.

IND vs WI, 1st T20: भारत ने 5 विकेट से वेस्टइंडीज को हराया

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के साथ तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में टॉस जीतकर यहां इडेन गार्डन्स स्टेडियम में पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

News Nation Bureau
| Edited By :
04 Nov 2018, 10:43:07 PM (IST)

नई दिल्ली:

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के साथ तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में टॉस जीतकर यहां इडेन गार्डन्स स्टेडियम में पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत में दोनों टीमों के बीच यह पहली टी-20 सीरीज है। मेजबान टीम के लिए क्रुणाल पांड्या और खलील अहमद अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में पर्दापण कर रहे हैं जबकि चोटिल भुवनेश्वर कुमार की जगह उमेश यादव इस मैच में टीम का हिस्सा होंगे।

मौजूदा टी-20 विश्व चैम्पियन वेस्टइंडीज की ओर से ओशाने थॉमस, खैरी पिएरे, फाबियान एलान अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में पर्दापण कर रहे हैं। 

22:17 (IST)

भारत ने 5 विकेट से जीता मैच

22:16 (IST)

क्रुणाल पांड्या ने लगाया बेहतरीन चौका

22:15 (IST)

16 बॉल में भारत को जीत के लिए बनाने हैं 8 रन

22:11 (IST)

क्रुणाल पांड्या ने 17वें ओवर में लगाया अपना दूसरा चौका

22:08 (IST)

क्रुणाल पांड्या ने अंतरराष्ट्रीय मैच में लगाया अपना पहला चौका

22:06 (IST)

जीत के लिए भारत को चाहिए 26 बॉल पर 22 रन

22:10 (IST)

मनीष पांडे की जगह क्रुणाल पांड्या ने संभाला दिनेश कार्तिक के साथ एक छोर

22:04 (IST)

15 ओवर बाद भारत का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 83 रन

22:14 (IST)

पियरे के गेंद पर मनीष तिवारी ने खेला खराब शॉट, उन्ही को कैच देकर हुए आउट, 16 रन बनाकर लौट गए पवेलियन 

22:11 (IST)

भारत का पांचवां विकेट गिरा, मनीष पांडे लौटे पवेलियन 

22:00 (IST)

भारत को मैच जीतने के लिए 29 बॉल पर 35 रन बनाने हैं.

22:00 (IST)

14 ओवर बाद भारत का स्कोर 80 पर 4 विकेट

21:52 (IST)

कार्तिक ने लेग पर एक और चौका लगाया, ओवर से 12 रन आए

21:51 (IST)

एक और खराब गेंद पोलार्ड की ओर से और नतीजा एक बार फिर वही लेग साइड पर 4 रन

21:49 (IST)

पोलार्ड ने पहली गेंद खराब फेंकी, कार्तिक ने 4 रन जड़े

21:46 (IST)

पहले ओवर में महज 3 रन आए, भारत का स्कोर 57/4

21:44 (IST)

वेस्टइंडीज ने पियरे को गेंदबाजी के लिए बुलाया

21:40 (IST)

10 ओवर समाप्त, भारत का स्कोर 54/4

21:38 (IST)

9 ओवर के बाद भारत का स्कोर 52/4

21:37 (IST)

थॉमस की गेंद पर कार्तिक ने छक्का लगाया और इसी के साथ भारत के 50 रन पूरे

21:33 (IST)

जीत के लिए भारत को 71 गेंद में 64 रन की जरूरत

21:33 (IST)

थॉमस को एक बार फिर से गेंदबाजी मे वापस ले आए हैं वेस्टइंडीज कप्तान

21:31 (IST)

ब्रैथवेट का मेडन विकेट ओवर, 8 ओवर के बाद भारत का स्कोर 45/4

21:30 (IST)

दिनेश कार्तिक क्रीज पर, भारत को एक साझेदारी की जरूरत

21:28 (IST)

भारत को लगा चौथा झटका, के एल राहुल आउट

21:27 (IST)

विकेटों का पतन जारी, के एल राहुल ने सीधा फील्डर के हाथ में थमा दी गेंद

21:26 (IST)

7 ओवर के बाद भारत का स्कोर 45/3

21:25 (IST)

मनीष पांडे ने स्ट्रेट ड्राइव लगा 4 रन बनाए

21:20 (IST)

पंत की जगह मनीष पांडे मैदान पर, 6 ओवर के बाद भारत का स्कोर 35/3

21:18 (IST)

पंत का बेहद खराब शॉट, कैच आउट, भारत को लगा तीसरा झटका

21:17 (IST)

पावरप्ले का आखिरी ओवर, पंत के सामने ब्रैथवेट

21:14 (IST)

आखिरी गेंद पर राहुल के चौके से 5 ओवर के बाद भारत का स्कोर 32/2

21:11 (IST)

थॉमस एक बार फिर से गेंदबाजी के लिए, अपने तीसरे ओवर की शुरुआत करते हुए

21:07 (IST)

धवन के आउट होने के बाद रिषभ पंत मैदान पर

21:06 (IST)

के एल राहुल के बल्ले से खूबसूरत शॉट, जड़ा चौका

21:04 (IST)

3 ओवर के बाद भारत का स्कोर 16/2

21:03 (IST)

भारत को लगा दूसरा झटका, शिखर धवन हुए बोल्ड

21:02 (IST)

शिखर धवन की खराब फॉर्म जारी, थॉमस की गेंद पर हुए बोल्ड

21:01 (IST)

पैड पर लग कर गेंद बाई के तौर पर 4 रन

20:56 (IST)

2 ओवर के बाद भारत का स्कोर 11/1

20:56 (IST)

पहले ही ओवर मे भारत को लगा बड़ा झटका, कप्तान रोहित शर्मा आउट

20:48 (IST)

रोहित ने पहले ओवर की चौथी गेंद पर ऑफ में शानदार चौका जड़ दिया

20:47 (IST)

भारतीय पारी शुरू, रोहित-धवन क्रीज पर, वेस्टइंडीज के लिए थॉमस के पास गेंदबाजी की कमान

20:38 (IST)

भारत के लिए उमेश यादव ने 4 ओवर में 36 रन देकर 1 विकेट, खलील अहमद ने 4 ओवर में 16 रन देकर 1 विकेट, क्रुणाल पांड्या ने 4 ओवर में 15 रन देकर 1 विकेट, बुमारह ने 4 ओवर में 27 रन देकर 1 विकेट और कुलदीप यादव ने सबसे बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट चटकाए

20:35 (IST)

आखिरी गेंद पर चौके की बदौलत वेस्टइंडीज की पारी 109/8 पर समाप्त

20:35 (IST)

आखिरी ओवर से महज 6 रन आए, वेस्टइंडीज की पारी समाप्त, भारत को दिया 110 रनों का लक्ष्य

20:31 (IST)

19 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 103/8

20:31 (IST)

उमेश यादव का महंगा ओवर, वेस्टइंडीज के लिए 16 रन आए

20:28 (IST)

कैरी के बल्ले में किनारा लेकर गेंद 4 रन के लिए बाउंड्री पार

20:26 (IST)

खलील का मिला पहला टी-20 अंतर्राष्ट्रीय विकेट, डेब्यूटेंट एलेन को किया आउट

20:22 (IST)

खलील अपना आखिरी ओवर करने के लिए आए हैं

20:19 (IST)

एक और खराब फील्डिंग देखने को मिली, इस बार मनीष पांडे से 3 रन मिले

20:17 (IST)

के एल राहुल की एक और लापरवाह फील्डिंग, गेंद 4 रन के लिए बाउंड्री पार

20:15 (IST)

16 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 70/7

20:13 (IST)

उमेश यादव को वापस गेंदबाजी पर लाया गया, बहुत ऊंची उठी गेंद और केएल राहुल ने कैच टपकाया

20:10 (IST)

कुलदीप ने मैच का तीसरा विकेट झटका, वेस्टइंडीज का सातवां विकेट गिरा

20:09 (IST)

कप्तान कार्लोस ब्रैथवेट भी कुलदीप की गेंद को पढ़ नहीं पाए और पगबाधा (LBW) आउट हुए

20:07 (IST)

कुलदीप की पहली गेंद पर एलेन ने लगाया चौका

20:04 (IST)

13 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 56/6

20:01 (IST)

कुलदीप की गुगली में फंसे पॉवेल, वेस्टइंडीज को लगा छठा झटका

19:59 (IST)

क्रुणाल की शानदार गेंदबाजी जारी, सिर्फ 1 रन दिया, 12 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 54/5

19:55 (IST)

खराब शॉट खेलकर ब्रॉवो ने धवन को थमाया कैच

19:54 (IST)

कुलदीप की गेंद पर वेस्टइंडीज को लगा एक और झटका, ब्रावो आउट

19:49 (IST)

क्रुणाल ने लिया पहला अंतर्राष्ट्रीय विकेट, पोलार्ड आउट, वेस्टइंडीज का चौथा विकेट गिरा

19:43 (IST)

8 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 44/3

19:42 (IST)

क्रुणाल की 2 लगातार वाइड गेंद के बाद पोलार्ड ने तीसरी गेंद पर छक्का जड़ दिया

19:41 (IST)

कप्तान रोहित शर्मा ने गेंदबाजी में बदलाव किया, क्रुणाल पांड्या को गेंदबाजी के लिए बुलाया

19:34 (IST)

खलील के ओवर से महज 2 रन आए, 6 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 31/2

19:30 (IST)

पोलार्ड का साथ देने अब डैरेन ब्रावो क्रीज पर

19:30 (IST)

5 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 29/3

19:28 (IST)

बुमराह की गेंद पर हेटमायर का लापरवाही भरा शॉट, गेंद की उछाल से धोखा खा गए और कार्तिक को कैच थमा दिया

19:26 (IST)

वेस्टइंडीज को लगा तीसरा झटका, हेटमायर आसानी से कैच आउट

19:26 (IST)

हेटमायर ने खराब टाइमिंग के बावजूद बुमराह की गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाया

19:23 (IST)

भारत के लिए बेहद शानदार ओवर, खलील ने फेंका मेडन-विकेट ओवर, 4 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 22/2

19:20 (IST)

मैच में बहुत कुछ हो रहा है, हेटमायर की खराब कॉल के चलते दोनों खिलाड़ी एक ही दिशा में भागे और नतीजा वेस्टइंडीज को लगा दूसरा झटका

19:19 (IST)

# मनीष पांडे और के एल राहुल की जुगलबंदी और खराब तालमेल के चलते होप को जाना पड़ा

19:18 (IST)

# वेस्टइंडीज को लगा दूसरा झटका, होप आउट

19:12 (IST)

तीसरे ओवर की पहली गेंद पर वेस्टइंडीज का पहला विकेट गिरा, उमेश यादव ने रामदीन को भेजा पवेलियन

19:32 (IST)

उमेश यादव का पिछला ओवर भले ही भारत के लिए महंगा रहा, लेकिन अपने दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर भारत को पहली सफलता दिला दी और बड़ा विकेट लिया.

19:33 (IST)

खलील के ओवर की पहली गेंद वाइड रही और उसके बाद खलील के बेहतरीन गेंदबाजी की थी, लेकिन आखिरी गेंद पर होप ने उनका खेल ही बिगाड दिया.  होप ने ओवर की आखिरी गेंद पर बाउंड्री लगाई, कार्तिक ने डाइव लगाकर गेंद को रोकना भी चाहा, लेकिन असफल रहे. 

19:05 (IST)

वेस्टइंडीज की तरफ से होप और रामदीन पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे, उमेश यादव ने डाला पहला ओवर

18:41 (IST)

# WestIndies Playing XI: रोवमन पॉवेल, डेरेन ब्रावो, शाई होप, हेटमायर, रामदीन,  काइरन पोलार्ड, कार्लोस ब्रेथवेट, कीमो पॉल, एलन, पियरे,  थॉमस

18:41 (IST)

# India Playing XI: रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, ऋषभ पंत, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, उमेश यादव

18:37 (IST)

# भारत के लिए क्रुणाल पांड्या और खलील अहमद टी-20 मैच में आज डेब्यू करेंगें

18:36 (IST)

# युजवेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार को आराम दिया गया है

18:38 (IST)

# रोहित शर्मा ने भारत के लिए जीता टॉस

18:31 (IST)

# भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया