.

INDvsNZ 4th T20 Highlighter : विराट कोहली ने जड़ा चौका, सुपरओवर में एक बार फिर हारा न्‍यूजीलैंड

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच T20 सीरीज का चौथा मैच आज होगा. सीरीज में तीन मैच खेले जा चुके हैं, तीनों मैच भारत ने जीते हैं. टीम इंडिया सीरीज पर पहले ही कब्‍जा कर चुकी है. अब दो मैच रह गए हैं.

31 Jan 2020, 12:17:09 PM (IST)

नई दिल्‍ली:

India vs New Zealand T20 Series : भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच T20 सीरीज का चौथा मैच आज होगा. सीरीज में तीन मैच खेले जा चुके हैं, तीनों मैच भारत ने जीते हैं. टीम इंडिया सीरीज पर पहले ही कब्‍जा कर चुकी है. अब दो मैच रह गए हैं. भारत की कोशिश होगी कि बाकी बचे हुए दो मैच भी जीते जाएं, ताकि न्‍यूजीलैंड का सूपड़ा साफ हो जाए. आज के मैच में टीम इंडिया में कुछ बदलाव देखने के लिए मिल सकते हैं. कप्‍तान विराट कोहली ने संकेत दिए थे कि चौथे मैच में बेंच पर बैठे कम से कम दो खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है. इसमें वॉशिंगटन सुंदर और नवदीप सैनी सबसे आगे हैं. लेकिन बाहर कौन होगा, इसका जवाब है कि आज तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को बाहर किया जा सकता है, उन्‍हीं की जगह नवदीप खेलते हुए दिखाई देंगे. इनके अलावा विकेट कीपर ऋषभ पंत को लेकर भी सवाल हैं. आज अगर ऋषभ पंत को नहीं खिलाया गया तो उनके लिए फिर टीम में वापसी करना आसान नहीं होने वाला.



16:40 (IST)

विराट कोहली ने जड़ा चौका, सुपरओवर में एक बार फिर हारा न्‍यूजीलैंड 

16:39 (IST)

विराट कोहली ने दो रन बनाए, जीत के लिए अभी दो रन और चाहिए

16:38 (IST)

केएल राहुल आउट, टिम साउदी ने कैच कराया 

16:37 (IST)

दूसरी गेंद पर राहुल ने जड़ा चौका

16:36 (IST)

टिम साउदी की पहली गेंद को केएल राहुल ने बाउंड्री पार भेजा, पहली ही गेंद पर लगा छक्‍का

16:36 (IST)

न्‍यूजीलैंड की ओर से आक्रमण की जिम्‍मेदारी संभालेंगे टिम साउदी

16:34 (IST)

सुपरओवर में भारत की पारी शुरू करने के लिए विराट कोहली और केएल राहुल क्रीज पर उतरे

16:31 (IST)

न्‍यूजीलैंड ने 13 रन बनाए, भारत को जीत के लिए चाहिए 14 रन

16:27 (IST)

रॉस टेलर ने बुमराह की गेंद पर जमाया चौका, न्‍यूजीलैंड का स्‍कोर हुआ 12 रन

16:26 (IST)

सुपर ओवर में न्‍यूजीलैंड का पहला विकेट गिरा, बुमराह की गेंद पर वाशिंगटन सुंदर ने लिया कैच 

16:25 (IST)

सुपरओवर का रोमांच जारी, टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने दो कैच छोड़े

16:23 (IST)

चौथा मैच टाई, सुपर ओवर से होगा मैच का फैसला

16:13 (IST)

न्‍यूजीलैड का एक और विकेट गिरा, अब एक गेंद पर चाहिए दो रन

16:10 (IST)

न्‍यूजीलैंड की आधी टीम पवेलियन लौटी, मैच का रोमांच जारी

16:07 (IST)

न्‍यूजीलैंड को लगा चौथा झटका, मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंचा

15:28 (IST)

भारत ने झटका तीसरा विकेट, युजवेंद्र चहल ने लिया विकेट, स्‍कोर 97/3

15:23 (IST)

भारत की शानदार फील्‍डिंग, न्‍यूजीलैंड का दूसरा विकेट गिरा, 96/2

14:48 (IST)

न्‍यूजीलैंड का पहला विकेट गिरा, जसप्रीत बुमराह ने लिया पहला विकेट, स्‍कोर 22/1

14:24 (IST)

भारत के स्‍कोर का पीछा करने उतरी न्‍यूजीलैंड की टीम

14:19 (IST)

भारत ने न्‍यूजीलैंड को दिया 166 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य

14:11 (IST)

मनीष पांडे का अर्धशतक, भारत मजबूत स्‍थिति में 

13:59 (IST)

भारत के आठ विकेट गिरे, युजवेंद्र चहल भी आउट, मनीष पांडे क्रीज पर

13:53 (IST)

शार्दुल ठाकुर 20 रन बनाकर आउट, भारत के सात विकेट गिरे, स्‍कोर 131 रन 

13:31 (IST)

वाशिंटगटन सुंदर भी आउट, भारत के अब तक गिरे छह विकेट

13:26 (IST)

शिवम दुबे 12 रन बनाकर आउट, भारत को लग रहे लगातार झटके

13:18 (IST)

भारत का तीसरा विकेट गिरा, केएल राहुल आउट, स्‍कोर 75/4

13:07 (IST)

भारत का तीसरा विकेट भी गिरा, श्रेयस भी आउट, स्‍कोर 52/3

13:02 (IST)

भारत ने दो विकेट खोकर अब तक बना लिए हैं 50 रन

12:57 (IST)

भारत को दूसरा झटका, विराट कोहली भी आउट, स्‍कोर 48/2

12:40 (IST)

भारत को लगा पहला झटका, संजू सैमसन आउट होकर गए पवेलियन

12:35 (IST)

रोहित शर्मा की जगह संजू सैमसन कर रहे हैं सलामी बल्‍लेबाजी, साथ में राहुल 

12:03 (IST)

न्‍यूजीलैंड के कप्‍तान टिम साउदी ने मैच में टॉस जीत लिया है और उन्‍होंने इस मैच में पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. 

12:02 (IST)

न्‍यूजीलैंड ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का लिया फैसला

11:57 (IST)

उधर न्‍यूजीलैंड के लिए यह बुरी खबर आ रही है कि आज के मैच में कप्‍तान केन विलियमसन नहीं खेलेंगे. बताया जा रहा है कि मैदान में डाइविंग करते हुए उनके बाएं कंधे में चोट ल गई थी. जो फिर से उभर आई है. अब वे पांचवें मैच में खेलते हुए नजर आएंगे. आज के मैच में टिम साउदी न्‍यूजीलैंड की कप्‍तानी करते हुए दिखाई देंगे.

 

11:50 (IST)

आज का मैच वेलिंग्‍टन के वेस्‍टनपैक स्‍टेडियम में खेला जाएगा. आज का मैच दोपहर 12:30 बजे से शुरू होगा और उससे आधे घंटे पहले यानी ठीक 12 बजे टॉस होगा. देखना यह भी दिलचस्‍प होगा कि आज के मैच में कौन सी टीम टॉस जीतेगी और वह पहले बल्‍लेबाजी करती है या फिर गेंदबाजी.