.

Ind Vs Aus Highlights: सिडनी वनडे में हारा भारत, ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी के पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 66 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.

Sports Desk
| Edited By :
27 Nov 2020, 05:42:33 PM (IST)

नई दिल्ली:

India Vs Australia 1st ODI Live Scorecard: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी के पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 66 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट के नुकसान पर 374 रन बनाए और भारत को 375 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में टीम इंडिया 50 ओवर्स में 8 विकेट के नुकसान पर 308 रन बना सकी.

 

 

17:39 (IST)

सिडनी वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 66 रनों से हराया, भारतीय टीम 308  ही बना सकी.

 

 

17:37 (IST)

ऑस्ट्रेलिया की ओर से एडम जैम्पा ने चार विकेट लिए जबकि जोश हेजलवुड ने तीन विकेट लिए और स्टार्क ने शमी को आउट कर एक विकेट ली

17:36 (IST)

मैच का आखिरी ओवर ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क करवा रहे हैं

17:32 (IST)

48.1 ओवर में टीम इंडिया ने अपने 300 रन पूरे किए

17:25 (IST)

46.3 ओवर पर मोहम्मद शमी ने छक्का लगाकर फैंस का मनोरंजन किया. इसकी अगली गेंद पर शमी ने  मैक्सवेल को चौका लगा दिया.

 

 

 

17:21 (IST)

भारत का 7वां विकेट गिरा, जडेजा 25 रनों पर पवेलियन लौटे

 

 

17:20 (IST)

45 ओवर की पहली गेंद पर रवींद्र जडेजा ने एडम जैप्मा को छक्का लगा दिया.

 

17:00 (IST)

हार्दिक पांड्या 90 रनों पर आउट हुए जबकि वो अपने पहले वनडे शतक से भी चूक गए

 

 

16:54 (IST)

37.2 पर हार्दिक पांड्या ने चौका लगाया और खुद अपने पहले शतक के करीब पहुंचे

 

16:41 (IST)

भारत को लगा पांचवां झटका, शिखर धवन ने बनाए 74 रन  

 

16:36 (IST)

33.3 ओवर में धवन ने चौका लगाया और स्कोर को 226 तक पहुंचाया

 

16:24 (IST)

शिखर धवन ने 30.5 पर मार्कस स्टोइलिस की गेंद पर चौका मारा और 63 रनों पर पहुंचे

 

भारत का स्कोर 31 ओवर्स 213/4

 

 

16:19 (IST)

हार्दिक पांड्या ने 29.5 ओवर में हेजलवुड को चौका जड़ा पारी को आगे बढ़ाया

 

16:11 (IST)

28.4 पर एक बार फिर से मिचेल स्टार्क को पांड्या ने चौका जड़ दिया

 

16:09 (IST)

28.1 ओवर में हार्दिक पांड्या ने मिचेल स्टार्क को शानदार चौका मारा और स्कोर 200 के करीब पहुंचाया

 

15:53 (IST)

शिखर धवन ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया. ये शिखर की वनडे करियर में 30वीं हाफ सेंचुरी थी

 

15:45 (IST)

हार्दिक पांड्या ने अर्धशतक बनाया साथ ही अपने 1000 रन भी वनडे में पूरे किए

15:31 (IST)

हार्दिक पांड्या ने एडम जैम्पा के 19.3 ओवर पर शानदार छक्का लगाकार भारतीय टीम को 143 तक पहुंचाया

 

15:28 (IST)

18.6 ओवर पर शिखर धवन ने मार्कस स्टोइनिस को चौका लगाया और भारत के स्कोर को 135 तक पहुंचाया

 

15:23 (IST)

17.3 ओवर पर  हार्दिक के बल्ले से ऐज लगा और गेंद ब्राउंड्री से बाहर चार रन के लिए गई

 

15:20 (IST)

17.2 में एडम जैम्पा की गेंद पर हार्दिक पांड्या ने लंबा छक्का लगाया

 

15:16 (IST)

16.1 ओवर पर हार्दिक पांड्या ने पैच कमिंस को पुल करते हुए मिड विकेट से चार रन हासिल किए

 

15:15 (IST)

16 ओवर्स के बाद टीम इंडिया का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 110 रन, धवन और पांड्या क्रीज पर

15:01 (IST)

एडम जैम्पा ने राहुल को 12 रनों के स्कोर पर पवेलियन भेजा

 

 

15:01 (IST)

13.1 ओवर में भारत के 100 रन पूरे हुए जबकि टीम चार विकेट गंवा चुकी है.

