.

IND vs AUS 3rd T20I Live: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर

दूसरे मैच के बारिश के कारण धुल जाने के कारण आस्ट्रेलिया को फायदा यह हुआ है कि वह अब सीरीज हारने की स्थिति में नहीं है. सीरीज इस मुकाम पर है कि या तो आस्ट्रेलिया सीरीज अपने नाम करेगी या सीरीज बराबरी पर खत्म होगी.

News Nation Bureau
| Edited By :
25 Nov 2018, 04:49:07 PM (IST)

नई दिल्ली:

आस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ यहां खेले जा रहे तीन मैचों की टी-20 सीरीज के आखिरी मैच में मेहमान टीम को 165 रनों का लक्ष्य दिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई आस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में छह विकेट पर कुल 164 रन बनाए। 

मेजबान टीम के लिए इस अहम मुकाबले में सबसे अधिक रन सलमी बल्लेबाजी डार्सी शॉर्ट (33) ने बनाए। उनके आलावा कप्तान एरॉन फिंच ने 28 रनों को योगदान दिया। भारत के लिए क्रूणाल पांड्या ने चार और कुलदीप यादव ने एक विकेट लिया। सीरीज में आस्ट्रेलिया 1-0 से आगे चल रहा है। दूसरा मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। 

16:46 (IST)

और चौके के साथ भारत ने जीता मैच, सीरीज में की 1-1 की बराबरी

16:46 (IST)

एंड्रयू टाय की गेंद पर सामने की ओर चौका मारा, भारत को जीत के लिए 1 रन चाहिए

16:44 (IST)

मैच में जीत के लिए 6 गेंदों में 5 रन की जरूरत है

16:43 (IST)

19 ओवर के बाद भारत का स्कोर 160/4

16:42 (IST)

भारत को जीत के लिए 8 गेंद में महज 8 रन चाहिए

16:42 (IST)

स्टॉर्क की गेंद पर कार्तिक ने जड़ा एक और 4 रन

16:38 (IST)

18 ओवर के बाद भारत का स्कोर 149/4

16:38 (IST)

विराट कोहली ने लगाया 19वां अर्धशतक, दिनेश कार्तिक ने अगली ही गेंद पर डीप लेग में लंबा छक्का लगाया

16:33 (IST)

मैक्सवेल की गेंंद पर विराट ने डीप लेग पर जड़ा छक्का

16:32 (IST)

16 ओवर के बाद भारत का स्कोर 125/4

16:29 (IST)

विराट कोहली ने अपनी पारी का एंड्रयू टॉय की गेंद पर प्रहार करना शुरु कर दिया है, 2 गेंदो में पहले छक्का और फिर एक चौका जड़ दिया.

16:26 (IST)

15 ओवर के बाद भारत का स्कोर 115/4

16:25 (IST)

दिनेश कार्तिक क्रीज पर, जीत के लिए भारत को धैर्य बनाए रखने की जरूरत

16:23 (IST)

एंड्रयू टाय की गेंद पर भारत को लगा एक और झटका, ऋषभ पंत बिना खाता खोले आउट, करियर का पहला गोल्डन डक

16:16 (IST)

भारत को लगा तीसरा झटका, के एल राहुल आउट

16:09 (IST)

11 ओवर के बाद भारत का स्कोर 95/2

16:06 (IST)

आखिरी गेंद पर शानदार चौका, 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 92/2

16:03 (IST)

जैम्पा को दूसरे छोर से गेंदबाजी के लिए लाया गया

16:02 (IST)

9 ओवर के बाद भारत का स्कोर 81/2

16:00 (IST)

गेंदबाजी में बदलाव, एडम जैम्पा की जगह मैक्सवेल को बुलाया गया

15:58 (IST)

8 ओवर के बाद भारत का स्कोर 78/2

15:58 (IST)

के एल राहुल ने नाइल की गेंद पर डीप लेग में उठा कर शॉट मारा और गेंद पर आए 6 रन 

15:56 (IST)

के एल राहुल क्रीज पर, कुल्टरनाइल गेंदबाजी करने आए हैं

15:55 (IST)

एडम जम्पा का मेडन ओवर विकेट, 7 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 67/2

15:52 (IST)

भारत को लगा दूसरा झटका, रोहित शर्मा हुए बोल्ड

15:52 (IST)

ऑस्ट्रेलिया ने किया गेंदबाजी में बदलाव, एडम जैम्पा को सौंपी गेंद

15:49 (IST)

विराट कोहली मैदान पर, पावरप्ले खत्म, 6 ओवर के बाद भारत का स्कोर 67/1

15:50 (IST)

Stats Alert

शिखर धवन एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन (महिला+पुरुष) बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं, उन्होंने सूजी बेट के 670 के स्कोर को पीछे छोड़ते हुए 689 रन बनाए.

15:46 (IST)

भारत को लगा पहला झटका, शिखर धवन आउट

15:44 (IST)

रोहित शर्मा महज 2 छक्के दूर हैं अंतर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट मैच में छक्कों का शतक लगाने से

15:42 (IST)

चौके के साथ ओवर खत्म, 5 ओवर के बाद भारत का स्कोर 62/0

15:41 (IST)

अगली ही गेंद पर शिखर ने सामने की ओर जड़ा एक और चौका

15:40 (IST)

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी की लगातार पिटाई जारी, अब शिखर धवन ने जड़ा दूसरा छक्का

15:39 (IST)

मिचेल स्टार्क की गेंद पर रोहित शर्मा ने एक और छक्का लगाया

15:36 (IST)

4 ओवर के बाद भारत का स्कोर 40/0

15:36 (IST)

आखिरी गेंद पर ऑन साइड पर शिखर धवन का एक और चौका

15:35 (IST)

रोहित की पार्टी में धवन ने भी एंट्री कर ली है, कुल्टरनाइल की गेंद पर डीप लेग में बड़ा छक्का लगाया

15:32 (IST)

कुल्टर नाइल की गेंद पर रोहित शर्मा ने इस मैच का पहला छक्का लगाया

15:31 (IST)

3 ओवर के बाद भारत का स्कोर 21/0

15:30 (IST)

नाइल के ओवर की आखिरी गेंद पर धवन ने हाथ खोला और शानदार बाउंड्री जड़ी. इस ओवर में भारत ने 9 रन जोड़े. यहां पर भारत को अपने दोनों सलामी बल्‍लेबाजों से एक बड़ी पारी की उम्‍मीद है. 

 
15:30 (IST)

अटैक पर नाइल है, वहीं सामने रोहित शर्मा खड़े हैं. रोहित ने छोटी गेंद पर बाउंड्री लगाकर गेंदबाज का स्‍वागत किया. भारतीय पारी की पहली बाउंड्री. 

 
15:30 (IST)

स्‍टार्क ने ऑस्‍ट्रेलिया अटैक की अच्‍छी शुरुआत की. सिर्फ तीन रन दिए. 

 
15:30 (IST)

स्‍टार्क की 142 किमी. की रफ्तार से आती गेंद पर रोहित शर्मा ने सिंगल लेकर टीम का खाता खोला. 

 
15:30 (IST)

दो साल बाद टी20 टीम में वापसी कर रहे मिचेल स्‍टार्क ऑस्‍ट्रेलियाई अटैक की शुरुआत करेंगे. 

14:57 (IST)

आखिरी ओवर से 15 रन आए, ऑस्ट्रेलिया की पारी खत्म, भारत के सामने 165 रनों का लक्ष्य

14:54 (IST)

स्टॉयनिस ने बुमराह की पहली गेंद पर चौका लगाया

14:52 (IST)

भुवनेश्वर के इस ओवर से 12 रन आए,  19 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 149/6

14:48 (IST)

18 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 137/6

14:47 (IST)

बुमराह की आखिरी गेंद पर स्टॉयनिस ने जड़ा चौका

14:45 (IST)

बुमराह ने स्टॉयनिस को फेंकी गेंद, रन लेने की कोशिश लेकिन बुमराह की फुर्ती से बच नहीं सके क्रिस लिन, रन आउट

14:42 (IST)

17 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 129/5

14:41 (IST)

भुवनेश्वर की गेंद पर लिन ने जड़ा चौका

14:39 (IST)

Stats Alert

क्रुणाल पांड्या पहले स्पिनर बन गए हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में एक टी-20 मुकाबले में 4 विकेट झटके हैं महज 36 रन देकर

14:36 (IST)

पांड्या ने झटका चौथा विकेट, कैरी आउट, ऑस्ट्रेलिया को लगा 5वां झटका

14:34 (IST)

चलाकी से स्वीप में खेला गया शॉट, कैरी ने लगातार दूसरा चौका लगाया

14:33 (IST)

पांड्या की तीसरी गेंद पर कैरी ने एक और चौका जड़ा

14:32 (IST)

15 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 107/4

14:31 (IST)

केरी ने खलील की गेंद पर एक और चौका लगाया

14:28 (IST)

अपने आखिरी ओवर के साथ खलील अहमद, पहली ही गेंद पर 1 रन और ऑस्ट्रेलिया के 100 रन पूरे

14:28 (IST)

14 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 99/4

14:25 (IST)

कैरी ने लेग स्कॉव्यर पर जड़ दिया चौका

14:27 (IST)

मैक्सवेल के आउट होने के बाद लिन मैदान पर आए हैं

14:23 (IST)

क्रुणाल पांड्या का जलवा बरकरार, झटका तीसरा विकेट, मैक्सवेल आउट

14:22 (IST)

13 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 90/3

14:20 (IST)

कुलदीप अपना आखिरी ओवर लेकर मैदान पर

14:18 (IST)

12 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 85/3

14:17 (IST)

मैक्सवेल का चालाकी से खेला गया शॉट, कीपर के सर के ऊपर से 4 रन के लिए निकली गेंद

14:16 (IST)

खलील को एक बार फिर गेंदबाजी के लिए बुलाया गया है

14:14 (IST)

11 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 79/3

14:11 (IST)

10 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 76/3

14:10 (IST)

क्रुणाल का शानदार ओवर, अब तक 2 विकेट चटका चुके हैं, बल्लेबाजी के लिए एलेक्स कैरी आए हैं

14:09 (IST)

मैकडेमॉर्ट बिना खाता खोले आउट

14:08 (IST)

पांड्या की शानदार गेंदबाजी जारी, लगातार दूसरी गेंद पर एक और विकेट

14:06 (IST)

ऑस्ट्रेलिया को लगा दूसरा झटका, पांड्या की पहली गेंद पर शॉर्ट आउट

14:06 (IST)

गेंद विकेटों पर नहीं लगी और अपील खारिज

14:04 (IST)

बड़ी अपील, अंपायर ने मैक्सवेल को आउट दिया, DRS का इंतजार कर रहे हैं

14:03 (IST)

मैक्सवेल ने आते ही चौके से खाता खोला

13:59 (IST)

कुलदीप की गेंद पर भारत को मिली पहली सफलता, फिंच आउट

13:58 (IST)

8 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 64/0

13:57 (IST)

पांड्या की आखिरी गेंद पर फिंच ने एक और चौका जड़ा

13:56 (IST)

एक और खराब फील्डिंग, बुमराह की मिस फील्ड और एक और चौका

13:56 (IST)

बुमराह की जगह क्रुणाल को गेंद थमाई गई, पहली ही गेंद पर फिंच ने बहुत ऊंचा शॉट मारा....थोड़ा मुश्किल कैच पर इसे पकड़ना चाहिए था. रोहित शर्मा ने भारत के लिए पहली सफलता को छोड़ा

13:53 (IST)

कुलदीप का शानदार ओवर खत्म, महज 3 रन आए, 7 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 52/0

13:51 (IST)

और इस 1 रन के साथ ऑस्ट्रेलिया के 50 रन पूरे

13:51 (IST)

STAT Alert:

सिडनी के मैदान पर पिछले 3 मैचों में उसी टीम ने जीत दर्ज की है जिसने रनों का पीछा किया है.

13:50 (IST)

कुलदीप यादव को गेंदबाजी के लिये बुलाया गया और पहली ही गेंद पर LBW की बड़ी अपील

13:50 (IST)

बुमराह की आखिरी गेंद पर शॉर्ट ने जड़ा शानदार चौका और पावरप्ले खत्म, 6 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 49/0

13:44 (IST)

5 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 41/0

13:44 (IST)

जिस तरह से ओवर की शुरुआत की ठीक उसी तरह से खत्म भी किया, खलील की आखिरी गेंद पर फिंच ने ऑफ साइड पर चौका जड़ा

13:42 (IST)

खलील को दूसरे छोर से गेंद थमाई गई लेकिन फिंच ने अपने ही अंदाज में स्वागत किया और पहली ही गेंद पर स्क्वायर लेग का चौका जड़ दिया

13:38 (IST)

4 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 28/0

13:36 (IST)

शॉर्ट ने पहली ही गेंद पर चौका लगाया

13:36 (IST)

भारत की गेंदबाजी में पहला बदलाव, बुमराह को सौंपी गई गेंदबाजी की कमान

13:34 (IST)

3 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 21/0

13:32 (IST)

डार्सी ने भुवनेश्वर की पहली ही गेंद पर अंपायर के सिर के ऊपर से एकदम सीधा शॉट लगाया और ऑस्ट्रेलिया की पारी का तीसरा चौका लगाया

13:31 (IST)

2 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 16/0

13:30 (IST)

लाइन से थोड़ा भटक रहे हैं खलील, अब तक 2 वाइड बॉल फेंक चुके हैं

13:27 (IST)

दूसरी ही गेंद पर फिंच का करारा शॉट और गेंद 4 रन के लिए सीमा रेखा से बाहर

13:26 (IST)

दूसरे ओवर की कमान भारत के युवा गेंदबाज खलील अहमद को सौंपी गई है

13:25 (IST)

पहले ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 8/0

13:25 (IST)

शॉर्ट ने चौथी गेंद पर ऑफ साइड पर चौका जड़ पारी ऑस्ट्रेलियाई पारी का पहली बाउंड्री जड़ी.

13:25 (IST)

भुवी ने मिडल पर अच्‍छी लेंथ की गेंद को शॉर्ट ने फॉरवर्ड स्‍क्‍वॉयर की ओर खेला और सिंगल लिया. हालांकि शॉर्ट दो रन लेने के लिए सोच रहे थे. और इस एक रन के साथ ही ऑस्‍ट्रेलियाई टीम का खाता खुला.

13:21 (IST)

शॉर्ट और फिंच ऑस्‍ट्रेलियाई पारी का आगाज करने के लिए मैदान पर आ गए हैं. वहीं भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार को गेंदबाजी की कमान सौंंपी गई है.

13:19 (IST)

भारत के लिए अनोखा रिकॉर्ड है जिससे भारतीय फैन्स को थोड़ी राहत मिल सकती है. भारत आज तक के टी-20 इतिहास में कभी भी आखिरी मैच में हारा नहीं है.

India have never lost the third match of a bilateral T20I series - 9-0 win-loss record.Beat Aus by 7 wkts, 2016 +Beat SL by 9 wkts, 2016Beat Zim by 3 runs, 2016 +Beat Eng by 75 runs, 2017Beat NZ by 6 runs, 2017Beat SL by 5 wkts, 2017Beat SA by 7 runs, 2018 +Beat Eng by 7 wkts, 2018 +Beat WI by 6 wkts, 2018

+ away series

13:15 (IST)

मिचेल स्‍टार्क को टीम में शामिल किया है, जो करीब दो साल बाद इंटरनेशनल टी20 मैच खेल रहे हैं.

13:16 (IST)

Australia Playing XI: डी आर्ची शॉर्ट, एरोन फिंच, क्रिस लिन, ग्‍लेन मैक्‍सवेल, मार्क्‍स स्‍टोइनिस, बेन मैकडेरमोटर, एलेक्‍स कैरी, नाथन नाइल, मिचले स्‍टार्क, एंड्रयू टाइ, एडम जम्‍पा.

12:56 (IST)

India Playing XI: रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्‍वर कुमार, कुलदीप यादव, खलील अहमद, जसप्रीत बुमराह.

12:55 (IST)

भारतीय टीम बिना किसी बदलाव के मैदान पर उतरी है जबकि ऑस्ट्रेलिया ने मिशेल स्टॉर्क को टीम में शामिल किया है.

13:16 (IST)

ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला