.

IND vs AUS 2nd ODI: रोमांचक मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 रनों से हराया, विजय शंकर ने पलट दिया मैच

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है.

05 Mar 2019, 10:52:23 PM (IST)

नागपुर:

नागपुर के VCA स्टेडियम में खेले गए 5 मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही भारत सीरीज में 2-0 से आगे हो गया है. आखिरी ओवर तक चले इस बेहद ही रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया के ऑलराउंडर ने पूरा मैच पलट दिया और ऑस्ट्रेलिया के सपनों पर पानी फेर दिया. 251 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे ऑस्ट्रेलिया को आखिरी ओवर में 11 रनों की जरूरत थी. कप्तान विराट कोहली ने विजय शंकर के हाथ में आखिरी ओवर की जिम्मेदारी सौंपी. 50वें ओवर की पहली ही गेंद पर विजय ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले मार्कस स्टोइनिस को LBW आउट कर दिया. स्टोइनिस ने 52 रनों की शानदार पारी खेली. ओवर की अगली गेंद पर एडम जैम्पा ने दो रन लिए, लेकिन आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर विजय शंकर ने जैम्पा के डंडे उखाड़ दिए.

विराट कोहली को उनके शानदार शतक के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी ने टीम इंडिया की नाक में दम कर दिया. पहले विकेट के लिए एरोन फिंच और उस्मान ख्वाजा के बीच 83 रनों की साझेदारी हुई. एरोन फिंच के रूप में ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा. फिंच ने 37 रन बनाए, उन्हें कुलदीप यादव ने आउट किया. अभी ऑस्ट्रेलिया के स्कोरबोर्ड पर एक भी रन नहीं जुड़ा था कि केदार जाधव ने खतरनाक दिख रहे उस्मान ख्वाजा को भी चलता कर दिया. ख्वाजा ने 37 गेंदों पर 38 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका शॉन मार्श के रूप में 122 के कुल स्कोर पर लगा. मार्श 16 रन बनाकर रविंद्र जडेजा का शिकार हो गए.

What a game in Nagpur!

India edge to victory by eight runs, with Australia bowled out for 242. Marcus Stoinis (52) threatened to take the game away from the home side, but some strong bowling at the death sees India go 2-0 up. #INDvAUS SCORECARD ➡️ https://t.co/pNkv2db4Mg pic.twitter.com/236W0cyXDK

— ICC (@ICC) March 5, 2019

मार्श के लौटने के बाद मैक्सवेल भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके, वे सिर्फ 4 रन बनाकर कुलदीप यादव की बॉल पर क्लीन बोल्ड हो गए. पांचवें विकेट के लिए हैंड्सकॉम्ब और मार्कस स्टोइनिस के बीच 39 रनों की पार्टनरशिप हुई, लेकिन हैंड्सकॉम्ब जडेजा के थ्रो से बच नहीं सके और रन आउट हो गए, उन्होंने 48 रन बनाए. हैंड्सकॉम्ब के बाद एलेक्स कैरे भी वापस पवेलियन लौट गए, उन्होंने स्टोइनिस के साथ मिलकर 47 रनों की साझेदारी की. कैरे ने 22 रन बनाए थे, उन्हें कुलदीप यादव ने क्लीन बोल्ड कर दिया. ऑस्ट्रेलिया के स्कोर बोर्ड पर 5 रन जुड़ने के बाद 223 के कुल स्कोर पर नाथन कूल्टर नाइल भी आउट हो गए. नाथन को बुमराह ने क्लीन बोल्ड किया, उन्होंने केवल 4 रन बनाए. 223 के ही स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को 8वां झटका लगा, पैट कमिंस बिना खाता खोले बुमराह की गेंद पर धोनी को कैच थमा बैठे.

What a nail biting game this has been.

Two wickets for @vijayshankar260 in the final over and #TeamIndia win the 2nd ODI by 8 runs #INDvAUS. We take a 2-0 lead in the five match series pic.twitter.com/VZ3dYMXYNh

— BCCI (@BCCI) March 5, 2019

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 250 रन बनाए. टीम इंडिया पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 48.2 ओवर में ऑल आउट हो गई. नागपुर वनडे जीतने के लिए अब ऑस्ट्रेलिया को 251 रन बनाने होंगे. भारत की ओर से विराट कोहली ने वनडे करियर का 40वां शतक जड़ते हुए कुल 116 रन बनाए. इससे पहले मेहमान टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा बिना खाता खोले पहले ही ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हो गए. तेज गेंदबाद पैट कमिंस ने रोहित को एडम जैम्पा के हाथों कैच कराकर वापस पवेलियन भेज दिया.

Innings Break!

116 runs from the Skipper along with a gritty 46 from Shankar guides #TeamIndia to a total of 250 in 50 overs.

Will #TeamIndia defend it? #INDvAUS pic.twitter.com/8mxeCszOZR

— BCCI (@BCCI) March 5, 2019

रोहित शर्मा के साथ शिखर धवन ओपनिंग के लिए आए थे, उनके आउट होने के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली क्रीज पर आए. अभी धवन और कोहली के बीच केवल 37 रनों की ही साझेदारी हुई थी कि भारत को दूसरा झटका लग गया. मैक्सवेल की गेंद पर शिखर धवन LBW आउट होकर वापस पवेलियन लौट गए. धवन के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए अंबाती रायडू भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके और नाथन लॉयन की गेंद पर LBW हो गए. रायडू ने 32 गेंदों में 18 रन बनाए. तीन विकेट गिरने के बाद मैदान में आए विजय शंकर ने विराट कोहली के साथ अच्छी साझेदारी की, दोनों के बीच 81 रनों की पार्टनरशिप हुई. लेकिन ये साझेदारी आगे नहीं बढ़ सकी, विजय 41 गेंदों पर 46 रन बनाकर रन आउट हो गए.

👏👏👏#INDvAUS pic.twitter.com/OTkDUVG25u

— BCCI (@BCCI) March 5, 2019

विजय शंकर के आउट होने के बाद भारत को लगातार दो झटके लगे. केदार जाधव 11 रन बनाकर जैम्पा की गेंद पर फिंच को कैच थमा बैठे. इसके अगली ही गेंद पर महेंद्र सिंह धोनी भी जैम्पा की फिरकी का शिकार हो गए. लेकिन कप्तान विराट कोहली एक छोर पर डटे रहे और अपने वनडे करियर का 40वां शतक जड़ा, वे कमिंस की गेंद पर आउट हुए. विराट की विकेट गिरने के बाद भारत ने जल्दी-जल्दी 2 और विकेट गंवा दिए. कुलदीप यादव 3 और जसप्रीत बुमराह बिना खाता खोले ही आउट हो गए. जबकि रविंद्र जडेजा ने 21 रन बनाए और मोहम्मद शमी 2 रन बनाकर नॉटआउट लौटे.

Virat Kohli scored his 40th ODI century but 4/29 from Pat Cummins has helped Australia bowl out India for 250 in Nagpur. Which side are you backing to win from here?#INDvAUS LIVE ➡️ https://t.co/pNkv2db4Mg pic.twitter.com/Vgq0Z8GmaV

— ICC (@ICC) March 5, 2019

ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. उन्होंने 9 ओवर में दो मेडन निकाले और महज 29 रन दिए. एडम जैम्पा ने 2 गेंदों पर 2 विकेट लिए, हालांकि वे हैट ट्रिक से चूक गए. कूल्टर नाइल, मैक्सवेल और लॉयन को एक-एक विकेट मिला.

Take a bow #KingKohli 👏👏#INDvAUS pic.twitter.com/x5vvfXhA1d

— BCCI (@BCCI) March 5, 2019

नागपुर वनडे के लिए भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने टीम में दो बदलाव किए हैं. एरोन फिंच ने दूसरे एकदिवसीय मैच के लिए शॉन मार्श और नाथन लॉयन को टीम में जगह दी है, जबकि एश्टन टर्नर और जेसन बेहरेनड्रॉफ को टीम से बाहर रखा गया है.

ODI century No.40 for Virat Kohli 👏👏👏 #INDvAUS pic.twitter.com/hOnuAThwJ4

— cricket.com.au (@cricketcomau) March 5, 2019

पांच मैचों की इस वनडे सीरीज में भारत 1-0 से आगे चल रहा है. हैदराबाद में खेले गए पहले वनडे मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया था.

इस प्रकार हैं दोनों टीमें-

भारत: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), अंबाती रायडू, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, विजय शंकर, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह.

ऑस्ट्रेलिया: एरोन फिंच (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, मार्कस स्टोइनिस, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ग्लेन मैक्सवेल, नाथन कूल्टर नाइल, पैट कमिंस, एडम जैम्पा, नाथन लॉयन और एलेक्स कैरे.

 

यहां देखें लाइव क्रिकेट स्कोर- https://cricket.newsnation.in/cricket/4146/india-vs-australia-nagpur-05-mar-2019/Scorecard.html

 

 

21:29 (IST)

विजय शंकर ने एडम जैम्पा को भी किया बोल्ड

21:29 (IST)

242 पर ऑलआउट हुई ऑस्ट्रेलिया, विजय शंकर ने आखिरी ओवर में लिए दो विकेट.

21:24 (IST)

ऑस्ट्रेलिया का 9वां विकेट गिरा, विजय शंकर की गेंद पर LBW हुए मार्कस स्टोइनिस.

21:15 (IST)

मार्कस स्टोइनिक ने पूरा किया अर्धशतक.

21:13 (IST)

ऑस्ट्रेलिया को नागपुर वनडे जीतने के लिए 2 ओवर में चाहिए 20 रन, भारत को चटकाने होंगे 2 विकेट.

21:02 (IST)

बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं नाथन लॉयन

21:01 (IST)

पैट कमिंस भी आउट, बुमराह ने दिखाया बाहर का रास्ता

20:58 (IST)

पैट कमिंस आए हैं बल्लेबाजी करने

20:57 (IST)

जसप्रीत बुमराह ने नाथन कूल्टर नाइल को किया क्लीन बोल्ड, ऑस्ट्रेलिया को लगा 7वां झटका

20:53 (IST)

ऑस्ट्रेलिया का 6ठां विकेट गिरा, एलेक्स कैरे 22 रन बनाकर कुलदीप यादव की गेंद पर हुए क्लीन बोल्ड.

20:03 (IST)

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 152/4, जीत के लिए 99 रन की जरूरत

20:02 (IST)

पीटर हैंड्सकॉम्ब 36 रन पर खेल रहे हैं जबकि मार्कस स्टोइनिस 11 रन बनाकर क्रीज पर उनका साथ दे रहे है

19:45 (IST)

 पीटर हैंड्सकॉम्ब और मार्कस स्टोइनिस क्रीज पर, जीत के लिए 115 रन की जरूरत, स्कोर- 136/4

19:38 (IST)

ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिरा, मैक्सवेल लौटे पवेलियन, स्कोर- 132/4

19:18 (IST)

बल्लेबाजी के लिए आए हैं ग्लेन मैक्सवेल

19:18 (IST)

ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिरा, 16 रन बनाकर आउट हुए शॉन मार्श

19:00 (IST)

20 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 106/2

शॉन मार्श- 12

हैंड्सकॉम्ब- 11

18:46 (IST)

शॉन मार्श- 02

हैड्सकॉम्ब- 01

18:45 (IST)

16 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 86 /2

18:45 (IST)

पीटर हैंड्सकॉम्ब आए हैं बल्लेबाजी करने

18:45 (IST)

ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट गिरा, 38 रन बनाकर आउट हुए उस्मान ख्वाजा, केदार जाधव को मिला विकेट

18:39 (IST)

शॉन मार्श आए हैं बल्लेबाजी करने

18:39 (IST)

ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा, 37 रन बनाकर कुलदीप यादव का शिकार बने एरोन फिंच

18:22 (IST)

10 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया बिना नुकसान 60 रन

फिंच- 26

ख्वाजा- 28

18:03 (IST)

5 ओवर के बाद भारत का स्कोर 27/0

ख्वाजा- 08

फिंच- 14

17:38 (IST)

251 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी, उस्मान ख्वाजा और एरोन फिंच करेंगे पारी की शुरूआत

16:57 (IST)

250 पर ALL OUT हुई टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए बनाने होंगे 251

16:47 (IST)

116 रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार बने विराट कोहली.

16:47 (IST)

विराट कोहली आउट

16:40 (IST)

भारत का 7वां विकेट गिरा, 40 गेंदों में 21 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर आउट हुए रविंद्र जडेजा

16:37 (IST)

विराट कोहली- 107

रविंद्र जडेजा- 18

16:36 (IST)

45 ओवर के बाद भारत का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 233

16:29 (IST)

विराट कोहली ने जड़ा वनडे करियर का 40वां शतक

16:18 (IST)

विराट कोहली- 89

रविंद्र जडेजा- 09

16:17 (IST)

40 ओवर के बाद भारत का स्कोर 204/6

15:55 (IST)

34 ओवर के बाद भारत का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 176

15:51 (IST)

हैट ट्रिक से चूके एडम जैम्पा

15:50 (IST)

रविंद्र जडेजा आए हैं बल्लेबाजी करने

15:46 (IST)

भारत का छठां विकेट गिरा, पहली ही गेंद पर आउट हुए महेंद्र सिंह धोनी. एडम जैम्पा के पास हैट ट्रिक का मौका.

15:43 (IST)

भारत का 5वां विकेट भी गिरा, 11 रन बनाकर जैम्पा की गेंद पर आउट हुए केदार जाधव

15:37 (IST)

छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं केदार जाधव.

15:31 (IST)

46 रन बनाकर रन आउट हुए विजय शंकर

15:27 (IST)

भारत के 150 रन पूरे

15:13 (IST)

विराट कोहली ने वनडे में पूरा किया 50वां अर्धशतक.

15:04 (IST)

विराट कोहली- 45

विजय शंकर- 14

15:04 (IST)

22 ओवर के बाद भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 104.

14:58 (IST)

विजय शंकर के चौके के साथ भारत के 100 रन पूरे

14:56 (IST)

20 ओवर के बाद भारत का स्कोर 97/3

विराट कोहली- 44

विजय शंकर- 08

14:47 (IST)

5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं विजय शंकर.

14:45 (IST)

भारत को लगा तीसरा झटका, 32 गेंद पर 18 रन बनाकर लॉयन की गेंद पर LBW हुए अंबाती रायडू.

14:42 (IST)

अंबाती रायडू को अंपायर ने दिया आउट, भारत की ओर से लिया गया डीआरएस

14:35 (IST)

15 ओवर के बाद भारत का स्कोर 61/2

विराट कोहली- 24

अंबाती रायडू- 14

14:19 (IST)

कोहली- 17

रायडू- 01

14:18 (IST)

10 ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 39 रन.

14:15 (IST)

चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए हैं अंबाती रायडू

14:10 (IST)

भारत को लगा दूसरा झटका, 21 रन बनाकर मैक्सवेल की गेंद पर LBW हुए शिखर धवन.

13:58 (IST)

6 ओवर के बाद भारत का स्कोर 29/1

शिखर धवन- 18

विराट कोहली- 10

13:48 (IST)

4 ओवर के बाद भारत का स्कोर 16/1

शिखर धवन- 06

विराट कोहली- 09

13:37 (IST)

पहली ही गेंद पर शिखर धवन ने जड़ा चौका.

13:37 (IST)

रोहित शर्मा के विकेट के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं कप्तान विराट कोहली.

13:36 (IST)

पैट कमिंस ने निकाला मेडन विकेट ओवर

13:35 (IST)

बिना खाता खोले आउट हुए रोहित शर्मा, पैट कमिंस ने पहले ही ओवर में दिया भारत को झटका.

13:33 (IST)

ऑस्ट्रेलिया ने पैट कमिंस के हाथों में दी गेंद.

13:32 (IST)

रोहित शर्मा और शिखर धवन ने शुरू की भारतीय पारी.