.

Ind Vs Eng: भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज का यह रहा पूरा शेड्यूल

भारत और इंग्लैंड के बीच 3 जून से सीरीज शुरू हो रही है। इंग्लैंड दौरे पर भारत को 3 टी 20, 3 वनडे और 5 टेस्ट मैच खेलने हैं।

News Nation Bureau
| Edited By :
01 Jul 2018, 10:35:56 AM (IST)

नई दिल्ली:

भारत और इंग्लैंड के बीच 3 जून से सीरीज शुरू हो रही है। इंग्लैंड दौरे पर भारत को 3 टी 20, 3 वनडे और 5 टेस्ट मैच खेलने हैं। इंग्लैंड की टीम ने हाल में ही ऑस्ट्रेलिया को वनडे में 5-0 से हराया और एक मात्र टी20 मैच भी जीता। मेजबान टीम के फॉर्म और होम सपोर्ट देखते हुए भारत के लिए यह सीरीज आसान नहीं हिथ रही है।

आईए जानते हैं इस पूरे सीरीज का शेड्यूल

पहला टी20-3 जूलाई को खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार 10 बजे रात में शुरू होगा। दूसरा टी20 6 जुलाई को खेला जाएगा। यह मैच भी रात 10 बजे शुरू होगा। तीसरा टी20 मैच 8 जुलाई को होगा। यह मैच शाम 6:30 बजे शुरू होगा।

3 टी20 मैच के बाद 5 वनडे मैच खेला जाएगा। पहला वनडे 12 जुलाई को शाम 5 बजे शुरू होगा। इसके बाद 14 और 17 जुलाई को दूसरा और तीसरा वनडे खेला जाएगा। दूसरा वनडे 3:30 और तीसरा शाम 5 बजे से खेला जाएगा।

इसके बाद 5 टेस्ट मैच की खेला जाएगा तो 1 अगस्त 11 सितंबर तक चलेगा।

और पढ़ें: FIFA World Cup 2018: क्या फीफा का रोमांच पड़ेगा फीका, रोनाल्डो-मेसी की टीम हुई बाहर

और पढ़ें: Ind Vs Eng: इंग्लैंड सीरीज से पहले भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका