.

IND Vs AUS 3rd ODI : भारत ने आस्‍ट्रेलिया को सात विकेट से हराया, सीरीज पर कब्‍जा

भारत और आस्‍ट्रेलिया के बीच तीन वन डे मैचों की सीरीज का आखिरी वन डे मैच अब से कुछ ही देर में बेंगलुरु में खेला जाएगा. दोनों टीमें एक एक मैच जीतकर बराबरी पर चल रही हैं.

News Nation Bureau
| Edited By :
19 Jan 2020, 01:13:51 PM (IST)

नई दिल्‍ली:

भारत और आस्‍ट्रेलिया के बीच तीन वन डे मैचों की सीरीज का आखिरी वन डे मैच अब से कुछ ही देर में बेंगलुरु में खेला जाएगा. दोनों टीमें एक एक मैच जीतकर बराबरी पर चल रही हैं. ऐसे में यह मैच निर्णायक होगा. भारतीय टीम अपनी चोटिल सलामी जोड़ी शिखर धवन और रोहित शर्मा के तीसरे और निर्णायक मैच में खेलने पर फैसला मैच से कुछ देर पहले ही होगा. धवन को दूसरे वनडे में बल्लेबाजी के दौरान पसलियों में चोट लगी थी जबकि रोहित फील्डिंग के दौरान 43वें ओवर में कंधा चोटिल कर बाहर चले गए थे. टीम प्रबंधन इन दोनों पर करीबी नजर रख रहा है और एम. चिन्नास्वामी में होने वाले मैच में इन दोनों के खेलने पर अंतिम फैसला कुछ देर बाद ही लिया जाएगा. बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, शिखर धवन और रोहित शर्मा अच्छी तरह से उबर रहे हैं. उनकी चोट पर बारीकी से ध्यान दिया जा रहा है और वह अंतिम वनडे में खेलेंगे या नहीं इस पर फैसला कल ही मैच से पहले लिया जाएगा. अगर यह दोनों नहीं खेल पाते हैं तो आखिरी मैच में भारतीय बल्लेबाजी पर गंभीर सकंट पैदा होगा.

 

21:05 (IST)

भारत ने आस्‍ट्रेलिया को सात विकेट से हराया, सीरीज पर कब्‍जा

20:55 (IST)

शतक से चूके विराट कोहली, भारत जीत के करीब 

20:42 (IST)

टीम इंडिया के 250 रन पूरे, विराट कोहली और श्रेयस क्रीज पर 

20:13 (IST)

रोहित शर्मा 119 रन बनाकर आउट, स्‍कोर 206/2

18:53 (IST)

रोहित शर्मा ने जड़ा अर्धशतक, विराट कोहली भी साथ, स्‍कोर 81/1

18:42 (IST)

टीम इंडिया को लगा पहला झटका, केएल राहुल आउट, स्‍कोर 69/1

18:26 (IST)

हिटमैन रोहित शर्मा का आक्रमण, भारत के 50 रन पूरे

18:15 (IST)

रोहित शर्मा और केएल राहुल ने टीम इंडिया को दी मजबूत शुरुआत 

17:47 (IST)

भारत की पारी शुरू, रोहित शर्मा और लोकेश राहुल क्रीज पर आए 

17:16 (IST)

आस्‍ट्रेलिया ने नौ विकेट के नुकसान पर बनाए 286 रन

17:12 (IST)

भारत ने आस्‍ट्रेलिया का नौवां विकेट भी गिराया, स्‍कोर 282/9

17:03 (IST)

भारत ने आस्‍ट्रेलिया के आठ विकेट गिरा, स्‍कोर 276

17:00 (IST)

शतक पूरा करने के बाद स्‍टीव स्‍मिथ आउट, स्‍कोर 273/7

16:43 (IST)

आस्‍ट्रेलिया को लगा एक और झटका, टर्नर आउट, स्‍कोर 238/6

16:38 (IST)

स्‍टीव स्‍मिथ ने पूरा किया अपना शतक, आस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर पहुंचा 236/5

16:30 (IST)

आस्‍ट्रेलिया की आधी टीम पवेलियन लौटी, स्‍कोर 231/5

16:13 (IST)

आस्‍ट्रेलिया के 200 रन पूरे, स्‍टीव स्‍मिथ और कैरी क्रीज पर टिके 

15:50 (IST)

मिशेल स्टार्क आते ही आउट होकर लौटे वापस, स्‍कोर 173/3

15:47 (IST)

मार्नस लाबुशेन अर्धशतक पूरा करने के बाद आउट, स्‍कोर 173/3

15:43 (IST)

मार्नस लाबुशेन ने वन डे में लगाया पहला अर्धशतक, आस्‍ट्रेलिया मजबूत, स्‍कोर 172/2

15:12 (IST)

स्‍टीव स्‍मिथ ने पूरा किया अर्धशतक, स्‍कोर पहुंचा 121/2

14:57 (IST)

आस्‍ट्रेलिया के 100 रन पूरे, अभी तक सलामी बल्‍लेबाज आउट

14:18 (IST)

आस्‍ट्रेलिया को दूसरा झटका, एरॉन फिंच रन आउट, स्‍कोर 46/2

13:48 (IST)

आस्‍ट्रेलिया को लगा पहला झटका, शमी ने वार्नर को किया आउट

13:42 (IST)

आस्‍ट्रेलिया की बल्‍लेबाजी शुरू, एरॉन फिंच और डेविड वार्नर क्रीज पर

13:11 (IST)

ये रही टीमें

आस्ट्रेलिया : डेविड वार्नर, एरॉन फिंच (कप्तान), मार्नस लाबुशैन, स्टीवन स्मिथ, एश्टन टर्नर, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), एश्टन एगर, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एडम जम्पा।भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मनीष पांडे।

13:10 (IST)

आस्ट्रेलिया ने रविवार को यहां एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में मेजबान भारत के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे और निर्णायक वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. दोनों टीमें एक-एक मैच जीत चुकी हैं और फिलहाल सीरीज 1-1 से बराबरी पर है और अब जो टीम यह मैच जीतेगी वह सीरीज अपने नाम कर लेगी. आस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है। मेहमान टीम ने केन रिचर्डसन की जगह जोश हेजलवुड को अंतिम एकादश में मौका दिया है. भारत ने अपनी अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है.

13:03 (IST)

भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं, रोहित और शिखर खेलेंगे

13:01 (IST)

आस्‍ट्रेलिया ने जीता टॉस, पहले बल्‍लेबाजी का फैसला