.

Ind vs Eng 1st Test: भारतीय पारी का आगाज करने के लिए रोहित और राहुल क्रीज पर

दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच (India Vs England 1st Test Match) नॉटिंघम में भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा. इसी के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे सत्र की शुरुआत भी हो जाएगी.

News Nation Bureau
| Edited By :
04 Aug 2021, 11:28:33 PM (IST)

नई दिल्ली:

भारत और इंग्लैंड (India Vs England) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत आज से हो रही है. दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच (India Vs England 1st Test Match) नॉटिंघम में भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा. इसी के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे सत्र की शुरुआत भी हो जाएगी, जिसका फाइनल मुकाबला मई-जून 2023 में होगा. ऐसे में इस खास मुकाबले को आप कब, कहां और कितने बजे से किस चैनल पर या किस मोबाइल एप पर लाइव देख सकते हैं, इसके बारे में जान लीजिए... 

23:27 (IST)

IND vs ENG, 1st Test: इंग्लैंड की पहली पारी 183 पर सिमटी, पहले दिन तक भारत 21/0

22:34 (IST)

रोहित शर्मा और लोकेश राहुल बल्लेबाजी को उतर गए हैं अब तक टीम इंडिया ने बिना किसी नुकसान के पांच ओवर में 17 रन बना लिए हैं.

22:25 (IST)

इंग्लैंड की पारी 183 रन पर सिमटी. जसप्रीत बुमराह जेम्स एंडरसन को बोल्ड कर मेजबानों की पारी समाप्त की.

21:39 (IST)

 बुमराह ने दिया इंग्लैंड को 9वां झटका, ब्रॉड 4 रन बनाकर आउट

21:38 (IST)

इंग्लैंड को 8वां झटका, शार्दुल ठाकुर ने 59वें ओवर में ही लिया दूसरा विकेट.

21:36 (IST)

जो रूट ने  108 गेंदों की अपनी पारी में 11 चौके लगाए और 64 रन की पारी खेलकर शार्दुल ठाकुर का शिकार बने.

21:35 (IST)

इंग्लैंड को 7वां झटका, कप्तान जो रूट 64 रन बनाकर आउट, शार्दुल ठाकुर के बने शिकार

21:04 (IST)

इंग्लैंड को छठा झटका, जोस बटलर शून्य पर बुमराह के शिकार बने, विकेट के पीछे पंत ने लपका कैच

21:02 (IST)

इंग्लैंड की आधी टीम 138 के स्कोर तक पैवेलियन लौट गई है

21:02 (IST)

इंग्लैंड को पांचवा झटका, लॉरेंस शून्य पर शमी के शिकार बने पारी के 51वें ओवर की अंतिम गेंद पर विकेट के पीछे पंत के हाथों कैच करा दिया.

20:29 (IST)

रूट और बेयरस्टो ने चौथे विकेट के लिए 72 रन की अहम साझेदारी की. 

20:29 (IST)

बेयरेस्टो ने 71 गेंदों का सामना किया और 29 रन बनाए, जिसमें 4 चौके शामिल रहे. 

20:28 (IST)

इंग्लैंड को लगा चौथा झटका बेयरस्टो 29 रन बनाकर मोहम्मद शमी के शिकार बने.  

20:00 (IST)

इंग्लैंड ने 47 ओवर में 3 विकेट खोकर 147 रन बना लिए हैं.

19:34 (IST)

शुरुआती झटकों के बाद मेजबान इंग्लैंड का स्कोर 100 के पार पहुंचा, अब स्कोर  3/101 रन

19:23 (IST)

इंग्लैंड ने 38 ओवर में 3 विकेट खोकर 87 रन बना लिए हैं. फिलहाल कप्तान जो रूट 26 और जॉनी बेयरस्टो 7 रन बनाकर क्रीज पर हैं. 

18:53 (IST)

इंग्लैंड का स्कोर 34 ओवर की समाप्ति पर 3/83 रन

18:52 (IST)

इंग्लैंड को तीसरा झटका लगा, डॉम सिबली बनें शमी के शिकार

17:46 (IST)

इंग्लैंड का स्कोर 25 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 61 रन

17:46 (IST)

इंग्लैंड को दूसरा झटका, क्रॉउली को सिराज ने भेजा पवेलियन, ऋषभ पंत के हाथों करवाया कैच

16:59 (IST)

Ind vs Eng Ist Test

सिबली और क्रॉउली जमे, विराट ने नहीं बदला तेज गेंदबाजी का आक्रमण

16:21 (IST)

10 ओवर की समाप्ति पर इंग्लैंड का स्कोर 22/1 

15:58 (IST)

इंग्लैंड का पहला विकेट गिरा

भारत को सीरीज के पहले ही ओवर में सफलता मिल गई है. बुमराह ने रॉरी बर्न्स को LBW आउट कर दिया है. 

15:00 (IST)

इंग्लैंड में भारत आखिरी बार द्रविड़ की कप्तानी में सीरीज जीता था

भारत ने आखिरी बार राहुल द्रविड़ की कप्तानी में इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की थी. साल 2018 में पिछले दौरे पर भारत को 1-4 से हार का सामना करना पड़ा था.

14:58 (IST)

हार का गम भुलाने की कोशिश

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) में मिली हार के बाद भारत अपनी पहली टेस्ट सीरीज खेल रहा है.