.

Ind vs WI 1st TEST Day 2 : भारतीय बल्लेबाजों के बाद स्पिनरों ने कसा शिकंजा, दूसरे दिन का खेल खत्म, वेस्टइंडीज 94/6

गुजरात के राजकोट में चल रहे भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट मैच के दूसरे दिन आज भारत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए चाय से पहले ही 9 विकेट के नुकसान पर 649 रन बनाकर पारी घोषित कर दी

News Nation Bureau
| Edited By :
05 Oct 2018, 04:54:32 PM (IST)

राजकोट:

गुजरात के राजकोट में चल रहे भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट मैच के दूसरे दिन आज भारत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए चाय से पहले ही 9 विकेट के नुकसान पर 649 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. पृथ्वी शॉ, कप्तान विराट कोहली के बाद टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने बल्लेबाजी करते हुए 132 गेंदों पर 100 रनों की शानदार पारी खेली। अपनी पारी के दौरान जडेजा ने ताबड़तोड़ 5 छक्के और पांच चौके भी लगाए. टीम का स्कोर 649 रन होने के बाद टीम के कप्तान विराट कोहली ने पारी घोषित करने का ऐलान कर दिया। हालांकि आज दूसरे दिन के खेल की शुरुआत करने आए ऋषभ पंत शतक लगाने से चूक गए और 92 रन पर आउट हो गए.

16:42 (IST)

दूसरे दिन का खेल खत्म, स्टम्प्स तक 29 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर- 94/6 

16:24 (IST)

वेस्टइंडीज को छठा झटका, कुलदीप यादव ने शॉन डॉवरिच को किया बोल्ड, कीमो पॉल बल्लेबाजी के लिए आए, 26 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर- 77/6

16:13 (IST)

दो लगातार मेडन ओवर, 23 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर- 63/5

16:12 (IST)

20 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर- 61/5

15:55 (IST)

रविंद्र जडेजा की गेंद पर फंसे वेस्टइंडीज के खिलाड़ी, एमबरिस 12 रन पर आउट, गिरा 5वां विकेट

15:43 (IST)

14 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर- 39/4 

15:33 (IST)

12 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर- 32/4, नए बल्लेबाज रोस्ट चेज क्रीज पर आए

15:45 (IST)

फॉलोऑन की तरफ बढ़ा वेस्टइंडीज, चौथा विकेट गिरा, शिमरोन हेटमायेर रन आउट हुए

15:27 (IST)

सुनील अम्ब्रोस बल्लेबाजी के लिए आए, 10 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर- 29/3

15:24 (IST)

वेस्टइंडीज को लगा तीसरा झटका, शाई होप को अश्विन ने किया बोल्ड

15:13 (IST)

8 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर- 19/2

15:13 (IST)

शमी का मेडन ओवर, 5 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर- 7/2

14:56 (IST)

वेस्टइंडीज का दूसरा विकेट भी गिरा, मोहम्मद शमी ने पोवेल को किया आउट

14:45 (IST)

वेस्टइंडीज को लगा पहला झटका, केसी ब्रेथवेट 2 रन बनाकर आउट

14:43 (IST)

उमेश यादव दूसरे छोर से कर रहे हैं गेदबाजी

14:42 (IST)

मोहम्मद शमी ने की भारतीय गेंदबाजी की शुरुआत

14:41 (IST)

648 पर टीम इंडिया ने की पारी घोषित, वेस्टइंडीज ने बल्लेबाजी शुरू की

14:20 (IST)

गुजरात के राजकोट में चल रहे भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट मैच के दूसरे दिन आज भारत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए चाय से पहले ही 9 विकेट के नुकसान पर 649 रन बनाकर पारी घोषित कर दी

15:15 (IST)

रवींद जाडेजा ने लगाया शानदार शतक, 648 पर टीम इंडिया ने की पारी घोषित

14:02 (IST)

शतक से सिर्फ तीन रन दूर रवींद्र जाडेजा, लगाया गगनचुंबी छक्का

14:00 (IST)

90 रन बनाकर मैदान पर डटे रवींद्र जाडेजा

14:00 (IST)

शतक से महज 10 रन दूर रवींद्र जाडेजा

13:57 (IST)

145 ओवर के बाद भारत का स्कोर 645 रन 9 विकेट के नुकसान पर

13:56 (IST)

रवींद्र जाडेजा शतक से सिर्फ 15 रन दूर

13:54 (IST)

उमेश यादव के आउट होने के बाद मोहम्मद शमी बल्लेबाजी करने उतरे

13:53 (IST)

भारत का 9 वां विकेट गिरा, उमेश यादव 22 रन बनाकर आउट

13:50 (IST)

जाडेजा 78 और उमेश यादव 21 रन बनाकर मैदान में डटे

13:50 (IST)

भारत का अभी औसत रन रेट 4.36 रन प्रति ओवर है

13:50 (IST)

अंतिम 10 ओवर में भारत ने बनाए 67 रन एक विकेट के नुकसान पर

13:49 (IST)

143 ओवर के बाद भारत का स्कोर 624 रन 8 विकेट के नुकसान पर

13:48 (IST)

78 रन नाबाद है रवींद्र जाडेजा, उमेश कुमार दे रहे हैं उनका साथ

13:46 (IST)

142 ओवर के बाद भात का स्कोर 620 रन आठ विकेट के नुकसान पर

13:41 (IST)

600 के पार पहुंचा भारत का स्कोर, जाडेजा 69 रन बनाकर नाबाद

13:38 (IST)

138 ओवर के बाद भारत का स्कोर 592 रन 8 विकेट के नुकसान पर

13:35 (IST)

उमेश यादव 1 रन बनाकर खेल रहे हैं

13:35 (IST)

रवींद्र जाडेजा 58 रन बनाकर नाबाद

13:30 (IST)

भारत का आठवां विकेट गिरा, कुलदीप यादव 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे

13:27 (IST)

7 विकेट के नुकसान पर भारत का स्कोर 570 के पार 

13:21 (IST)

134 ओवर के बाद भारत का स्कोर 566 रन

13:19 (IST)

रवींद्र जाडेजा 42 और कुलदीप यादव 3 रन बनाकर पिच पर डटे

13:17 (IST)

अंतिम 10 ओवर में भारत ने खोए 2 विकेट

13:17 (IST)

133 ओवर के बाद भारत का स्कोर 557 रन

13:12 (IST)

132 ओवर के बाद भारत का स्कोर 556 रन 7 विकेट के नुकसान पर

13:05 (IST)

130 ओवर के बाद भारत का स्कोर 555 रन 7 विकेट के नुकसान पर

12:57 (IST)

128 ओवर के बाद भारत का स्कोर 545 रन 7 विकेट के नुकसान पर

12:54 (IST)

भारत का सातवां विकेट गिरा, अशिवन आउट

12:54 (IST)

अश्विन 7 रन बनाकर आउट

12:37 (IST)

विराट कोहली को वेस्टइंडीज के गेंदबाज लेविस ने किया आउट

12:37 (IST)

कोहली के आउट होने के बाद अश्विन मैदान पर उतरे, भारत का स्कोर 534 रन 6 विकेट के नुकसान पर

12:34 (IST)

विराट कोहली 139 रन बनाकर आउट, भारत का छठा विकेट गिरा

12:27 (IST)

122 ओवर के बाद भारत का स्कोर 519 रन पांच विकेट के नुकसान पर 

12:23 (IST)

विराट कोहली 129 और जाडेजा 22 रन पर नाबाद

12:22 (IST)

भारत का रन रेट 4.28 रन प्रति ओवर

12:21 (IST)

अंतिम 10 ओवर में भारत ने बनाए 36 रन बिना किसी नुकसान के

12:19 (IST)

120 ओवर के बाद भारत का स्कोर 512 रन पांच विकेट के नुकसान पर

12:15 (IST)

119 ओवर के बाद भारत का स्कोर 506 रन पांच विकेट के नुकसान पर

 

12:12 (IST)

लंच के बाद मैच शुरू, कोहली 120 रन और जाडेजा 19 रन बनाकर नाबाद

11:32 (IST)

लंच ब्रेक तक भारत ने 118 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 506 रन बनाए

11:26 (IST)

भारत के 500 रन पूरे, कोहली 119 रन बनाकर नाबाद

11:24 (IST)

116 ओवर के बाद भारत का स्कोर 496 रन एक विकेट के नुकसान पर

11:19 (IST)

भारत का मौजूदा रन रेट 4.3 रन प्रति ओवर

11:18 (IST)

पिछले 10 ओवर में भारत ने एक विकेट खोकर 47 रन बनाए हैं

11:17 (IST)

113 ओवर के बाद भारत का स्कोर 488 रन पांच विकेट के नुकसान पर

11:16 (IST)

500 के करीब पहुंचा भारत का स्कोर

11:15 (IST)

112 ओवर के बाद भारत का स्कोर 486 रन पांच विकेट के नुकसान पर

11:08 (IST)

विराट कोहली 107 और रवींद्र जाडेजा पांच रन बनाकर पिच पर नाबाद

11:02 (IST)

ऋषभ पंत 92 रन बनाकर आउट, भारत का पांचवां विकेट गिरा

11:01 (IST)

भारत का स्कोर 108 ओवर के बाद 469 रन

11:01 (IST)

विराट कोहली ने अपने करियर का लगाया 24 वां टेस्ट शतक

10:27 (IST)

100 ओवर के बाद भारत का स्कोर 410 रन 4 विकेट के नुकसान पर

10:20 (IST)

98 ओवर के बाद भारत का स्कोर 402 रन

10:10 (IST)

भारत के 400 रन पूरे, कोहली 88 रन पर नाबाद

10:06 (IST)

शतक से सिर्फ 12 रन दूर हैं विराट कोहली

10:04 (IST)

95 ओवर के बाद भारत का स्कोर 399 रन चार विकेट के नुकसान पर

10:02 (IST)

विराट कोहली 88 और ऋषभ पंत 35 रन बनाकर पिच पर डटे