.

Ind Vs Eng: इंग्लैंड दौरे से पहले बोले विराट- वापसी के लिए हूं उत्साहित

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि वह अब पूरी तरह फिट हैं और आने वाले इंग्लैंड दौरे के लिए तैयार हैं।

News Nation Bureau
| Edited By :
22 Jun 2018, 05:12:00 PM (IST)

नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि वह अब पूरी तरह फिट हैं और आने वाले इंग्लैंड दौरे के लिए तैयार हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया एकजुट होकर प्रदर्शन करेगी।

अपनी फिटनेस के बारे में उन्होंने कहा, 'मैं अब शत प्रतिशत फिट हूं और दौरे पर जाने के लिए बिल्कुल तैयार हूं। मेरी गर्दन अब ठीक है। मैंने अच्छा अभ्यास किया है और मुंबई में 6-7 सेशन खेले हैं। इस तरह के ब्रेक आपको मानसिक रूप से ताजा बनाते हैं। इसने मुझे पिच पर वापस जाने के लिए उत्साहित कर दिया है।'

इंग्लैंड की पिच तेज होगी और वहां खिलाड़ियों को स्विंग मिलेगी ऐसे में क्या भारतीय खिलाड़ियों को परेशानी होगी इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'इंग्लैंड के मैदान पर स्विंग खेलने में समस्या हर टीम को होती है। यह समस्या हर टीम को होती है। अगर टीम लय में रही तो कुछ भी कर सकती है।'

यो यो टेस्ट को लेकर मुख्य कोच शास्त्री ने कहा,' अगर आप यो-यो टेस्ट पास नहीं करते तो टीम से बाहर हो सकते हैं। अब गलती के लिए कोई जगह नहीं है।'

Every game is a home game for us and our job is to conquer the pitch wherever we go - #TeamIndia Head Coach @RaviShastriOfc. pic.twitter.com/LzTC0cecjn

— BCCI (@BCCI) June 22, 2018

भारतीय टीम 23 जून को इंग्लैंड दौरे पर जा रही है जहां उसे आयरलैंड के खिलाफ 27 और 29 जून को 2 टी20 मैच और 3 जूलाई से इंग्लैंड के खिलाफ 3 टी20, तीन वनडे और 5 टेस्ट मैच खेलने हैं।

और पढ़ें- 'मोदी विरोध में कांग्रेस नेता सेना का मनोबल गिराने वाला दे रहे बयान'