.

सीरीज हार के बाद बोले रवि शास्त्री-पिछले कई दशकों में विदेशी धरती पर सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाली टीम है

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवा चुकी टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री का मानना है कि यह पिछले 15-20 वर्षों में विदेशी धरती पर सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम है।

News Nation Bureau
| Edited By :
06 Sep 2018, 09:49:53 AM (IST)

नई दिल्ली:

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवा चुकी टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री का मानना है कि यह पिछले 15-20 वर्षों में विदेशी धरती पर सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम है। सीरीज हार के बाद मीडिया से मुखातिब हुए टीम इंडिया के हेड कोच ने कहा- 'हमने जितनी मेहनत की, इंग्लैंड हमसे एक कदम आगे रहा। उन्होंने कहा-अगर आप पिछले तीन साल के प्रदर्शन को देखें तो हमने विदेशी धरती पर नौ मैच और तीन सीरीज (एक वेस्ट इंडीज और दो श्री लंका के खिलाफ) जीती हैं।'

भारतीय कोच ने कहा, 'मुझे नहीं याद आता कि पिछले 15-20 वर्षों में किसी और भारतीय टीम ने इतने कम वक्त में इस तरह का प्रदर्शन किया हो। और उस दौरान कई महान खिलाड़ी खेला करते थे। हमारे पास प्रतिभा है लेकिन हमें मानसिक रूप से दृढ़ होने की आवश्यकता है।'

उन्होंने कहा, 'मैच हारने के बाद दुख जरूर होता है। लेकिन उसी समय आप आत्मविश्लेषण करते हैं। इसके बाद ही आपको उन परिस्थितियों से पार निकलने का रास्ता मिलता है। अगर आप खुद पर यकीन रखें तो सफलता आपको जरूर मिलती है।'

बता दें कि टीम इंडिया 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 3-1 से हार चुका है।