकेट गिरने के बाद 6ठें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं शिमरॉन हेटमायर.

01:35 (IST)

वेस्टइंडीज का चौथा विकेट गिरा, रॉस्टन चेज भी बिना खाता खोले आउट हुए. जसप्रीत बुमराह ने ली अपने टेस्ट करियर की पहली हैट्रिक.

01:31 (IST)

शामर्ह ब्रूक्स का विकेट गिरने के बाद 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं रॉस्टन चेज.

01:30 (IST)

वेस्टइंडीज का तीसरा विकेट गिरा, शामर्ह ब्रूक्स बिना खाता खोले आउट. जसप्रीत बुमराह ने चटकाया तीसरा विकेट, हैट्रिक लेने का मौका.

01:29 (IST)

डैरेन ब्रावो का विकेट गिरने के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं शामर्ह ब्रूक्स.

01:27 (IST)

वेस्टइंडीज को लगा दूसरा झटका, 4 रन बनाकर आउट हुए डैरेन ब्रावो. जसप्रीत बुमराह को मिला दूसरा विकेट.

01:18 (IST)

जॉन कैम्पबैल के आउट होने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं डैरेन ब्रावो.

01:18 (IST)

वेस्टइंडीज का पहला विकेट गिरा, जॉन कैम्पबैल महज 2 रन बनाकर आउट. जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया को दिलाई पहली सफलता.

00:49 (IST)
00:47 (IST)

भारत के लिए इशांत शर्मा कराएंगे पहला ओवर, सामने क्रीज पर हैं क्रेग ब्रैथवेट.

00:46 (IST)

टीम इंडिया के 416 रनों के जवाब में मैदान में उतरी वेस्टइंडीज की सलामी जोड़ी. क्रेग ब्रैथवेट और जॉन कैम्पबैल करेंगे पारी की शुरुआत.

00:27 (IST)
00:26 (IST)

416 रनों पर ऑलआउट हुई टीम इंडिया. आखिरी विकेट के रूप में आउट हुए हनुमा विहारी. हनुमा विहारी 111 रन बनाकर विंडीज के कप्तान जेसन होल्डर का 5वां शिकार बने.

00:22 (IST)

मोहम्मद शमी के आउट होने के बाद 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं जसप्रीत बुमराह.

00:21 (IST)

टीम इंडिया का 9वां विकेट गिरा, बिना खाता खोले आउट हुए मोहम्मद शमी. रहकीम कॉर्नवॉल ने चटकाया तीसरा विकेट.

00:17 (IST)

इशांत का विकेट गिरने के बाद 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं मोहम्मद शमी.

00:17 (IST)

क्रेग ब्रैथवेट को मिला पहला विकेट. क्रेग की गेंद पर शिमरॉन हेटमायर ने पकड़ा इशांत का कैच.

00:16 (IST)

टीम इंडिया का 8वां विकेट गिरा, 57 रनों की शानदार पारी खेल आउट हुए इशांत शर्मा.

00:08 (IST)
00:07 (IST)
00:06 (IST)

हनुमा विहारी और इशांत शर्मा के बीच 8वें विकेट के लिए पूरी हुई 100 रनों की साझेदारी.

00:05 (IST)

इशांत शर्मा ने जड़ा अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला अर्धशतक.

00:02 (IST)

हनुमा विहारी के शानदार कवर ड्राइव के साथ 134.2 ओवर में 400 के पार पहुंचा टीम इंडिया का स्कोर.

23:56 (IST)
23:56 (IST)

हनुमा विहारी ने जड़ा अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक. विहारी ने अपना पहला शतक पूरा करने के लिए खेलीं 200 गेंदें.

23:33 (IST)

90 के स्कोर पर पहुंचे टीम इंडिया के बल्लेबाज हनुमा विहारी. अपने पहले अंतरराष्ट्रीय शतक से महज 10 रन दूर हैं विहारी.

23:26 (IST)
23:26 (IST)

8वें विकेट के लिए हनुमा विहारी और इशांत शर्मा के बीच पूरी हुई 50 रनों की अहम साझेदारी.

23:26 (IST)

इससे पहले इशांत ने साल 2010 में नाबाद 31 रन बनाए थे जो उनका टेस्ट में अधिकतम स्कोर था.

23:26 (IST)

इशांत शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया अपने टेस्ट करियर का अधिकतम स्कोर. इशांत शर्मा फिलहाल 32 रन बनाकर खेल रहे हैं.

22:05 (IST)
22:04 (IST)

दूसरे दिन का लंच ब्रेक हुआ. 118 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 336/7. हनुमा विहारी- 84 और इशांत शर्मा- 11 रन बनाकर नाबाद.

22:01 (IST)
21:31 (IST)

रविंद्र जडेजा का विकेट गिरने के बाद 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं इशांत शर्मा.

21:30 (IST)

टीम इंडिया का 7वां विकेट गिरा, 16 रन बनाकर आउट हुए रविंद्र जडेजा. रहकीम कॉर्नवॉल को मिला दूसरा विकेट.

21:19 (IST)

107वें ओवर में 300 के पार पहुंचा टीम इंडिया का स्कोर. रविंद्र जडेजा और हनुमा विहारी क्रीज पर मौजूद.

20:55 (IST)

100 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर- 290-6. हनुमा विहारी- 55 और रविंद्र जडेजा- 12 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

20:06 (IST)
20:04 (IST)

रिभष पंत का विकेट गिरने के बाद 8वें नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं रविंद्र जडेजा.

20:03 (IST)

दूसरे दिन की पहली ही गेंद पर टीम इंडिया को लगा जबरदस्त झटका. 6ठे विकेट के रूप में 27 रन बनाकर आउट हुए रिषभ पंत. जेसन होल्डर को मिला चौथा विकेट.

19:39 (IST)
19:39 (IST)
19:38 (IST)
19:38 (IST)

टीम इंडिया 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है. मेहमान टीम ने मेजबान टीम को पहले टेस्ट मैच में 318 रनों से हरा दिया था.

19:37 (IST)

हनुमा विहारी और रिषभ पंत क्रीज पर हैं जो टीम इंडिया के 264/5 स्कोर को आगे बढ़ाएंगे.

19:37 (IST)

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई टीम इंडिया पहले दिन का खेल खत्म होने तक 264/5 रन बना लिए हैं.

19:37 (IST)

वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

19:37 (IST)

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का आज आखिरी मैच जमैका के सबीना पार्क में खेला जा रहा है.

19:36 (IST)

नमस्कार, न्यूज स्टेट के लाइव क्रिकेट ब्लॉग में आपका स्वागत है.