.

IND vs AUS 1st ODI: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया, केदार ने 81 और धोनी ने बनाए 59 रन

पांच मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जा रहा है.

02 Mar 2019, 09:34:42 PM (IST)

हैदराबाद:

हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेले गए 5 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हरा दिया. केदार जाधव और महेंद्र सिंह धोनी इस जीत के हीरो रहे. जाधव ने भारत के लिए सबसे ज्यादा 87 गेंदों में 81 रन बनाए. केदार जाधव की इस पारी में 1 छक्का और 9 चौके शामिल हैं. तो वहीं दूसरी ओर महेंद्र सिंह धोनी ने 72 गेंदों पर 59 रन बनाए. धोनी ने अपनी पारी में 1 छक्का और 6 चौके जड़े. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 237 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत बेहद खराब रही और 4 रन के कुल योग पर शिखर धवन बिना खाता खोले ही आउट हो गए. धवन ने कूल्टर नाइल की गेंद पर मैक्सवैल को कैच थमा दी.

धवन का विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ धीरे-धीरे पारी को आगे बढ़ाया और 76 रनों की साझेदारी पूरी की. हालांकि ये साझेदारी और आगे नहीं गई, विराट कोहली एडम जैम्पा की गेंद पर LBW आउट हो गए. विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा भी ज्यादा देर नहीं खेल पाए और 66 गेंदों पर 37 रनों की धीमी पारी खेलने के बाद नाथन कूल्टर नाइल की गेंद पर आउट हो गए. तीसरा विकेट गिरने के बाद स्कोरबोर्ड पर अभी महज 4 ही रन और जुड़े थे कि अंबाती रायडू भी चलते बने. रायडू ने 19 गेंदों पर 13 रन बनाए. रायडू को भी जैम्पा ने आउट किया.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 236 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद ही खराब रही. आज अपना 100वां मैच खेल रहे कप्तान एरोन फिंच बिना खाता खोले ही जसप्रीत बुमराह की गेंद पर महेंद्र सिंह धोनी को कैच थमा बैठे. एरोन फिंच का विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने के लिए मार्कस स्टोएनिस आए. स्टोइनिस ने ख्वाजा के साथ मिलकर 86 रनों की साझेदारी की, वे केदार जाधव का शिकार बने. स्टोइनिस ने 53 गेंदों में 37 रन बनाए. स्टोइनिस के आउट होने के बाद ख्वाजा ने अपना पचासा पूरा किया और कुलदीप यादव की गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद पीटर हैंड्सकॉम्ब भी कुलदीप की फिरकी में फंस गए. वे 19 रन बनाकर धोनी के हाथों स्टंप आउट हो गए.

छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने एश्टन टर्नर ने 23 गेंदों पर 21 रन बनाए और मोहम्मद शमी की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. उनकी पारी में 1 छक्का और 1 चौका शामिल है. टर्नर के ठीक बाद ग्लेन मैक्सवैल भी शमी की गेंद पर क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए. उन्होंने 51 गेंदों पर 40 रन बनाए. मैक्सवैल की पारी में 5 चौके शामिल थे. इसके बाद एलेक्स कैरे और नाथन कूल्टर नाइल के बीच 62 रनों की साझेदारी हुई. आखिरकार कूल्टर नाइल ऑस्ट्रेलिया के सातवें और आखिरी खिलाड़ी के रूप में आउट हुए, उन्हें बुमराह ने आउट किया. कूल्टर ने 28 रन बनाए, जिसमें 3 चौके शामिल थे. कैरे ने भी 36 रनों की शानदार पारी खेली.

भारत की ओर से कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने 2-2 विकेट लिए, जबकि केदार जाधव ने भी ऑस्ट्रेलिया के एक बल्लेबाज को आउट किया. बता दें कि मौजूदा सीरीज में पांच वनडे मैच खेले जाने हैं. आज के मैच में भारत मे दो स्पिन गेंदबाजों को टीम में जगह दी है. भारत के लिए रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव स्पिन की जिम्मेदारी संभालेंगे. जबकि ऑस्ट्रेलिया ने स्पिनर एश्टन टर्नर को वनडे पदार्पण का मौका दिया है. यह फिंच के करियर का 100वां वनडे मैच भी है.

इससे पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दो टी-20 मैचों की सीरीज में मेहमान टीम ने भारत को 2-0 से हरा दिया था. विशाखापट्टनम टी-20 में भारत को 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था, जबकि दूसरे टी-20 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 7 विकेट से हरा दिया था. इस मैच में ग्लेन मैक्सवेल ने धूंआधार शतक जड़ा था. मैक्सवेल की पारी में 9 छक्के शामिल थे.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज शेड्यूल-


पहला वनडे- 2 मार्च, हैदराबाद, दोपहर 1.30 बजे
दूसरा वनडे- 5 मार्च, नागपुर, दोपहर 1.30 बजे
तीसरा वनडे- 8 मार्च, रांची, दोपहर 1.30 बजे
चौथा वनडे- 10 मार्च, मोहाली, दोपहर 1.30 बजे
पांचवां वनडे- 13 मार्च, दिल्ली, दोपहर 1.30 बजे

इस प्रकार है दोनों टीमें-

भारत- रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), अंबाती रायडू, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, विजय शंकर, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह

ऑस्ट्रेलिया- उस्मान ख्वाजा, एरोन फिंच (कप्तान), मार्कस स्टोएनिस, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ग्लेन मैक्सवेल, नाथन कूल्टर नाइल, एडन जैम्पा, एश्टन टर्नर, एलेक्स कैरे, पैट कमिन्स और जेसन बेहरेनड्रॉफ

लिंक पर क्लिक कर देखें लाइव स्कोर https://cricket.newsnation.in/cricket/4145/ind-vs-aus-1st-odi/Scorecard.html

21:42 (IST)

केदार जाधव को बने मैन ऑफ द मैच

21:24 (IST)

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया.

केदार जाधव 81 और महेंद्र सिंह धोनी 59 रन बनाकर रहे नॉट आउट

21:21 (IST)

हैदराबाद वनडे जीतने के लिए अब सिर्फ 1 रन की जरूरत

21:20 (IST)

केदार जाधव का छक्का, भारत को जीत के लिए चाहिए महज 5 रन.

21:16 (IST)

महेंद्र सिंह धोनी ने लगाया करियर का 71वां अर्धशतक

21:01 (IST)

44 ओवर के बाद भारत के 200 रन पूरे

20:57 (IST)

केदार जाधव- 51

महेंद्र सिंह धोनी- 44

20:56 (IST)

भारत को जीतने के लिए 42 गेंदों पर 43 रनों की जरूरत

20:52 (IST)

केदार जाधव ने पूरा किया अपना 5वां अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक

20:38 (IST)

40 ओवर के बाद भारत का स्कोर 176/4

महेंद्र सिंह धोनी- 39

केदार जाधव- 38

20:32 (IST)

महेंद्र सिंह धोनी ने बनाया शानदार रिकॉर्ड, 216 छक्कों के साथ वनडे में सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले भारतीय बने, ओवर में लगाया एक छक्का और एक चौका. 38 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 168/4

20:11 (IST)

34 ओवर के बाद भारत का स्कोर 139/4

केदार जाधव- 25

महेंद्र सिंह धोनी- 16

19:52 (IST)

30 ओवर के बाद भारत का स्कोर 125/4

केदार जाधव- 17

महेंद्र सिंह धोनी- 11

19:48 (IST)

26 ओवर के भारत का स्कोर 110/4

महेंद्र सिंह धोनी- 07

केदार जाधव- 07

19:22 (IST)

एडम जैम्पा का दूसरा शिकार बने अंबाती रायडू, 13 रन बनाकर लौटे पवेलियन

19:17 (IST)

22 ओवर के बाद भारत का स्कोर 97/3

अंबाती- 13

धोनी- 01

19:15 (IST)

रोहित शर्मा के विकेट के बाद मैदान पर आए धोनी

19:11 (IST)

भारत का तीसरा विकेट गिरा, 37 रन बनाकर नाथन कूल्टर नाइल की गेंद पर आउट हुए रोहित शर्मा. कप्तान फिंच ने पकड़ा कैच

18:59 (IST)

बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं अंबाती रायडू

18:59 (IST)

44 रन बनाकर एडम जैम्पा के शिकार बने कप्तान विराट कोहली

18:57 (IST)

17 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर- 80/2, नए बल्लेबाज के रूप में अंबाती रायडू क्रीज पर आए

18:53 (IST)

विराट कोहली ने लगाया दो लगातार चौका, आउट भी हुए, एडन जैम्पा ने लिया विकेट, 44 रनों की शानदार पारी खेल लौटे विराट

18:50 (IST)

भारत को 167 रनों की जरूरत, 16 ओवर के बाद टीम का स्कोर- 70/1

18:48 (IST)

15 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 65/1, रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच मजबूत साझेदारी होती हुई.

18:29 (IST)

पैट कमिंस की गेंद पर चोटिल हुए रोहित शर्मा

18:24 (IST)

10 ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 42.

विराट कोहली- 16

शिखर धवन- 24

18:23 (IST)

विराट कोहली ने पैट कमिंस की गेंद पर जड़ा छक्का.

18:19 (IST)

भारत को अभी भी जीत के लिए चाहिए 203 रन, 9 विकेट हैं शेष

18:18 (IST)

विराट कोहली की धीमी बैटिंग, 19 गेंदों पर बनाए हैं केवल 9 रन

18:05 (IST)

6 ओवर के बाद भारत का स्कोर 22/1

विराट कोहली- 09

रोहित शर्मा- 13

17:48 (IST)

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए हैं कप्तान विराट कोहली

17:46 (IST)

कूल्टर नाइल की गेंद पर मैक्सवैल को कैच थमा बैठे धवन

17:46 (IST)

बिना खाता खोले आउट हुए शिखर धवन.

17:42 (IST)

रोहित शर्मा ने चौके से किया जेसन बेहरेनड्रॉफ का स्वागत

17:41 (IST)

भारत की पारी शुरू, रोहित शर्मा और शिखर धवन क्रीज पर

16:57 (IST)

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 237 रनों का लक्ष्य.

16:56 (IST)

ऑस्ट्रेलिया का सातवां विकेट गिरा, 28 रन बनाकर आउट हुए नाथन कूल्टर नाइल.

16:52 (IST)

49 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 226/6

नाथन कूल्टर नाइल- 28

एलेक्स कैरे- 26

16:48 (IST)

ऑस्ट्रेलियाई पारी के 2 ओवर शेष.

16:44 (IST)

कूल्टर नाइल- 25

कैरे- 19

16:44 (IST)

47 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 216/6

16:42 (IST)

नाथन कूल्टर नाइल को 19 रन के स्कोर पर मिला जीवनदान.

16:34 (IST)

45 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया 196/6.

कैरे- 11

कूल्टर नाइल- 13

16:23 (IST)

एलेक्स कैरे 03 और कूल्टर नाइल 6 रन बनाकर क्रीज पर

16:22 (IST)

42 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट खोकर 181 रन बना लिए हैं.

16:17 (IST)

आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए नाथन कूल्टर नाइल

16:15 (IST)

40 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 173/6

16:14 (IST)

ऑस्ट्रेलिया का 6ठां विकेट गिरा, 40 रन बनाकर शमी की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए मैक्सवैल.

16:07 (IST)

टर्नर के आउट होने के बाद क्रीज पर आए एलेक्स कैरे

16:03 (IST)

ऑस्ट्रेलिया को लगा पांचवां झटका, 21 रन बनाकर शमी की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए टर्नर.

15:47 (IST)

34 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 148/4

मैक्सवेल- 33

टर्नर- 05

15:34 (IST)

30 गेंदों में 19 रन बनाकर आउट हुए हैंड्सकॉम्ब.

15:34 (IST)

ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिरा, कुलदीप की फिरकी में फंसे हैंड्सकॉम्ब.

15:14 (IST)

ऑस्ट्रेलिया के पूरे हुए 100 रन.

15:12 (IST)

बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं ग्लेन मैक्सवेल.

15:10 (IST)

कुलदीप यादव ने लिया ख्वाजा का विकेट.

15:09 (IST)

50 रन बनाकर आउट हुए उस्मान ख्वाजा

15:06 (IST)

उस्मान ख्वाजा ने पूरा किया अर्धशतक.

15:05 (IST)

चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं पीटर हैंड्सकॉम्ब.

14:57 (IST)

ख्वाजा और स्टोइनिस के बीच हुई 86 रनों की पार्टनरशिप.

14:57 (IST)

ऑस्ट्रेलिया को लगा दूसरा झटका. 37 रन बनाकर केदार जाधव का शिकार बने मार्कस स्टोइनिस.

14:56 (IST)

20 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 87/1

ख्वाजा- 46

स्टोइनिस- 37

14:41 (IST)

ख्वाजा- 40

स्टोइनिस- 28

14:41 (IST)

16 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 72/1

14:29 (IST)

12 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 49 रन.

ख्वाजा- 26

स्टोएनिस- 19

13:58 (IST)

5 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 13 रन.

ख्वाजा- 04

स्टोएनिस- 07

13:55 (IST)

मार्कस स्टोएनिस तीसरे नंबर पर गेंदबाजी करने के लिए आए हैं.

13:55 (IST)

कप्तान एरोन फिंच बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए, उन्हें जसप्रीत बुमराह ने महेंद्र सिंह धोनी के हाथों कैच आउट कराया.

13:54 (IST)

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी.