.

IND vs SA: हार्दिक पांडया के नाम रहा केपटाउन टेस्ट का दूसरा दिन, यह खास रिकॉर्ड बनाने से चूके

केपटाउन टेस्ट के दूसरे दिन भुवी-पांडया की जोड़ी ने बचाई भारतीय टीम की डूबती नैया।

News Nation Bureau
| Edited By :
07 Jan 2018, 05:58:20 AM (IST)

नई दिल्ली:

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच का दूसरा दिन काफी फिल्मी रहा। जहां भारतीय टीम की डूबती नैया को हीरो की तरह भुवी-पांडया की जोड़ी ने बचाकर सम्मान जनक हाल में पहुंचाया।

केपटाउन टेस्ट के दूसरे दिन जब टीम इंडिया के सारे दिग्गज बल्लेबाज पैवेलियन लौट गए और भारतीय टीम सौ रन से भी पहले सिमटती दिखाई पड़ रही थी।

तब इस युवा ऑलराउंडर ने भुवनेश्वर कुमार के साथ मिलकर बहुमूल्य 99 रनों की साझेदारी कर टीम पर छाए संकट के बादलों को काफी हद तक दूर कर दिया।

हार्दिक ने 95 गेंदों पर 14 चौकों और एक छक्के की मदद से शानदार 93 रन बनाए। वहीं भुवनेश्वर कुमार ने भी 86 गेंदों पर चार चौकों के सहारे 25 रन की उपयोगी पारी खेली।

यह भी पढ़ें: IND Vs SA: दूसरे दिन का खेल खत्म, 142 रनों की बढ़त के साथ द. अफ्रीका मजबूत

हार्दिक ने चौथे टेस्ट मैच में करियर का दूसरा टेस्ट अर्धशतक जड़ा, हालांकि वो एक भारतीय बल्लेबाज के 25 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने से चूक गए।

साल 1992 में प्रवीण आमरे ने दक्षिण अफ्रीका में खेले अपने करियर के पहले ही टेस्ट में शतक (103) जड़ डाला था।

हालांकि हार्दिक पंड्या अपना चौथा टेस्ट खेल रहे हैं, लेकिन यह उनकी दक्षिण अफ्रीकी धरती पर पहली ही पारी थी।

यह भी पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन हुए चोटिल, पहले टेस्ट मैच से बाहर