.

IND vs AUS 5th ODI: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 35 रनों से हराकर 3-2 से जीती सीरीज, सुपर फ्लॉप रहा मिडल ऑर्डर

भारत और ऑस्ट्रेलिया की 5 मैचों की वनडे सीरीज का आज आखिरी मैच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेला जा रहा है.

13 Mar 2019, 10:23:10 PM (IST)

नई दिल्ली:

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 35 रनों से हरा दिया. इसी जीत के साथ कंगारुओं ने 5 मैचों की सीरीज को 3-2 से अपने नाम कर लिया. भारत के दौरे पर ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 और वनडे दोनों ही सीरीज जीती. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने अपने घर में मिली हार का भी बदला ले लिया.

आज दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेले गए सीरीज के आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 50 ओवरों में 272 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से उस्मान ख्वाजा ने सबसे ज्यादा 100 रन बनाए. ख्वाजा का इस सीरीज के साथ-साथ करियर का दूसरा शतक था.

AUSTRALIA WIN THE SERIES! History made as Australia seal a 3-2 ODI series victory over India with a 35-run win in Delhi

SCORES: https://t.co/aCzUs03Z2A pic.twitter.com/22Q0BLrDb2

— cricket.com.au (@cricketcomau) March 13, 2019

भारत: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), विजय शंकर, केदार जाधव, रिषभ पंत, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह.

ऑस्ट्रेलिया: एरोन फिंच (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, एश्टन टर्नर, एलेक्स कैरे, झाई रिचर्डसन, पैट कमिंस, नाथन लॉयन और एडम जैम्पा.

लिंक पर क्लिक कर देखें LIVE स्कोर- https://cricket.newsnation.in/cricket/4149/ind-vs-aus-5th-odi/Scorecard.html

21:14 (IST)

237 रनों पर ऑल आउट हुई टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी मैच में भारत को 35 रनों से हराकर 3-2 से जीती सीरीज.

21:06 (IST)

भारत का 9वां विकेट भी गिरा, 3 रन बनाकर आउट हुए मोहम्मद शमी.

20:56 (IST)

भारत को एक साथ लगे दो झटके, भुवनेश्वर कुमार 46 और केदार 44 रन बनाकर आउट

19:45 (IST)

भारत का 6ठां विकेट गिरा, बिना खाता खोले स्टंप आउट हुए रविंद्र जडेजा.

19:42 (IST)

रोहित शर्मा की विकेट के बाद भारत की जीत मुश्किल

19:42 (IST)

एडम जैम्पा की गेंद पर स्टंप आउट हुए रोहित शर्मा.

19:41 (IST)

भारत का 5वां विकेट गिरा, 56 रन बनाकर आउट हुए रोहित शर्मा

19:34 (IST)

50 रन के स्कोर पर रोहित शर्मा को मिला जीवनदान.

19:30 (IST)

भारत का चौथा विकेट गिरा, 16 रन बनाकर आउट हुए विजय शंकर

19:15 (IST)

20 ओवर के बाद भारत का स्कोर 98/3

19:07 (IST)

5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं विजय शंकर.

19:05 (IST)

भारत का तीसरा विकेट गिरा, 12 रन बनाकर नाथन लॉयन का शिकार बने रिषभ पंत

18:42 (IST)

चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं रिषभ पंत

18:40 (IST)

भारत का दूसरा विकेट गिरा, 20 रन बनाकर मार्कस स्टोइनिस की गेंद पर आउट हुए विराट कोहली.

18:31 (IST)

11वें ओवर में भारत ने पूरे किए 50 रन

18:29 (IST)

10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 43/1. रोहित शर्मा- 22, विराट कोहली- 09

18:08 (IST)

दिल्ली वनडे- 5 ओवर के बाद भारत का स्कोर 24/1. रोहित शर्मा- 07, विराट कोहली- 05

18:06 (IST)

विराट कोहली ने चौके से खोला खाता.

18:06 (IST)

धवन की विकेट के बाद बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली.

18:05 (IST)

भारत को लगा पहला झटका, 12 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर आउट हुए शिखर धवन.

17:46 (IST)

भारत की बल्लेबाजी शुरू, रोहित शर्मा और शिखर धवन क्रीज पर.

17:10 (IST)

आखिरी गेंद पर रनआउट हुए झाई रिचर्डसन, ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 273 रनों का लक्ष्य.

17:04 (IST)

नए बल्लेबाज आए हैं नाथन लॉयन

17:03 (IST)

ऑस्ट्रेलिया का 8वां विकेट गिरा, 15 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर आउट हुए पैट कमिंस.

16:50 (IST)

7 डाउन बैटिंग करने आए हैं पैट कमिंस

16:48 (IST)

ऑस्ट्रेलिया का 7वां विकेट गिरा, 3 रन बनाकर मोहम्मद शमी की गेंद पर आउट हुए एलेक्स कैरे.

16:42 (IST)

8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए हैं झाई रिचर्डसन

16:42 (IST)

ऑस्ट्रेलिया का 6ठां विकेट गिरा, 20 रन बनाकर आउट हुए मार्कस स्टोइनिस.

16:30 (IST)

7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं एलेक्स कैरे.

16:26 (IST)

ऑस्ट्रेलिया का 5वां विकेट गिरा, 20 रन बनाकर कुलदीप यादव का शिकार बने एश्टन टर्नर.

16:19 (IST)

40 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 202-4

मार्कस स्टोइनिस- 08

एश्टन टर्नर- 13

16:06 (IST)

चौथा विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं एश्टन टर्नर.

16:05 (IST)

ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिरा, 52 रन बनाकर मोहम्मद शमी की गेंद पर आउट हुए पीटर हैंड्सकॉम्ब.

15:53 (IST)

तीसरा विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं मार्कस स्टोइनिस.

15:52 (IST)

ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिरा, 1 रन बनाकर रविंद्र जडेजा का दूसरा शिकार बने ग्लेन मैक्सवेल.

15:49 (IST)

चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं ग्लेन मैक्सवेल.

15:47 (IST)

ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट गिरा, 100 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर आउट हुए उस्मान ख्वाजा.

15:40 (IST)

उस्मान ख्वाजा ने जड़ा वनडे करियर का दूसरा शतक.

15:33 (IST)

30 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 161/1

उस्मान ख्वाजा- 97

पीटर हैंड्सकॉम्ब- 36

14:58 (IST)

20 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 105/1

उस्मान ख्वाजा- 54

पीटर हैंड्सकॉम्ब- 23

14:54 (IST)

20वें ओवर में केदार जाधव की गेंद पर चौका जड़ पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 100 के पार पहुंचाया ऑस्ट्रेलिया का स्कोर.

14:46 (IST)
14:44 (IST)

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाज ने जड़ा वनडे करियर का 8वां अर्धशतक.

14:36 (IST)

पहला विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी के लिए आए हैं पीटर हैंड्सकॉम्ब.

14:34 (IST)

ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा, 27 रन बनाकर रविंद्र जडेजा की बॉल पर क्लीन बोल्ड हुए एरोन फिंच.

14:23 (IST)

सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने कुलदीप यादव की गेंद पर जड़ा ऑस्ट्रेलियाई पारी का पहला छक्का.

14:15 (IST)
14:14 (IST)

10 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 52/0उस्मान ख्वाजा- 34एरोन फिंच- 18

14:12 (IST)

एरोन फिंच और उस्मान ख्वाजा के बीच पहले विकेट के लिए 50 रनों की पार्टनरशिप पूरी.

13:52 (IST)

5 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 30/0

उस्मान ख्वाजा- 23

एरोन फिंच- 07

13:36 (IST)

मोहम्मद शमी की लगातार दो गेंदों पर बाल-बाल बचे एरोन फिंच.

13:30 (IST)

भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार करेंगे पहला ओवर.

13:29 (IST)

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच और उस्मान ख्वाजा करेंगे पारी की शुरुआत.

13:25 (IST)

ऑस्ट्रेलिया ने भी टीम में दो बदलाव किए हैं. खराब फॉर्म में चल रहे शॉन मार्श और जेसन बेहरेनड्रॉफ की जगह टीम में मार्कस स्टोइनिस और नाथन लॉयन को जगह दी गई है.

13:25 (IST)

विराट कोहली ने टीम में दो बदलाव किए हैं. केएल राहुल और युजवेंद्र चहल की जगह रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी को टीम में जगह दी गई है.

13:24 (IST)

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

13:24 (IST)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का 5वां और आखिरी वनडे आज दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेला जा रहा है.