.

IND vs WI, 1st T20: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया, भारत को मिली ऐतिहासिक जीत

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला जा रहा पहला टी20 मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जा रहा है.

06 Dec 2019, 10:37:13 PM (IST)

नई दिल्ली:

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला गया, जहां टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हरा दिया. टी20 में टीम इंडिया के लिए रन चेज के लिहाज से ये सबसे बड़ी जीत है. इससे पहले टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ 207 रनों का लक्ष्य हासिल किया था और यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम ने 208 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया. 

इससे पहले कप्तान विराट कोहली ने यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए थे. भारतीय टीम ने 8 गेंदें शेष रहते ही वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हरा दिया.

लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें-

22:52 (IST)
22:52 (IST)
22:40 (IST)
22:39 (IST)
22:39 (IST)
22:39 (IST)

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने यहां हैदराबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने टी20 करियर का सर्वाधिक स्कोर भी बनाया.

22:29 (IST)
22:29 (IST)

टीम इंडिया ने टी20 में चेज करते हुए हासिल किया सबसे बड़ा लक्ष्य.

22:28 (IST)

टीम इंडिया ने पहले टी20 में वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया. कप्तान विराट कोहली ने खेली 94 रनों की नाबाद पारी.

22:28 (IST)

कप्तान विराट कोहली ने छक्के के साथ टीम इंडिया को दिलाई ऐतिहासिक जीत.

22:24 (IST)

श्रेयस अय्यर का विकेट गिरने के बाद 6ठे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं शिवम दुबे.

22:23 (IST)

टीम इंडिया का चौथा विकेट गिरा, महज 4 रन बनाकर आउट हुए श्रेयस अय्यर. किरॉन पोलार्ड ने अपनी ही गेंद पर पकड़ा शानदार कैच.

22:21 (IST)

ऋषभ पंत का विकेट गिरने के बाद 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं श्रेयस अय्यर.

22:21 (IST)

टीम इंडिया का तीसरा विकेट गिरा, ऋषभ पंत 18 रन बनाकर आउट. शेल्डन कॉटरेल को मिला पहला विकेट.

22:07 (IST)

ऋषभ पंत के बल्ले से निकला उनकी पारी का दूसरा छक्का. केसरिक विलियम्स की गेंद पर जड़ा फ्लैट छक्का.

21:58 (IST)

150 के पार पहुंचा टीम इंडिया का स्कोर. विराट कोहली और ऋषभ पंत क्रीज पर मौजूद.

21:57 (IST)
21:54 (IST)

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने छक्के के साथ जड़ा अपने टी20 करियर का 23वां अर्धशतक.

21:54 (IST)
21:53 (IST)

ऋषभ पंत ने पहली ही गेंद पर छक्के के साथ खोला खाता, खारी पिएरे की गेंद को पहुंचाया बाउंड्री के बाहर.

21:52 (IST)
21:51 (IST)

केएल राहुल का विकेट गिरने के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं ऋषभ पंत.

21:51 (IST)

टीम इंडिया का दूसरा विकेट गिरा, केएल राहुल 62 रन बनाकर आउट. खारी पिएरे को मिली दूसरी सफलता.

21:51 (IST)

केएल राहुल और विराट कोहली के बीच दूसरे विकेट के लिए पूरी हुई 100 रनों की साझेदारी.

21:45 (IST)

केएल राहुल ने जड़ा टी20 करियर का 7वां अर्धशतक. राहुल ने 37 गेंदों में पूरे किए 50 रन.

21:39 (IST)

विराट कोहली के छक्के के साथ ही 100 के पार पहुंचा टीम इंडिया का स्कोर.

21:39 (IST)

जेसन होल्डर की गेंद पर विराट कोहली के बल्ले से निकला पहला छक्का. 32 के निजी स्कोर पर पहुंचे कप्तान विराट.

21:35 (IST)
21:33 (IST)

10 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर- 89-1. केएल राहुल- 46 और विराट कोहली- 20 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

21:21 (IST)
21:16 (IST)

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने अपने टी20 करियर में पूरे किए 1000 रन. राहुल ने अपनी 29वीं पारी में ये मुकाम हासिल किया.

21:10 (IST)

केएल राहुल- 24 और विराट कोहली- 01 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

21:10 (IST)

केएल राहुल के बल्ले से निकला भारतीय पारी का पहला छक्का. 5 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर- 41/1.

21:03 (IST)

रोहित शर्मा का विकेट गिरने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं कप्तान विराट कोहली.

21:02 (IST)

टीम इंडिया का पहला विकेट गिरा, खारी पिएरे ने अपने पहले ही ओवर में चटकाया रोहित शर्मा का विकेट. रोहित ने सिर्फ 8 रन बनाए.

21:01 (IST)

दूसरा ओवर कराने के लिए आए शिमरॉन हेटमायर के ओवर में रोहित शर्मा ने जड़े दो चौके. सलामी जोड़ी ने पारी के तीसरे ओवर में बटोरे कुल 11 रन.

20:55 (IST)

दूसरा ओवर कराने आए जेसन होल्डर के ओवर में केएल राहुल ने जड़े 3 चौके, ओवर में आए कुल 13 रन.

20:51 (IST)

वेस्टइंडीज के लिए दूसरा ओवर कराने के लिए आए हैं जेसन होल्डर.

20:51 (IST)

शेल्डन कॉटरेल की घातक गेंदबाजी, टीम इंडिया ने पहले ओवर में बटोरे केवल 4 रन.

20:50 (IST)

वेस्टइंडीज के लिए शेल्डन कॉटरेल कराएंगे पहला ओवर, सामने क्रीज पर हैं रोहित शर्मा.

20:50 (IST)

वेस्टइंडीज द्वारा दिए गए 208 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया. रोहित शर्मा और केएल राहुल करेंगे पारी की शुरुआत.

20:34 (IST)
20:34 (IST)

वेस्टइंडीज ने भारत को 208 रनों का लक्ष्य दिया है.

20:30 (IST)

जेसन होल्डर के शानदार छक्के के साथ ही 200 के पार पहुंचा वेस्टइंडीज का स्कोर.

20:30 (IST)

190 के पार पहुंच चुका है वेस्टइंडीज का स्कोर.

20:29 (IST)

11 रन के स्कोर पर जेसन होल्डर को मिला जीवनदान, विराट कोहली ने छोड़ा कैच.

20:29 (IST)
20:23 (IST)

बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे दीपक चाहर से हुई मिस-फील्ड, रामदीन और वेस्टइंडीज को मिले 4 रन.

20:22 (IST)

किरॉन पोलार्ड का विकेट गिरने के बाद 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं दिनेश रामदीन.

20:22 (IST)

वेस्टइंडीज का 5वां विकेट गिरा, किरॉन पोलार्ड 37 रन बनाकर युजवेंद्र चहल का दूसरा शिकार बने.

20:20 (IST)

शिमरॉन हेटमायर का विकेट गिरने के बाद 6ठें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं जेसन होल्डर.

20:19 (IST)

वेस्टइंडीज का चौथा विकेट गिरा, शिमरॉन हेटमायर 56 रन बनाकर युजवेंद्र चहल का शिकार बने.

20:18 (IST)

दीपक चाहर के साथ-साथ टीम इंडिया के लिए काफी खराब रहा 17वां ओवर. कुल 17 रन खर्च हुए और 2 कैच भी छूटे.

20:16 (IST)

जीवनदान मिलने के बाद अगली ही गेंद पर पोलार्ड ने जड़ा एक और छक्का.

20:16 (IST)

अब 24 के स्कोर पर किरॉन पोलार्ड को मिला जीवनदान, अब रोहित शर्मा ने छोड़ी कैच और छक्का भी मिला.

20:15 (IST)

54 के स्कोर पर हेटमायर को मिला जीवनदान. दीपक चाहर की गेंद पर वॉशिंगटन सुंदर ने छोड़ा कैच.

20:10 (IST)

वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शिमरॉन हेटमायर ने छक्के के साथ पूरा किया अपने टी20 करियर का पहला अर्धशतक.

20:09 (IST)

44 के स्कोर पर बाल-बाल बचे शिमरॉन हेटमायर, युजवेंद्र चहल की गेंद पर खेले गए शॉट को जज नहीं कर पाए वॉशिंगटन सुंदर.

20:07 (IST)

15 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर- 144/3. शिमरॉन हेटमायर- 44 और किरॉन पोलार्ड- 21 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

19:58 (IST)

विराट कोहली ने मैदान में की मिसफील्ड, शिमरॉन हेटमायर और वेस्टइंडीज को तोहफे में मिले 4 रन.

19:52 (IST)

अपना पहला ओवर कराने के लिए आए शिवम दुबे के ओवर में किरॉन पोलार्ड ने चौके के बाद जड़ा छक्का.

19:51 (IST)
19:50 (IST)

11 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर- 107-3. शिमरॉन हेटमायर- 27 और किरॉन पोलार्ड- 01 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

19:47 (IST)

ब्रैंडन किंग का विकेट गिरने के बाद 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं कप्तान किरॉन पोलार्ड.

19:46 (IST)

वेस्टइंडीज का तीसरा विकेट गिरा, 31 रन बनाकर रविंद्र जडेजा की गेंद पर ऋषभ पंत के हाथों स्टंप आउट हुए ब्रैंडन किंग.

19:44 (IST)

अपना पहला ओवर कराने के लिए आए युजवेंद्र चहल की दूसरी गेंद पर हेटमायर ने लगाया खूबसूरत छक्का. इस छक्के के साथ ही 20 रन के निजी स्कोर पर आ गए हैं हेटमायर.

19:41 (IST)

रविंद्र जडेजा के दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर शिमरॉन हेटमायर ने जड़ा शानदार छक्का.

19:38 (IST)

वॉशिंगटन सुंदर के तीसरे ओवर में बाल-बाल बचे ब्रैंडन किंग. केएल राहुल के हाथों से कुछ ही दूरी पर गिरी कैच, मिला चौका.

19:36 (IST)
19:35 (IST)
19:31 (IST)

इविन लुइस का विकेट गिरने के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं शिमरॉन हेटमायर.

19:30 (IST)

वेस्टइंडीज का दूसरा विकेट गिरा, 17 गेंदों में 40 रनों की तूफानी पारी खेलकर आउट हुए इविन लुइस. वॉशिंगटन सुंदर ने टीम इंडिया को दिलाई बड़ी सफलता.

19:28 (IST)

अपना दूसरा ओवर कराने आए वॉशिंगटन सुंदर की गेंद पर लुइस ने जड़ा अपनी पारी का चौथा छक्का.

19:26 (IST)

5 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर- 57/1. इविन लुइस- 34 और ब्रैंडन किंग- 18 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

19:25 (IST)

इविन लुइस ने अब भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर जड़ा छक्का, इसी के साथ 50 के पार पहुंचा वेस्टइंडीज का स्कोर.

19:21 (IST)

इविन लुइस के बाद अब ब्रैंडन किंग ने भी जड़ा छक्का. चाहर ने अपने दूसरे ओवर में खर्च कर दिए 19 रन.

19:20 (IST)

10 गेंदों में 24 रन बनाकर क्रीज पर हैं इविन लुइस. जड़ चुके हैं 2 छक्के और 2 चौके.

19:17 (IST)

तूफानी अंदाज में इविन लुइस, चाहर की पहली गेंद पर छक्का लगाने के बाद दूसरी गेंद पर लगाया खूबसूरत चौका.

19:16 (IST)

इविन लुइस ने दीपक चाहर के दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर जड़ा 83 मीटर लंबा तूफानी छक्का.

19:11 (IST)

गेंदबाजी में बदलाव, तीसरा ओवर कराने के लिए आए हैं भुवनेश्वर कुमार.

19:10 (IST)

ब्रैंडन किंग ने अपनी दूसरी गेंद पर ही जड़ा चौका, दीपक चाहर की गेंद को पहुंचाया बाउंड्री लाइन के बाहर.

19:08 (IST)
19:08 (IST)
19:07 (IST)

लिंडल सिमंस का विकेट गिरने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं ब्रैंडन किंग.

19:06 (IST)

दीपक चाहर ने अपने पहले ही ओवर में टीम इंडिया को दिलाई बड़ी सफलता, महज दो रन बनाकर आउट हुए लेंडल सिमंस.

19:05 (IST)

टीम इंडिया के लिए दूसरा ओवर कराने के लिए आए हैं तेज गेंदबाज दीपक चाहर.

19:04 (IST)

महंगा रहा वॉशिंगटन सुंदर का पहला ओवर, खर्च कर दिए 13 रन.

19:02 (IST)

इविन लुइस ने क्रीज पर आते ही दिखाए तेवर, पहली गेंद पर चौका जड़ने के बाद दूसरी गेंद पर उड़ाया छक्का.

19:01 (IST)

इविन लुइस ने वेस्टइंडीज के लिए की शानदार शुरुआत, मैच की पहली ही गेंद पर जड़ा चौका.

19:01 (IST)

टीम इंडिया के लिए वॉशिंगटन सुंदर कराएंगे पहला ओवर, सामने क्रीज पर हैं इविन लुइस.

19:09 (IST)

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में आई वेस्टइंडीज की सलामी जोड़ी. लेंडल सिमंस और इविन लुइस करेंगे पारी की शुरुआत.

19:09 (IST)

भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज का प्लेइंग 11-

लेंडल सिमंस, इविन लुइस, ब्रैंडन किंग, शिमरॉन हेटमायर, किरॉन पोलार्ड (कप्तान), दिनेश रामदीन, जेसन होल्डर, हेडन वॉल्श, शेल्डन कॉटरेल, केसरिक विलियम्स और खारी पीएरे.

18:39 (IST)

वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया का प्लेइंग 11-

रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर और युजवेंद्र चहल.

18:37 (IST)

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

18:27 (IST)
18:24 (IST)

केएल राहुल अपने टी20 करियर में 1000 रन पूरे करने से महज 26 रन पीछे हैं.

18:24 (IST)

चोटिल शिखर धवन की गैर-मौजूदगी में केएल राहुल और रोहित शर्मा भारतीय पारी की शुरुआत कर सकते हैं.

18:23 (IST)

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी करीब 2 साल बाद टी20 टीम में वापसी कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने साल 2017 में टीम इंडिया के लिए आखिरी टी20 मैच खेला था.

18:19 (IST)
18:18 (IST)
18:18 (IST)

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जा रहा है.

18:18 (IST)

नमस्कार, न्यूज स्टेट के लाइव क्रिकेट ब्लॉग में आपका स्वागत है.