.

IND vs AUS, 4th Test, Day 1: आज के दिन का खेल खत्म, भारत का स्कोर 303/4

IND vs AUS, 4th Test, Day 1 Live: भारत ने चार टेस्ट मैचों की इस सीरीज में 2-1 की बढ़त बना रखी है. वह इस मैच को जीतकर 70 साल में पहली बार इतिहास रच सकती है.

News Nation Bureau
| Edited By :
03 Jan 2019, 12:32:44 PM (IST)

नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. भारत ने चार टेस्ट मैचों की इस सीरीज में 2-1 की बढ़त बना रखी है. वह इस मैच को जीतकर 70 साल में पहली बार इतिहास रच सकती है. भारतीय टीम के गेंदबाज इशांत शर्मा चोटिल हैं और ऐसे में इस मैच के लिए उनके स्थान पर कुलदीप यादव को शामिल किया गया है.

मंयक अग्रवाल (77) की अर्धशतकीय पारी के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में गुरुवार को दूसरे सत्र की समाप्ति तक अपनी पहली पारी में दो विकेट के नुकसान पर 177 रन बना लिए हैं। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर जारी मैच में भारतीय टीम के चेतेश्वर पुजारा (61) और कप्तान विराट कोहली (23) नाबाद हैं। 

भोजनकाल तक भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 69 रन बना लिए थे। भारतीय टीम की ओर से आउट होने वाले बल्लेबाज लोकेश राहुल (9) थे। उन्हें जोश हेजलवुड ने शॉन मार्श के हाथों कैच आउट कराया।

इसके बाद, दूसरे सत्र में मयंक और पुजारा ने दूसरे विकेट के लिए 116 रनों की साझेदारी कर टीम को 126 के स्कोर तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर मयंक अग्रवाल आउट हो गए।

नाथन लॉयन की गेंद पर मयंक लंबा शॉट मारने की कोशिश में मिशेल स्टॉर्क के हाथों लपके गए। उन्होंने 112 गेंदों पर सात चौके और दो छक्के लगाए। मयंक के आउट होने के बाद पुजारा ने कोहली के साथ मिलकर चायकाल तक कोई और विकेट गंवाए बगैर 51 रनों की साझेदारी कर टीम को 177 रनों के स्कोर तक पहुंचाया।

Ind vs Aus 4th Test Day 1 Live Cricket Score Online, India vs Australia Test Live Cricket Score Streaming: लाइव स्कोर के लिए यहां क्लिक करें

12:37 (IST)

लायन की शॉर्ट गेंद पर हनुमा ने सिंगल लिया और भारत को 300 रन तक पहुंचाया. आज का दिन भारत के पक्ष में रहा. आज के दिन का खेल खत्म हो गया है. भारत ने 4 विकेट खोकर 303 रन बना लिए हैं. आखिरी सत्र में भारत ने विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे के रूप में दो विकेट खोए. आखिरी सत्र में भारत ने 126 रन बनाए. भारत के लिए चेतेश्वर पुजारा 130 और हनुमा विहारी 39 रन बनाकर क्रीज पर खेल रहे हैं. 

11:59 (IST)

लबुशेन की लो फुट टॉस गेंद को पुजारा ने मजबूती से मिडआॅन के उपर से हिट किया और एक और बाउंड्री. दिन का खेल खत्म होने तक बल्लेबाज लगभग थकने लगते हैं, लेकिन यहां कुछ और ही देखने को मिल रहा है. जहां पहले पुजारा की पारी धीमी थी, वहीं स्टंप होने से पहले उनकी गाड़ी ने रफ्तार पकड़ ली है. वहीं हेजलवुड अपनी लय खोते नजर आ रहे हैं. ओवर की पांचवीं गेंद पर पुजारा ने पैड्स पर आती गेंद को बाउंड्री तक पहुंचाया.

11:34 (IST)

स्टार्क की गेंद पर पुजारा ने चौका जड़कर अपना शतक पूरा किया. इस सीरीज में यह उनका तीसरा शतक है. इस सीरीज में कोहली नहीं बल्कि पुजारा के बल्ले से रन निकल रहे हैं. ड्रेसिंग रूम में जश्न का माहौल. कप्तान कोहली के चेहरे पर स्माइल, स्टार्क की हाफ वॉली को पुजारा ने सही दिशा दिखाई और बाउंड्री तक भेजा.

11:34 (IST)

पारियों के लिहाज से टेस्ट मैच में सबसे तेज 18 शतक लगाने वाले बल्लेबाज की सूची में चौथे स्थान पर आ गए हैं चेतेश्वर पुजारा.

 

11:32 (IST)

चेतेश्वर पुजारा ने अपने करियर का 18वां शतक पूरा कर लिया है. पुजारा ने 200 गेंदो में 13 चौकों की मदद से इस दौरे पर अपना तीसरा शतक पूरा किया है. इसी के साथ वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं.

11:22 (IST)

विहारी ने पिछले मैच में भारतीय पारी का आगाज किया था और दोनों पारियों में असफल रहे. लेकिन सिडनी में अब उनके पास मेलबर्न की अपनी पारियों को भुलाकर दिन के खेल तक टिके रहने होगा.

11:19 (IST)

भारत को एक और झटका लगा है. उपकप्तान अजिंक्य रहाणे 18 रन बनाकर स्टार्क की गेंद का शिकार हुए. बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद सीधे टिम पेन के दस्तानों में पहुंच गई. अब मैदान पर हनुमा विहारी करने आए हैं.

11:14 (IST)

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा बार 400+ स्कोर करने वाले बल्लेबाज बने चेतेश्वर पुजारा

Most times scoring 400-plus runs in Border-Gavaskar Trophy:

3 - CHETESHWAR PUJARA* (2012/13, 2016/17, 2018/19)3 - Sachin Tendulkar (1997/98, 2007/08, 2010/11)3 - Matthew Hayden (2000/01, 2003/04, 2007/08)

11:11 (IST)

अटैक पर मिचेल स्टार्क आए हैं और पुजारा ने डीप मिड विकेट और फिर डीप बैकव​र्क पॉइंट की ओर लगातार दो चौके लगाकर उनका स्वागगत किया. पुजारा अब अपने शतक से सिर्फ 8 रन दूर हैं.

11:11 (IST)

मयंक अग्रवाल और चेतेश्वर पुजारा ने भारतीय पारी का संभाल लिया. केएल राहुल के बाद कोहली भी सस्ते में पवेलियन लौट गए थे. जिसके बाद टीम मुश्किल में आ सकती थी, लेकिन पुजारा ने पहले मयंक के साथ, फिर कप्तान विराट कोहला के साथ और अब उप कप्तान अजिंक्य रहाणे के साथ पारी को आगे बढ़ाया हैं. कोहली मेलबर्न की दूसरी पारी में अपना खाता तक नहीं पाए थे और उनकी वह लय यहां भी दिखाई दी.

11:10 (IST)

इस दौरान विराट कोहली ने इस मैच में सबसे तेज 19 हजार अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

Least innings to 19,000 international runs:

399 - VIRAT KOHLI*

432 - Sachin Tendulkar

433 - Brian Lara

444 - Ricky Ponting

458 - Jacques Kallis

11:07 (IST)

दिन का खेल समाप्त होने में 23 ओवर का खेल बचा है और वहीं पुजारा अपने शतक से 16 रन दूर है.फिलहाल पुजारा ने गेंदबाजों को परेशान कर रखा है. उनकी स्ट्राइक रेट 45.65 की चल रही है.

11:07 (IST)

अटैक पर कमिंस आए और उनके ओवर की पहली गेंद को रहाणे ने कवर की ओर खेलकर दो रन लिए. इसके साथ ही भारत के 200 रन पूरे हो गए हैं. 

10:43 (IST)

भारतीय टीम के 200 रन पूरे, पुजारा और रहाणे क्रीज पर डटे, 63 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 202/3

10:21 (IST)

पुजारा का साथ देने अब रहाणे क्रीज पर आए हैं. इस जोड़ी को अब यहां दिन का खेल समाप्त होने तक खड़े रहने की को​शिश करनी होगी.