14:58 (IST)

13 ओवर्स के बाद टीम इंडिया का स्कोर 99 पर 3 आउट. शिखर धवन और लोकेश राहुल क्रीज पर 

14:49 (IST)

10.5 पर लोकेश राहुल ने मिचेल स्टार्क को चौका जड़ा 

 

14:41 (IST)

भारत को लगा तीसरा झटका, श्रेयस अय्यर 2 रन पर आउट. भारत 80/3 

 

 

14:38 (IST)

78 के स्कोर पर लगा टीम इंडिया को दूसर झटका. विराट कोहली 21 रन बनाकर आउट.

 

 

14:32 (IST)

8.2 गेंद पर विराट कोहली ने फ्लिक कर छक्का लगाया और स्कोर को 74 तक पहुंचाया

 

 

14:27 (IST)

6.5 पर विराट कोहली ने पैट कमिंस को छोका जड़ा. ये भारतीय पारी का सांतवां चौका था. इसी के बाक अगली गेंद पर भी विराट ने चौका लगाया. सात ओवर के बाद टीम का स्कोर 64/1

 

 

1st ODI. 6.5: P Cummins to V Kohli (7), 4 runs, 60/1 https://t.co/zxxXPOXXy2 #AusvInd

— BCCI (@BCCI) November 27, 2020
14:25 (IST)

विराट कोहली का कैच 6.3 ओवर में एडम जैम्पा ने छोड़ा. कोहली तब 3 रन के स्कोर पर थे

14:20 (IST)

5.2 ओवर्स में  भारत को मयंक अग्रवाल के रूप में पहला झटका लगा. मयंक 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे. अब विराट कोहली बल्लेबाजी करने आए हैं.

 

 

 

14:13 (IST)

4.1 पर पैट कमिंस को शिखर धवन ने चौका लगाया 

14:11 (IST)

3.5 ओवर में मयंक अग्रवाल ने हेजलवुड को स्टेप आउट करते हुए छक्का लगाया. वहीं 4 ओवर्स के बाद भारत का स्कोर 46 बिना किसी नुकसान पर

 

 

14:04 (IST)

2.1 पर शिखर धवन ने स्टार्क को कवर की पॉजिशन में शानदार चौका लगाया

14:02 (IST)

1.3 पर मयंक अग्रवाल ने जोश हेजलवुड को कवर्स के पास चौका मारा, इसकी अगली गेंद पर भी चौका लगा

 

 

1st ODI. 1.4: J Hazlewood to M Agarwal (12), 4 runs, 30/0 https://t.co/zxxXPOXXy2 #AusvInd

— BCCI (@BCCI) November 27, 2020
13:58 (IST)

इसके बाद एक और चौका धवन ने स्टार्क को लगाया है. पहले ओवर में स्कोर 20 पहुंच गया है

 

 

13:56 (IST)

0.5 पर शिखर धवन ने लगाया मिचेल स्टार्क को शानदार चौका

 

13:53 (IST)

भारत के लिए पारी की शुरुआत करने के लिए मयंक अग्रवाल और शिखर धवन करने आए हैं

13:19 (IST)

ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 50 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर बनाए 374 रन, भारत को 375 रनों का लक्ष्य

 

13:16 (IST)

स्टीव स्मिथ को शमी ने 105 रनों के स्कोर पर पवेलियन भेजा

13:11 (IST)

स्टीव स्मिथ ने 62 गेंदों पर शतक लगाया 

13:09 (IST)

स्टीव स्मिथ शतक के करीब जबकि एलेक्स कैरी उनका साथ दे रहे हैं

12:55 (IST)

ऑस्ट्रेलिया का पांचवां विकेट गिरा, लाबुशेन 2 रन बनाकर आउट हुए

 

 

12:52 (IST)

328 पर ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिरा, मैक्सवेल ने 19 गेंदों पर 45 रन बनाए. मैक्सवेल को शमी ने जडेजा के हाथों कैच करवाया

12:47 (IST)

स्टीव स्मिथ शतक के करीब ,45.1 पर शमी के गेंद पर छक्का लगाया

12:45 (IST)

44 ओवर्स के बाद ऑस्ट्रेलिया 317 पर 3 विकेट, मैक्सवेल से लगातार दो चौके लगा दिए

12:43 (IST)

43.2 पर ग्लेन मैक्सवेल ने  नवदीप सैनी को छक्का लगाया.

 

12:41 (IST)

42.6 पर मैक्सलेव ने शॉट लगाया लेकिन गेंद हार्दिक के हाथ से लगकर ब्राउंड्री के बाहर चली गई और ऑस्ट्रेलिया को छह रन मिले

 

 

12:37 (IST)

 42. 2 और 42.3 पर मैक्सवेल ने युजवेंद्र चहल को लगातार चौका और छक्का लगा दिया.

12:34 (IST)

42 ओवर्स के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 281 तीन विकेट के नुकसान पर, मैक्सवेल और स्मिथ क्रीज पर 

12:31 (IST)

41.1 पर ग्लेन मैक्सवेल ने जसब्रीत बुमराह की गेंद को ड्राइव लगाकर चौका लगा दिया.

 

12:26 (IST)

ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका, स्टोइनिस को चहल ने शून्य पर आउट किया

 

 

12:22 (IST)

एरोन फिंच को 114 रनों के स्कोर पर बुमराह ने पवेलियन भेजा, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 264/2

 

12:20 (IST)

शतक के बाद तगड़ी फॉर्म में दिखे फिंच और लगातार बुमराह को दो चौके लगा दिए.

12:15 (IST)

एरोन फिंच ने  117 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. वनडे क्रिकेट में फिंच का ये 17वां शतक है

12:11 (IST)

स्मिथ ने शमी को लगातार दो चौके लगाए और फिर उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया.

 

 

1st ODI. 37.3: M Shami to S Smith (50), 4 runs, 235/1 https://t.co/zxxXPOXXy2 #AusvInd

— BCCI (@BCCI) November 27, 2020
12:08 (IST)

37 ओवर्स के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 226 पर एक विकेट, आखिरी गेंद पर शिखर धवन.. स्मिथ की कैच का ठीक से अनुमान नहीं लगा पाए और गेंद चौके में बदल गई.

 

12:08 (IST)

36.4 पर स्मिथ ने प्वाइंट की ओर एक और चौका लगाया

 

 

12:07 (IST)

36.3 पर स्टीव स्मिथ ने जडेजा की गेंद को कवर्स के ऊपर से चौका लगाया 

 

 

12:05 (IST)

रवींद्र जडेजा अपना आखिरी ओवर करवाने आए हैं.

12:04 (IST)

36 ओवर्स के बाद ऑस्ट्रेलिया 214 एक विकेट के नुकसान पर, फिंच शतक से तीन रन दूर

12:00 (IST)

35 ओवर पर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 208 रन. स्टीव स्मिथ और एरोन फिंच के बीच हुआ 50 रनों की पार्टनरशिप

11:54 (IST)

33.1 पर स्मिथ ने नवदीप सैनी को चौका लगाया और स्कोर को 200 पहुंचाया

 

 

11:53 (IST)

32.5 पर भारतीय गेंदबाज रवींद्र जडेजा को स्टीव स्मिथ ने चौका गया. 33 ओवर्स के बाद  स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 194

 

11:43 (IST)

31 ओवर्स के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 179 एक विकेट के नुकसान पर

11:41 (IST)

30.2 ओवर में स्टीव स्मिथ ने युजवेंद्र चहल को चौका लगाया

 

11:32 (IST)

29 ओवर्स में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 163 रन. फिंच ने चहल को आखिरी गेंद पर चौका लगाया.

 

 

11:26 (IST)

ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट डेविड वॉर्नर के रूप में 156 रनों पर गिरा. डेविन वॉर्नर को 69 रन पर शमी ने आउट किया

 

11:22 (IST)

27.3 पर डेविड वॉर्नर ने शमी को चौका लगाया, फिंच और वॉर्नर दोनों अब जबरदस्त फॉर्म में दिख रहे हैं.

 

11:20 (IST)

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर बिना किसी नुकसान पर 150 पर पहुंचा.

11:19 (IST)

26.4 पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने रवींद्र जडेजा को छक्का लगाया. 27 ओवर के बाद 149 पर ऑस्ट्रेलिया 

 

 

11:10 (IST)

24.1 पर वॉर्नर ने रिवर्स स्पीव पर रवींद्र जडेजा को चौका मारा 

 

11:08 (IST)

24 ओवर्स के बाद ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 127 रन बिना किसी नुकसान पर, फिंच और वॉर्नर दोनों ने लगाया अर्धशतक 

11:02 (IST)

डेविड वॉर्नर ने अपना 22वां अर्धशतक पूरा किया 

11:00 (IST)

21.5 पर ऑस्ट्रेलिया को फ्री हिट मिली जिसका फायदा वॉर्नर ने उठाया और चौका जड़ दिया

10:57 (IST)

21.1 ओवर पर डेविड वॉर्नर ने जसप्रीत बुमराह को चौका जड़ा और 47 रन पर पहुंचे

 

10:51 (IST)

20 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया ने बनाए बिना किसी नुकसान पर 103 रन.

10:46 (IST)

19 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने पूरे किए 100 रन एरोन फिंच ने अपना अर्धशतक लगाया जबकि वॉर्नर भी क्रीज पर मौजूद

10:45 (IST)

एरोन फिंच ने पूरा किया अर्धशतक, 69 गेंदो पर बनाए 50 रन

10:43 (IST)

18 ओवर्स के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर  97 बिना किसी नुकसान पर

10:41 (IST)

पहला छक्का 17.2 ओवर में एरोन फिंच ने युजवेंद्र चहल को लगाया. ये ऑस्ट्रेलियाई पारी का पहला छक्का था

 

 

10:39 (IST)

16.5 ओवर पर बड़ी स्क्रीन पर फिलिप ह्यूज को श्रद्धांजलि की गई

10:36 (IST)

16 ओवर्स के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 81 बिना किसी नुकसान पर, फिंच और वॉर्नर क्रीज पर

10:35 (IST)

15.2 पर एरोन फिंच ने लंबा शॉट मारने की कोशिश की लेकिन शिखर धवन कैच को पकड़ नहीं पाए.

10:26 (IST)

13.3 ओवर पर डेविड वॉर्नर ने चहल को शानदार चौका मारा

 

10:22 (IST)

13 ओवर्स तक ऑस्ट्रेलिया ने बनाए बिना किसी नुकसान पर 64 रन, फिंच 32 और वॉर्नर 27 ने रन. ड्रींक्स ब्रेक हो गया है

10:13 (IST)

11 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 54 रन और 12वें की शुरुआत युजवेंद्र चहल ने की

10:05 (IST)

10 ओवर्स के बाद ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 51 रन बिना किसी नुकसान पर

10:03 (IST)

9.3 ओवर्स में ऑस्ट्रेलिया ने पूरे किए 50 रन, वॉर्नर 19 और फिंच 28 रन पर नाबाद

10:02 (IST)

10वें ओवर के लिए विराट कोहली ने एक बदलाव किया और मोहम्मद शमी को लेकर आए हैं.

09:58 (IST)

8.3 में डेविड वॉर्नर ने नवदीप सैनी को चौका जड़ा.

 

09:56 (IST)

8.1 पर फिंच ने सैनी को एक चौका जड़ा था. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक पारी में पांच चौके लगा दिए हैं.

 

09:55 (IST)

8 ओवर्स के बाद बिना किसी नुकसान पर ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 40 रन, फिंच और वॉर्नर क्रीज पर

09:50 (IST)

सात ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 37 रन बिना किसी नुकसान पर

09:48 (IST)

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने वनडे क्रिकेट में अपने 5000 रन पूरे किए हैं.

09:47 (IST)

7वां ओवर नवदीप सैनी करने के लिए आए और पहली गेंद पर कप्तान फिंच ने एक शानदार चौका जड़ा.

 

09:43 (IST)

6 ओवर्स के बाद ऑस्ट्रेलिया ने बनाए  बिना किसी नुकसान पर 32 रन. क्रीज पर डेविड वॉर्नर और एरोन फिंच 

09:40 (IST)

5.2 ओवर पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने बुमराह को एक चौका जड़ा

09:37 (IST)

पांच ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 27 रन, फिंच 12 और वॉर्नर 13 रन पर नाबाद

09:33 (IST)

4 ओवर्स के बाद ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 16 रन. फिंच 6  और वॉर्नर 9 पर नॉट आउट

09:29 (IST)

3.1 ओवर में पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच ने मिड ऑन की तरफ से बुमराह को चौका जड़ा

 

09:28 (IST)

तीन ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 7 रन 

09:23 (IST)

2 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 7 रन. वॉर्नर ने 6 रन और फिंच एक रन बनाकर खेल रहे हैं.

 

 

09:19 (IST)

एक ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 1 रन. फिन ने बनाए शून्य जबकि वॉर्नर ने एक रन.

09:16 (IST)

पहले ओवर की शुरुआत करने के लिए मोहम्मद शमी आए हैं.

09:08 (IST)

इस मैच की खास बात ये हैं कि कोरोना काल के बीच 50 प्रतिशत दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति दी गई है.

08:52 (IST)

ऑस्ट्रेलिया  प्लेइंग इलेवन : एरोन फिंच (कप्तान). डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशाने, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जैम्पा और जोश हेजलवुड. 

 

08:50 (IST)

भारत की प्लेइंग इलेवन : शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह और नवदीप सैनी 

 

 

08:47 (IST)

टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में होने वाले वनडे सीरीज में रेट्रो जर्सी पहनकर खेलने वाले हैं.

 

08:46 (IST)

सिडनी वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया