.

India vs Australia 2017 T20: कौन है शेर कौन सवा शेर, देखिए रिकॉर्ड

भारत ने पांच मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से हराकर सीरीज जीत ली।

News Nation Bureau
| Edited By :
04 Oct 2017, 06:35:41 PM (IST)

नई दिल्ली:

भारत ने पांच मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से हराकर सीरीज जीत ली। अब सात अक्टूबर से दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी-20 शृंखला में खेली जाएगी। आइए इस सीरीज से पहले देख ले दोनों टीमों के T20 मैच में रिकॉर्ड

क्या कहते हैं आकड़े
भारत और ऑस्ट्रेलिया अब तक 13 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच आपस में खेल चुके हैं। इनमें से नौ मैच भारत ने जीते और चार ऑस्ट्रेलिया ने।

भारत में किसका पलड़ा भाड़ी
भारत की बात करें तो रिकॉर्ड पूरी तरह भारत के पक्ष में हैं। भारत ने अपने घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया से तीन टी-20 खेले हैं और तीनों ही जीते हैं।

क्या होगी भारत की टीम
टी-20 के लिए भारतीय टीम- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, मनीष पाण्डेय, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, आशीष नेहरा, अक्षर पटेल।

क्या होगी ऑस्ट्रेलिया की टीम
टी-20 के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम- स्टीवेन स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर, जेसन बेहरंद्रडॉर्फ, डेनियल क्रिस्चियन, नाथन कोल्टर-नाइल, एरोन फिंच, ट्रैविस हेड, मोइसेस हेनरीक, ग्लेन मैक्सवेल, टिम पेन, केन रिचर्डसन, एडम जम्पा, एंड्रयू टाई।