10:21 (IST)

टी ब्रेक से लौटते ही भारत को विराट कोहली के रूप में बड़ा झटका लगा है. हेजलवुड के जाल में कोहली फंस गए और टिम पेन का कैच थमा दिया. टी ब्रेक के बाद पहले ही ओवर में मेजबान ने इस जोड़ी को तोड़ दिया. कोहली 23 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

09:44 (IST)

चायकाल से पहले नैथन लॉयन ने आखिरी ओवर डाला, कप्तान विराट कोहली ने ऑफ साइड पर ड्राइव मारकर 4 रन बटोरे. टी ब्रेक हो गया है. भारत ने इस सत्र में एक विकेट खोकर 108 रन बनाए. भारत के लिए मयंक अग्रवाल 77 रन बनाकर नैथन लॉयन का शिकार बनें. वहीं इस सत्र में भारत ने अपनी रन गति को बढ़ा दिया है और चेतेश्वर पुजारा 61 रन के स्कोर पर पहुंच गए हैं.

09:38 (IST)

गेंदबाजी में बदलाव करने के बाद आए मार्नस लाबुसचेग्ने की दूसरी गेंद पर चेतेश्वर पुजारा ने डीप लेग की तरफ शॉट खेला और 4 रन हासिल किए. इसी के साथ चेतेश्वर पुजारा ने अपने करियर की 21वीं टेस्ट हॉफ सेंचुरी पूरी की. एक बार फिर मार्नस लाबुसचेग्ने की चौथी और आखिरी गेंद पर पुजारा ने डाउन लेग साइड शॉट खेला और 2 चौके बटोरे. मार्नस लाबुसचेग्ने का महंगा ओवर साबित हुआ. इस ओवर में 12 रन आए.

09:35 (IST)

लायन की एक और शॉर्ट गेंद को पुजारा ने स्क्वॉयर लेग की ओर बाउंड्री तक पहुंचा दिया और इसी के साथ भारतीय टीम 150 रन के पार पहुंचा गई हैं. पुजारा अपने अर्धशतक से सिर्फ 6 रन दूर हैं.

09:35 (IST)

अटैक पर कमिंस आए और कप्तान कोहली ने उनकी शॉर्ट गेंद को  बाउंड्री तक पहुंचा दिया. काफी समय बाद भारतीय खेमे से बाउंड्री नि​कली है. कोहली ने पुल किया और अपने खाते में 4 रन और जोड़े.

09:34 (IST)

ऑस्ट्रेलिया में किसी एक सीरीज में एक हजार गेंद या उससे अधिक गेंदों का सामना करने वाले पुजारा पांचवें पायदान पर हैं. 

1203 राहुल द्रविड, 2003/041192 विजय हजारे, 1947/481093 विराट कोहली, 2014/151032 सुनील गावस्कर, 1977/781000* चेतेश्वर पुजारा, 2018/19

08:49 (IST)

मयंक के पवेलियन लौटने पर पुजारा का साथ देने के लिए कोहली आए हैं. विराट कोहली अब तक 2 चौके लगा चुके हैं. पहला चौका जॉश हेजलवुड की गेंद पर (34.4) और फिर लॉयन की गेंद (38.4) पर ऑन साइड में दूसरा चौका जड़ दिया.

08:32 (IST)

मयंक रुकने के मूड में नजर नहीं आ रहे. नैथन लॉयन की गेंद पर उन्होंने पारी का दूसरा छक्का जड़ दिया है. ओवर की आखिरी गेंद पर एक बार फिर से बड़ा शॉट खेलना चाह रहे थे अग्रवाल लेकिन इस बार गेंद सीधा स्टॉर्क के हाथों में गई और एक बार फिर मयंक शतक लगाने से चूक गए. भारत को मयंक अग्रवाल के रूप में दूसरा झटका लगा है.

08:29 (IST)

अर्धशतक के बाद मयंक और भी काफी ज्यादा अटैकिंग हो गए हैं. मयंक ने गेंद को बाउंड्री पार पहुंचाकर लायन का स्वागत किया. भारतीय पारी का पहला छक्का.

08:29 (IST)

कमिंस के ओवर की पहली गेंद पर मयंक ने पूरे आत्मविश्वास के साथ चौका लगाकर भारत को 100 रन के पार पहुंचा दिया. 

08:27 (IST)

मेलबर्न में डेब्यू मैच में अर्धशतक की तुलना में यह अर्धशतक उतना आसान नहीं था. हर एक रन के लिए उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा. स्टार्क की गेंद को मयंक के कवर की ओर बाउंड्री तक पहुंचाया, जिसे लबुशेन के रोप के नजदीक स्लाइड लगाकर रोक लिया था. हालांकि वह इस चौके को रोकने में असफल रहे थे. स्लाइड के चक्कर में वह रोप के टच हो गए थे और यह बाउंड्री मानी गई.

08:13 (IST)

मिचेल स्टॉर्क की गेंद पर कवर ड्राइव लगाकर मयंक अग्रवाल ने पारी का छठा चौका लगाया और अपने करियर के दूसरे मैच में लगातार दूसरा अर्धशतक पूरा किया. मयंक ने 96 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया.

08:01 (IST)

लंच के बाद  का खेल शुरू हो चुका है. मयंक अग्रवाल अभी भी स्टार्क और कमिंस की गुत्थी नहीं सुलझा पाए और लगातार उनके खिलाफ शॉट लगाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है. कमिंस का काफी खराब ओवर साबित होता हुआ. उन्होंने लगातार 5 वाइड गेंद फेंकी. लंच के बाद उनका खराब प्रदर्शन. इस ओवर में उन्होंने कुल 8 रन दिए.

07:18 (IST)

हेजलवुड की शॉर्ट गेंद से पुजारा के हेलमेट पर एक झटका लगा. गेंद पुजारा के हेलमेट से पीछे हिट हुई, मैदान पर फिजियो आ गए हैं, जो पुजारा की गर्दन को देख रहे रहे हैं कि कहीं उन्हें कोई गंभीर चोट तो नहीं आई है. आखिरकार लंच हो गया है, भारत ने महज 1 विकेट खोकर 69 रन बना लिए हैं, मयंक अग्रवाल 42 रन तो चेतेश्वर पुजारा 16 रन बनाकर क्रीज पर खेल रहे हैं. पहला सत्र हो चुका है और यह सत्र भारत के लिए काफी मजबूत सेशन रहा. शुरुआती झटका केएल राहुल के रूप में लगा था भारत को. खराब लय के चल रहे राहुल को हेजलवुड ने चौथी बार अपना शिकार बनाया. मयंक अग्रवाल और चेतेश्वर पुजारा ने क्रीज पर पैर जमाए. हालांकि मयंक स्टार्क और कमिंस की शॉर्ट गेंद के खिलाफ संघर्ष करते नजर आए, लेकिन वह अपने एक और अर्धशतक के काफी पहुंच गए हैं.

07:17 (IST)

अटैक पर लायन है और पांचवीं गेंद पर मयंक के लिए स्टंपिंग की अपील की गई, लेकिन यहां उन्हें नॉट आउट करार दिया गया. मयंक ने सॉफ्ट हाथों के साथ शॉट खेला, लेकिन गेंद वापस पेन के पास चली, जिन्होंने बेल्स उड़ा दी, हालांकि मयंक उस समय क्रीज में थे.

06:56 (IST)

गेंदबाजी में एक और बदलाव किया गया है, अटैक पर नैथन लायन आए हैं, जिनके लिए एक स्लिप और एक सिली पॉइंट लगाई गई है. अपने पहले ओवर में लायन ने दो रन दिए, पुजारा को हाथ खोलने को कोई मौका नहीं दिया.

06:47 (IST)

आखिरकार इतनी बाउंसर्स के बाद मयंक को बाउंड्री लगाने का मौका मिला. हेजलवुड की गेंद पर मयंक के बल्ले का किनारा लगा और गेंद को बाउंड्री तक पहुंचाया. मयंक रन जोड़ने का कोई मौका नहीं गंवा नहीं चाहते. हेजलवुड की ओवर की पांचवें गेंद को मयंक ने कवर और पॉइंट के बीच जगह देखकर हिट किया और तीन रन लिए और इसी के साथ चेतेश्वर पुजारा के साथ उनकी पार्टनरशिप 50 रन के पार पहुंच गई हैं. मयंक 37 और पुजारा 13 रन पर खेल रहे हैं.

06:47 (IST)

स्टार्क और कमिंस की शॉर्ट गेंदों का सामना करने के लिए मयंक को संघर्ष करना पड़ रहा है. स्टार्क ने अपने इस पूरे ओवर उन्हें काफी परेशान किया और मयंक सिर्फ एक ही सिंगल ले पाए. 

06:47 (IST)

कमिंस का मेडन ओवर. बेहतरीन गेंदबाजी करवाई यहां उन्होंने. पुजारा को हाथ खोलने का कोई मौका नहीं दिया. कमिंस ने अभी तक 5 ओवर फेंक हैं, जिसमें एक मेडन ओवर रहा.

06:46 (IST)

कमिंस की दूसरी गेंद पर पुजारा के लिए थोड़ी परेशानी खड़ी हो गई. मेजबान ने उनके खिलाफ कॉट बिहाइंड की अपील की, अंपायर के नॉट आउट देने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने रिव्यू लिया और यह फैसला उनका गलत साबित हुआ. गेंद पुजारा के अंदरुनी किनारे के काफी करीब थी, लेकिन बल्ले को छूई नहीं थी. मेजबान ने पहला रिव्यू गंवा दिया है.

06:24 (IST)

स्टार्क के ओवर की आखिरी गेंद पर मयंक के बल्ले का उपर किनारा लगा और गेंद थर्ड मैन बाउंड्री तक पहुंची. इसी के साथ 50 रन के पार पहुंच गया है.

06:13 (IST)

राहुल का जल्द ही विकेट गंवाने के बाद पुजारा और मयंक अग्रवाल क्रीज पर टिके हुए हैं और धीरे धीरे पारी को आगे बढ़ा रहे हैं. मयंक ने पिछले दो ओवर में दो अच्छी बाउंड्री लगाई, लेकिन वह स्टार्क की बाउंर्स के सामने संघर्ष करते दिख रहे हैं. 

06:01 (IST)

ऑस्ट्रेलिया के पिछले तीन ओवर काफी शानदार रहे. स्टार्क, कमिंस और हेजलवुड ने बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका ही नहीं दिया. हालांकि अपना दूसरा टेस्ट खेल रहे मयंक में परिपक्वता साफ दिखाई दी. उन्होंने गेंद को हिट करने की कोशिश करने की कोई गलती नहीं की. और यह मयंक अग्रवाल का तीसरा चौका. मयंक की बल्लेबाजी देखकर बिल्कुल भी नहीं कहा जा सकता कि वह अपने करियर का दूसरा ही टेस्ट मैच खेल रहे हैं, स्टार्क की गेंद पर बेहद शानदार कवर ड्राइव.

05:59 (IST)

भारत के लिए पारी का चौथा चौका, मयंक अग्रवाल ने इस बार पैट कमिंस की गुड लेंथ गेंद पर शानदार शॉट जड़ा और मिड ऑफ की दिशा में 4 रन बटोरे.

05:57 (IST)

पैट कमिंस का एक और बेहतरीन ओवर और एक बार फिर ओवर की आखिरी गेंद पर नतीजा फिर से वही 4 रन, लेकिन इस बार बल्लेबाज थे चेतेश्वर पुजारा. कमिंस की तेज आती गेंद पर पुजारा ने बल्ले का मुंह गली की ओर खोल दिया और थर्ड मैन की दिशा में गेंद ने 4 रन बटोरे.

05:38 (IST)

कमिंस की शुरुआती पांच गेंद काफी कसी हुई, लेकिन आखिरी गेंद पर वह चूक गए, जिसका फायदा मयंक ने बखूबी उठाया. इस गेंद पर मयंक ने बल्ले का मुंह खोला और बेहतरीन ड्राइव लगाते हुए डीप एक्स्ट्रा कवर की ओर गेंद को बाउंड्री तक पहुंचाया.

05:34 (IST)

हेजलवुड और स्टार्क ने अपनी टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई, टिम पेन ने गेंदबाजी में पहला बदलाव किया है और अब अटैक पर पैट कमिंस आए हैं.

05:34 (IST)

साल भले ही जरूर बदल गया हो, लेकिन राहुल का वहीं पुराना अंदाजा जारी है. नए साल के वह इस दौरे पर अभी तक अपनी बल्लेबाजी से कुछ खास प्रभावित नहीं कर पाए. 5 ओवर का खेल हो चुका है और भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 22 रन बना लिए हैं. हेजलवुड ने केएल राहुल के रूप में भारत को एक झटका दिया.

05:33 (IST)

राहुल के रूप में भारत को पहला झटका लगने के बाद पुजारा आए हैं और क्रीज पर मयंक अग्रवाल के साथ मौजूद है.मयंक में मेलबर्न में डेब्यू किया था ​और अपने पहले ही मैच में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की थी, वहीं पुजारा भी अच्छी लय में लय रहे हैं. उम्मीद की जा सकती है कि भारत को कम से कम पहले सत्र में तो कोई बड़ा झटका नहीं लगना चाहिए.

05:33 (IST)

दो चौके लगाने के बाद राहुल गलत शॉट खेल बैठे और पहली स्लिप पर खड़े पर शॉन मार्श को कैच थमा दिया. एक बार फिर राहुल खुद को साबित करने में फेल रहे. वह सिर्फ 9 रन ही बना पाए. हेजलवुड की गेंद का इस बार राहुल समझ नहीं पाए, जिस पर उनके बल्ले का बाहरी किनारा लगा और गेंद इस बार बाउंड्री की ओर न जाकर सीधे फील्डर के हाथों में चली गई. 

05:33 (IST)

स्टार्क के पहले ओवर में भारतीय टीम ने 6 रन जोड़े, अच्छी शुरुआत है यह. दूसरा ओवर करवाने अटैक पर हेजलवुड आए हैं. राहुल ने गेंद को थर्ड मैन की ओर बाउंड्री तक पहुंचाकर हेजलवुड का स्वागत किया. बल्ले का किनारा लगा और गेंद बाउंड्री तक पहुंची.

05:33 (IST)

बेहतरीन शुरुआत, दूसरी ही गेंद पर राहुल ने थर्ड मैन की ओर जोरदार बाउंड्री लगाई. 141 किमी. की रफ्तार से आती हुई गेंद पर राहुल के बल्ले का किनारा लगा और गेंद बाउंड्री तक पहुंच गई. इसी के साथ राहुल का खाता खुला.

05:32 (IST)

मेजबान टीम मैदान पर आ गई है. मयंक अग्रवाल और केएल राहुल भी भारतीय पारी का आगाज करने के लिए क्रीज पर आ गए हैं.

05:32 (IST)

ऑस्ट्रेलिया के शॉन मार्श को एक और मौका दिया गया है और यह उनके पास लगभग आखिरी मौका है. अगर सिडनी में वह बड़ा स्कोर नहीं बना पाते हैं तो श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए उन्हें टीम से बाहर भी किया जा सकता है.

05:31 (IST)

ऑस्ट्रेलिया टीम : टिम पेन (कप्तान-विकेटकीपर), मार्कस हैरिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुसचेग्ने, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रेविस हेड, पैट कमिंस, मिशेल स्टॉर्क, नाथन लॉयन और जोश हेजलवुड। 

05:31 (IST)

भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह

05:31 (IST)

भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. भारतीय टीम दो बदलाव के साथ उतरी है, रोहित शर्मा की जगह के एल राहुल और इशांत की जगह कुलदीप यादव को शामिल किया गया है. ऑस्ट्रेलिया टीम में दो बदलाव देखने को मिले हैं. मिचेल मार्श की जगह पीटर हैंड्सकॉम्ब और एरोन फिंच की जगह मार्नस लबुशेन को तरजीह दी गई है.