.

IND vs WI 2nd T20: 18-20 ओवर की कहानी, रोहित शर्मा की मेहनत पर मध्‍यक्रम फेर रहा था पानी पर...

सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में दूसरे टी-20 मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्‍लेबाजी चुनी है. इस मैच में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

05 Aug 2019, 06:05:15 AM (IST)

नई दिल्‍ली:

सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में दूसरे टी-20 मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत (IND vs WI 2nd T20) ने टॉस जीत कर पहले बल्‍लेबाजी चुनी है. इस मैच में कोई बदलाव नहीं किया गया है. पहले टी-20 मैच में चार विकेट से रोमांचक जीत दर्ज करने वाली टीम इंडिया की नजर इस मैच के साथ सीरीज जीतने पर होगी.  वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे चल रही है. शनिवार को दोनों टीमों के बीच यहां सीरीज का पहला टी-20 मैच हुआ था. आइए जानें हर पांच ओवर की कहानी..

21:41 (IST)

18-20 ओवर की कहानी, रोहित शर्मा की मेहनत पर मध्‍यक्रम फेर रहा था पानी पर...

IND Score:167/5 कुणाल पांड्या 20 (13), रविंद्र जडेजा 9 (4)

14वें ओवर में रोहित शर्मा के आउट होने के बाद न केवल भारत के रनों की रफ्तार रुक गई बल्‍कि मध्‍यक्रम पूरी तरह फेल हो गया. तू चल मैं आता हूं की तर्ज पर पहले पंत आउट हुए इसके बार विराट कोहली भी चलते बने. यही वजह थी कि 18वें ओवर से केल 6 रन आए. 19 वें ओवर की तीसरी गेंद पर मनीष पांडेय चलते बने. इस ओवर से भी केवल 6 रन ही आए. मनीष की जगह रविंद्र जडेजा बैटिंग के लिए आए. जडेजा ने 2 रन से खाता खोला. वो तो भला को क्रुणाल पांड्या का की आखिरी ओवर की शुरू के 2 गेंदों पर दो छक्‍के जड़े तीसरी गेंद डॉट बॉल थी. चौथी गेंद पर 1 रन आया. पांचवीं गेंद पर जडेजा ने छक्‍का जड़ा. आखिरी गेंद पर 1 के साथ इस ओवर से कुल 20 रन आए.

21:28 (IST)

16-17 ओवर की कहानी, रोहित के बाद ' तू चल मैं आता हूं'

IND Score:132/4 कुणाल पांड्या 2 (3), मनीष पांडे 3 (4)16वें ओवर की पहली ही गेंद पर सुनील नरेन ने ऋषभ पंत को चलता कर दिया. इस ओवर से केवल 4 रन आए और पंत के रूप में भारत ने तीसरा विकेट गंवाया. 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर कोहली भी बोल्‍ड हो गए. कोहली ने 28 रन बनाए. 17वें ओवर से कुल 5 रन आए.

21:17 (IST)

भारत को दूसरा झटका

IND Score:126/2 विराट कोहली 24 (19), पंत 4(4)

12वें ओवर में कोहली ने भी हाथ खोलते हुए पैरी की दूसरी गेंद पर छक्‍का जड़ा. रोहित और कोहली ने इस ओर से कुल 12 रन बटोरे. तेरहवें ओवर की पहली ही गेंद पर रोहित ने छक्‍का मारा. तीसरी गेंद को चौके के लिए भेजा. इस ओवर से कुल 13 रन आए. 14 वें ओवर की पांचवीं गेंद पर रोहित शर्मा हेटमायर को अपना कैच दे बैठे. आउट होने से पहले रोहित शर्मा ने 51 गेंद पर 67 रन बना चुके थे. अपनी इस धमाकेदार पारी ने 3 गगनचुंबी छक्‍के भी जड़े. 15 वें ओर से कुल 9 रन आए.

21:00 (IST)

9-11 ओवर की कहानी, रोहित शर्मा ने तोड़ा क्रिस गेल का रिकॉर्ड

IND Score:87/1 विराट कोहली 7 (9), रोहित शर्मा 51(41)

नौवें ओवर में सुनील नरेन ने काफी कसी हुई गेंदबाजी की और केवल 4 रन दिए. 10 वें ओवर में पैरी ने भी कोहली और रोहित को बांधे रखा और केवल 5 रन दिए. लेकिन 11वें ओवर में सुनील नरेन को रोहित शर्मा ने छह रन के लिए बाउंड्री के पार भेजकर क्रिस गेल का सबसे ज्‍यादा छक्‍के मारने का रिकॉर्ड तोड़ दिया. इसी ओवर में रोहित ने एक रन लेकर अपना 17वां अर्धशतक भी बनाया. इस ओवर से कुल 10 रन आए.

20:48 (IST)

7 से 8 ओवर के बीच की कहानी, रोहित शर्मा का धूम-धड़ाका, धवन आउट

IND Score:67/1 विराट कोहली 1 (1), रोहित शर्मा 39(31)

वेस्‍टइंडीज के लिए पारी का सातवां ओवर ब्रेथवेट लेकर आए. पहली ती गेंदों पर 3 सिंगल आए. चौथी गेंद वाइड गई और इसके बाद धवन शानदार चौका लगाया. सिंगल के बाद धवन ने स्‍ट्राइक रोहित को सौंपी. आखिरी गेंद पर कोई रन नहीं मिला. इस ओवर से कुल 9 रन आए. वेस्‍टइंडीज के लिए आठवां ओवर लेकर पॉल दोबारा धवन के सामने थे. पहली ही गेंद को धवन ने 2 रन के लिए खेला. तीसरी गेंद पर सिंगल लेकर धवन ने रोहित शर्मा को स्‍ट्राइक दिया. शर्मा ने भी एक रन लेकर पुनः स्‍ट्राइक धवन को सौंप दी. चौथी गेंद पर धवन ने 2 रन लिया लेकिन पांचवीं गेंद पर धवन क्‍लीन बोल्‍ड हो गए. शिखर धवन कुल 23(16)रन बनाए. कप्‍तान कोहली ने खाता खोला.

20:33 (IST)

5 से 6 ओवर के बीच की कहानी, रोहित शर्मा का धूम-धड़ाका

IND Score:50/0 शिखर धवन 12(9), रोहित शर्मा 36(27)पांचवें ओवर में ही वेस्‍टइंडीज के कप्‍तान ने गेंदबाजी में बदलाव करते हुए अपने स्‍टार स्‍पिनर सुनील नरेन को मोर्चे पर लगाया. नरेन की पहली 3 गेंदें डाट रही और चौथी गेंद पर रोहित ने सिंगल लिया. आखिरी गेंद पर धवन ने चौका लगाया. इस ओवर से केवल 5 रन आए. इस पारी का पहला छक्‍का 33वें गेंद पर आया. रोहित शर्मा ने के पॉल की गेंद को छक्‍के के लिए उड़ाया. पांचवीं गेंद पर चौका लगाकर रोहित शर्मा ने धवन के साथ 50 रन की साझेदारी पूरी की. इस ओवर से कुल 13 रन मिले.

20:33 (IST)

3 से 4 ओवर के बीच की कहानी, रोहित ने खोला हाथ

IND Score:34/0 शिखर धवन 8(7), रोहित शर्मा 22(17)तीसरे ओवर में रोहित शर्मा और शिखर धवन ने काफी अच्‍छी बल्‍लेबाजी की. दोनों ने थामस की गेंद पर एक-एक चौका लगाकर भारतीय पारी की रन गति को तेज किया. इस ओवर से कुल 12 रन आए. वहीं चौथा ओवर कार्टेल लेकर आए. शर्मा ने कार्टेल की जमकर खबर ली और शानदा चौके लगाए. इस ओवर से कुल 13 रन आए.

20:15 (IST)

IND Score:9/2 शिखर धवन 0(3), रोहित शर्मा 5(9)

IND Score:9/2 शिखर धवन 0(3), रोहित शर्मा 5(9)भारत की ओर से शिखर धवन और रोहित शर्मा ने पारी की शुरुआत की. पहले ओवर में थामस की पहली ही गेंद को रोहित शर्मा ने बाउंड्री के बाहर भेज दिया. इस ओवर में एक वाइड के साथ कुल 6 रन आए. दूसरे ओवर में कार्टेल ने शानदार गेंदबाजी की और केवल 3 रन दिए वह भी वाइड से.