.

IND Vs AUS 2nd ODI : भारत ने लिया बदला, आस्‍ट्रेलिया को 36 रन से हराया

भारत और आस्‍ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन वन डे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच आज राजकोट में खेला जाएगा. मुंबई में खेले गए पहले वनडे में मिली 10 विकेट से हार के बाद भारतीय टीम के लिए चुनौतियां बढ़ गई हैं.

News Nation Bureau
| Edited By :
17 Jan 2020, 04:04:52 PM (IST)

नई दिल्‍ली:

भारत और आस्‍ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन वन डे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच आज राजकोट में खेला जाएगा. मुंबई में खेले गए पहले वनडे में मिली 10 विकेट से हार के बाद भारतीय टीम के लिए चुनौतियां बढ़ गई हैं. आस्ट्रेलिया ने वानखेड़े में जिस तरह का प्रदर्शन किया था उसने एक तरह से मेजबान टीम की कई कमियों को उजागर किया था और अब विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम शुक्रवार को खेले जाने वाले दूसरे वनडे में चुनौतीपूर्ण वापसी की कोशिश में होगी. पहले मैच के बाद कोहली ने भी माना था कि यह आस्ट्रेलियाई टीम बेहद मजबूत है और इसके खिलाफ वापसी करना कठिन चुनौती होगा. सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में भारतीय टीम इस चुनौती को कैसे पार करती है यह देखना बेहद दिलचस्प होने वाला है.



21:33 (IST)

भारत ने आस्‍ट्रेलिया को 36 रन से हराया

21:20 (IST)

नवदीप सैनी का जलवा, नौवां विकेट गिरा, भारत जीत के करीब 

21:18 (IST)

आस्‍ट्रेलिया का आठवां विकेट भी गिरा, नवदीप सैनी ने दिखाया जलवा 

21:02 (IST)

मोहम्‍मद शमी ने दो गेंद में चटकाई दो विकेट, मैच भारत की गिरफ्त में

21:00 (IST)

आस्‍ट्रेलिया के छह विकेट गिरे, अब जीत की ओर बढ़ी टीम इंडिया

20:31 (IST)

कुलदीप यादव का जलवा, लगातार दो विकेट चटकाए, स्‍कोर 221/5

20:28 (IST)

कुलदीप यादव ने चटकाया कैरी का विकेट, स्‍कोर 220/4

19:59 (IST)

आस्‍ट्रेलिया को तीसरा झटका लगा, स्‍कोर 178/3

18:57 (IST)

आस्‍ट्रेलिया को दूसरा झटका, एरॉन फिंच आउट, स्‍कोर 82/2

18:04 (IST)

आस्‍ट्रेलिया को पहला झटका, डेविड वार्नर आउट, स्‍कोर 21/1

17:13 (IST)

भारत ने बनाए 340 रन, आस्‍ट्रेलिया को जीत के लिए करनी होगी मशक्‍कत 

17:10 (IST)

80 रन की शानदार पारी खेलकर केएल राहुल आउट

16:50 (IST)

भारत का शानदार प्रदर्शन, स्‍कोर पहुंचा 300 के पार

16:48 (IST)

केएल राहुल ने जड़ा छठा अर्धशतक, स्‍कोर पहुंचा 293/5

16:42 (IST)

दो रन बनाकर मनीष पांडे आउट, भारत का स्‍कोर 280/5 

16:37 (IST)

भारत का बड़ा झटका, विराट कोहली आउट, स्‍कोर 276/4

16:03 (IST)

विराट कोहली ने दिखाया जलवा, जड़ा एक और अर्धशतक, स्‍कोर 200 के पार

16:02 (IST)

भारत का दोहरा शतक पूरा, अभी तक गिरे हैं तीन ही विकेट

15:52 (IST)

भारत का तीसरा विकेट गिरा, श्रेयस आउट, स्‍कोर 198/3

15:36 (IST)

शतक से चूके शिखर धवन, भारत का स्‍कोर 184/2

15:08 (IST)

शिखर धवन ने पूरा किया अर्धशतक, भारत का स्‍कोर 125/1

14:35 (IST)

भारत को लगा पहला झटका, 42 रन बनाकर रोहित आउट, स्‍कोर 81/1

14:10 (IST)

टीम इंडिया की ठोस शुरुआत, भारत का अर्धशतक हुआ पूरा 

14:06 (IST)

टीम इंडिया की अभी तक ठोस शुरुआत

13:30 (IST)

भारत की बल्‍लेबाजी शुरू, रोहित और धवन क्रीज पर आए

13:19 (IST)

ये रही टीमें

भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मनीष पांडेआस्ट्रेलिया : डेविड वार्नर, एरॉन फिंच (कप्तान), मार्नस लाबुशैन, स्टीवन स्मिथ, एश्टन टर्नर, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), एश्टन एगर, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, केन रिचर्डसन, एडम जम्पा

13:18 (IST)

आस्ट्रेलिया ने दूसरे वनडे मैच में टॉस जीतकर मेजबान भारत को बल्लेबाजी के लिए बुलाया है. आस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में भारत को 10 विकेट से हराया 1-0 की बढ़त ले ली है. अब उसकी नजरें सीरीज हथियाने पर हैं तो वहीं मेजबान टीम वापसी को बेताब है. उसके लिए यह मैच करो या मरो वाला है. भारत ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं. चोटिल ऋषभ पंत के स्थान पर मनीष पांडे टीम में आए हैं. लोकेश राहुल इस मैच में भी विकेटकीपर की जिम्मेदारी निभाएंगे. शार्दूल ठाकुर के स्थान पर नवदीप सैनी को मौका मिला है. आस्ट्रेलिया ने अपनी विजयी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है.

13:06 (IST)

पहले मैच की तरह इस मैच में भी केएल राहुल खेलेंगे, लेकिन इस मैच में वे विकेटकीपरिंग भी करेंगे. इसके अलावा मनीष पांडे को शामिल किया गया है. वहीं शार्दुल ठाकुर की जगह नवदीप सैनी को शामिल किया गया है.

13:03 (IST)

आज ये खेलेंगे

केएल राहुल, मनीष पांडे, नवदीप सैनी

13:01 (IST)

आस्‍ट्रेलिया ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी का लिया फैसला