.

IND vs WI, 2nd T20: विराट सेना की जबरदस्त धुनाई, वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया को 8 विकेट से हराया

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है.

08 Dec 2019, 10:15:06 PM (IST)

नई दिल्ली:

INDIA vs WEST INDIES 1st T20 LIVE From Thiruvananthapuram: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. वेस्टइंडीज के कप्तान किरॉन पोलार्ड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए हैं. वेस्टइंडीज को सीरीज में 1-1 की बराबरी करने के लिए 171 रनों की जरूरत है.

 

लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें

22:42 (IST)
22:42 (IST)
22:26 (IST)

वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज लेंडल सिमंस- 67 और निकोलस पूरन- 38 रन बनाकर नाबाद रहे.

22:26 (IST)

वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया के 171 रनों के लक्ष्य को 2 विकेट खोकर 18.3 ओवर में ही हासिल कर लिया.

22:25 (IST)

निकोलस पूरन के शानदार चौके के साथ ही वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया को 8 विकेट से रौंदा.

22:19 (IST)

वेस्टइंडीज को मैच जीतने के लिए अब 18 गेंदों में 17 रनों की जरूरत है.

22:19 (IST)

17 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर- 154/2.

लेंडल सिमंस- 64

निकोलस पूरन- 22

22:18 (IST)

लेंडल सिमंस का धांसू शॉट, दीपक चाहर की गेंद पर लगाया फ्लैट छक्का.

22:13 (IST)
22:13 (IST)

महंगा रहा भुवनेश्वर कुमार का तीसरा ओवर, 3 चौके सहित खर्च किए कुल 15 रन.

22:12 (IST)
22:12 (IST)

वेस्टइंडीज जीत के काफी करीब आ चुकी है, उन्हें जीतने के लिए अब 25 गेंदों में 33 रनों की जरूरत है.

22:11 (IST)

आक्रामक तेवर में निकोलस पूरन, भुवनेश्वर के ओवर में जड़ा दूसरा चौका.

22:10 (IST)

अपना तीसरा ओवर कराने आए भुवनेश्वर कुमार का चौके के साथ स्वागत, पूरन ने गेंद को पहुंचाया बाउंड्री लाइन के बाहर.

22:09 (IST)

15 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर- 127-2.

लेंडल सिमंस- 53

निकोलस पूरन- 07

22:09 (IST)

युजवेंद्र चहल ने अपने तीसरे ओवर में खर्च किए कुल 14 रन, जिनमें 2 छक्के शामिल हैं.

22:08 (IST)

वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज लेंडल सिमंस ने छक्के के साथ पूरा किया टी20 करियर का 6ठां अर्धशतक.

22:07 (IST)

निकोलस पूरन ने युजवेंद्र चहल की गेंद पर छक्का जड़कर खोला खाता.

22:05 (IST)

शिमरॉन हेटमायर का विकेट गिरने के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं निकोलस पूरन.

22:03 (IST)

रविंद्र जडेजा ने शिमरॉन हेटमायर को भेजा पवेलियन. विराट कोहली ने बाउंड्री पर लपका शानदार कैच.

22:03 (IST)

वेस्टइंडीज का तीसरा विकेट गिरा, लगातार तीसरा छक्का लगाने के चक्कर में आउट हुए शिमरॉन हेटमायर.

22:02 (IST)

शिमरॉन हेटमायर की धमाकेदार बल्लेबाजी, रविंद्र जडेजा की दो गेंदों पर लगाए लगातार दो छक्के.

22:00 (IST)

14वें ओवर में 100 के पार पहुंचा वेस्टइंडीज का स्कोर. लेंडल सिमंस और शिमरॉन हेटमायर क्रीज पर मौजूद.

21:45 (IST)

10 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर- 73/1.

लेंडल सिमंस- 30

शिमरॉन हेटमायर- 00

21:44 (IST)

इविन लुइस का विकेट गिरने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं शिमरॉन हेटमायर.

21:43 (IST)

वेस्टइंडीज का पहला विकेट गिरा, 40 रन बनाकर आउट हुए इविन लुइस. वॉशिंगटन सुंदर ने टीम इंडिया को दिलाई पहली सफलता.

21:32 (IST)
21:30 (IST)

वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज इविन लुइस- 30 और लेंडल सिमंस- 09 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

21:29 (IST)

7वें ओवर में 50 के पार पहुंचा वेस्टइंडीज का स्कोर. टीम इंडिया अभी तक एक भी विकेट नहीं ले पाई है.

20:55 (IST)

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने दीपक चाहर को दी पहले ओवर की जिम्मेदारी.

20:55 (IST)

वेस्टइंडीज के लिए इविन लुइस और लेंडल सिमंस करेंगे पारी की शुरुआत.

20:54 (IST)

171 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए मैदान में उतरी वेस्टइंडीज की सलामी जोड़ी.

20:48 (IST)

टीम इंडिया की पारी खत्म, भारतीय टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 170 पर बनाए हैं. वेस्टइंडीज को मैच जीतने के लिए 171 रनों की जरूरत है.

20:47 (IST)
20:47 (IST)

वॉशिंगटन सुंदर का विकेट गिरने के बाद 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं दीपक चाहर.

20:42 (IST)

टीम इंडिया का 7वां विकेट गिरा, वॉशिंगटन सुंदर बिना खाता खोले आउट. शेल्डन कॉटरेल को मिला पहला विकेट.

20:40 (IST)

रविंद्र जडेजा का विकेट गिरने के बाद 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं वॉशिंगटन सुंदर.

20:40 (IST)

टीम इंडिया का 6ठां विकेट गिरा, रविंद्र जडेजा 9 रन बनाकर आउट. केसरिक विलियम्स को मिला दूसरा विकेट.

20:25 (IST)

श्रेयस अय्यर का विकेट गिरने के बाद 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं रविंद्र जडेजा.

20:24 (IST)

टीम इंडिया का 5वां विकेट गिरा, श्रेयस अय्यर 10 रन बनाकर आउट. हेडन वॉल्श को मिला दूसरा विकेट.

20:23 (IST)
20:17 (IST)

15 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर- 132/4.

ऋषभ पंत- 16

श्रेयस अय्यर- 04

20:12 (IST)

विराट कोहली का विकेट गिरने के बाद 6ठे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं श्रेयस अय्यर.

20:11 (IST)

टीम इंडिया का चौथा विकेट गिरा, विराट कोहली 19 रन बनाकर आउट. केसरिक विलियम्स को मिला पहला विकेट.

19:58 (IST)

ऋषभ पंत ने अपनी दूसरी गेंद पर ही छक्के के साथ खोला खाता. टीम इंडिया का स्कोर पहुंचा 100 के पार.

19:56 (IST)
19:56 (IST)
19:55 (IST)

शिवम दुबे का विकेट गिरने के बाद 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं ऋषभ पंत.

19:54 (IST)

टीम इंडिया का तीसरा विकेट गिरा, 54 रन बनाकर हेडन वॉल्श जूनियर का शिकार बने शिवम दुबे.

19:54 (IST)

शिवम दुबे को मिला जीवनदान, हेडन वॉल्श जूनियर की गेंद पर छूटा कैच.

19:53 (IST)

शिवम दुबे ने अपने करियर के 5वें टी20 मैच में लगाया अर्धशतक. दुबे की पारी में 4 छक्के और 2 चौके शामिल.

19:52 (IST)

10 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर- 93/2.

शिवम दुबे- 50

विराट कोहली- 05

19:51 (IST)

शिवम दुबे ने जड़ा अपने टी20 करियर का पहला अर्धशतक. 27 गेंदों में पूरे किए 50 रन.

19:50 (IST)

फ्री हिट का फायदा नहीं उठा सके शिवम दुबे, सिर्फ एक रन मिला.

19:49 (IST)

केसरिक विलियम्स की नो बॉल, शिवम दुबे को मिलेगा फ्री हिट खेलने का मौका.

19:46 (IST)

24 गेंदों में 47 रन बनाकर खेल रहे हैं शिवम दुबे. अपनी पारी में अभी तक जड़ चुके हैं 4 छक्के और 2 चौके.

19:45 (IST)

शिवम दुबे ने पोलार्ड के ओवर में जड़ा तीसरा छक्का, ओवर में आए कुल 26 रन.

19:44 (IST)

शिवम दुबे की धमाकेदार बल्लेबाजी, पोलार्ड के ओवर में ही जड़ा दूसरा छक्का. अभी तक 3 छक्के लगा चुके हैं दुबे.

19:43 (IST)

दबाव में पोलार्ड, शिवम दुबे से छक्का खाने के बाद एक के बाद एक डाल दी दो वाइड बॉल.

19:42 (IST)

शिवम दुबे ने अब किरॉन पोलार्ड की गेंद पर जड़ा अपनी पारी का दूसरा छक्का.

19:39 (IST)

रोहित शर्मा का विकेट गिरने के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं कप्तान विराट कोहली.

19:37 (IST)

टीम इंडिया का दूसरा विकेट गिरा, 15 रन बनाकर जेसन होल्डर की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए रोहित शर्मा.

19:36 (IST)

8वें ओवर में शिवम दुबे के छक्के के साथ ही 50 के पार पहुंचा टीम इंडिया का स्कोर.

19:36 (IST)

होल्डर के दूसरे ओवर की पहली गेंद पर छक्का जड़ने के बाद शिवम ने दूसरी गेंद पर लगाया चौका.

19:35 (IST)

शिवम दुबे के बल्ले से निकला भारतीय पारी का पहला छक्का. दुबे ने जेसन होल्डर की गेंद पर ऑन साइड में जड़ा धमाकेदार शॉट.

19:28 (IST)
19:28 (IST)
19:26 (IST)

वेस्टइंडीज के लिए 6ठां ओवर कराने के लिए आए हैं केसरिक विलियम्स.

19:24 (IST)

5 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर- 37/1.

रोहित शर्मा- 11

शिवम दुबे- 08

19:22 (IST)

वेस्टइंडीज के लिए 5वां ओवर कराने के लिए आए हैं जेसन होल्डर.

19:18 (IST)

केएल राहुल का विकेट गिरने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं शिवम दुबे.

19:16 (IST)

टीम इंडिया को लगा पहला झटका, केएल राहुल 11 रन बनाकर आउट. खारी पिएरे ने वेस्टइंडीज को दिलाई पहली सफलता.

19:09 (IST)

वेस्टइंडीज के लिए दूसरा ओवर कराने के लिए आए हैं स्पिन गेंदबाज खारी पिएरे.

19:08 (IST)

शेल्डन कॉटरेल ने अपने पहले ओवर में खर्च किए कुल 12 रन, जिनमें 6 रन वाइड के भी शामिल हैं.

19:02 (IST)

कॉटरेल की खराब गेंदबाजी, केएल राहुल को लेग साइड में फेकी वाइड बॉल पहुंची बाउंड्री लाइन के बाहर. टीम इंडिया को मुफ्त में मिले 5 रन.

19:01 (IST)

रोहित शर्मा ने पहली ही गेंद पर सिंगल लेकर खोला खाता, केएल राहुल को दी स्ट्राइक.

19:00 (IST)

वेस्टइंडीज के लिए शेल्डन कॉटरेल कराएंगे पहला ओवर, सामने क्रीज पर हैं रोहित शर्मा.

18:58 (IST)

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरी टीम इंडिया की सलामी जोड़ी. केएल राहुल और रोहित शर्मा करेंगे पारी की शुरुआत.

18:51 (IST)
18:50 (IST)
18:42 (IST)

टीम इंडिया के खिलाफ वेस्टइंडीज का प्लेइंग 11-

लेंडल सिमंस, इविन लुइस, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, किरॉन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, खारी पिएरे, हेडन वॉल्श, शेल्डन कॉटरेल और केसरिक विलियम्स.

18:40 (IST)

निकोलस पूरन पर 4 मैचों का प्रतिबंध लगा था, जिसके बाद आज वे टीम में वापसी कर रहे हैं.

18:40 (IST)

टीम इंडिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच के लिए वेस्टइंडीज ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है. दिनेश रामदीन की जगह निकोलस पूरन को मौका दिया गया है.

18:38 (IST)

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 मैच के लिए भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. त्रिवेंद्रम टी20 मैच के लिए टीम इंडिया का प्लेइंग 11-

रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर और युजवेंद्र चहल.

18:35 (IST)
18:35 (IST)
18:33 (IST)

हैदराबाद में खेले गए पहले मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.

18:33 (IST)

वेस्टइंडीज के कप्तान किरॉन पोलार्ड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

18:33 (IST)

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है.

18:30 (IST)

नमस्कार, न्यूज स्टेट के लाइव क्रिकेट ब्लॉग में आपका स्वागत है.