.

इंडिया ओपन : कई बाधाओं के बावजूद बीएआई ने कराया सफल आयोजन

इंडिया ओपन : कई बाधाओं के बावजूद बीएआई ने कराया सफल आयोजन

IANS
| Edited By :
17 Jan 2022, 08:30:01 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) का कोर ग्रुप ने इंडिया ओपन का 10वां सीजन सफलतापूर्वक कराया है। वर्ष की शुरुआत में राष्ट्रीय राजधानी में बढ़ते कोविड-19 मामलों के कारण टूर्नामेंट का आयोजन करना मुश्किल था।

आयोजन समिति के कई अधिकारियों के टूर्नामेंट में आने से पहले दिशानिर्देशों के अनुसार एहतियाती प्रक्रियाओं में कोरोना संक्रमित पाए गए थे।

बीएआई के महासचिव अजय सिंघानिया ने कहा, जब तक टूर्नामेंट सप्ताह शुरू हुआ, तब तक एक छोटा कोर ग्रुप इस आयोजन को रद्द करने के लिए तैयार था, लेकिन मुझे खुशी है कि हमने इसे सफलतापूर्वक समाप्त किया।

2020 की शुरुआत में कोविड-19 के प्रकोप के बाद दो साल के अंतराल के बाद इंडिया ओपन 2022 का आयोजन किया जा रहा था।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.